how-to-remover-oil-from-your-skin-by-home-remedies

Effective-Home-Remedies-to-Get-Rid-of-Oily-Skin-on-Face-696x451

पोर्शिया | सुन्दर चेहरा सभी को अच्छा लगता है पर पिम्पल्स और झाइयाँ चेहरे की सुन्दरता ख़राब कर देता है. ऑयली त्वचा की वजह से भी फेस पर दाग धब्बे और कील मुंहासे निकलते रहते है. इन समस्याओ से छूटकारा पाने के लिए बहुत से लोग मार्केट में मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते है जो महंगे होने के बावजूद भी ज्यादा असरदार नही होते और इनके साइड इफेक्ट्स भी हो सकते है.

त्वचा में तेल होने से ब्लैक हेड्स , पिम्पल्स, वाइट हेड्स और स्किन में जलन जैसी समस्या हो जाती है. कुछ लोगो में यह समस्या अनुवांशिक होती है जबकि कुछ लोगो में ब्यूटी प्रोडक्ट्स के साइड इफ़ेक्ट की वजह से हो जाती है.

बाजार के महंगे प्रोडक्ट्स से अच्छा है की आप घर में बने होम प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करे. आइये हम आपको बताते है कुछ होम मेड नेचुरल फेस पैक घर पर कैसे बना सकते है.

  • त्वचा में बढे हुए ओईल को रोकने में दही बहुत उपयोगी होती है. दही को चेहरे पर लगाकर छोड़ दे और 15 मिनट बाद चेहरा धो ले. आपको चेहरा धोने के बाद ही फर्क नजर आने लगेगा.
  • दही, बेशन, हल्दी और चावल का आटा मिक्स करके पेस्ट बना ले. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से चेहरे में जमा आयल ख़त्म हो जाता है और फेस ग्लो करने लगता है. इस उपाय से चेहरे के पिम्पल्स और काले दाग धब्बे भी साफ़ हो जाते है.
  • ऑयली स्किन का उपाय करने के लिए खीरा, ककड़ी और कच्चे आलू को चेहरे पर रगड़े.
  • पुदीने के रस में निम्बू का रस और शहद मिलाकर लगाने से भी चेहरे का आयल ख़त्म होता है.
  • मुल्तानी मिटटी , हल्दी और चन्दन का लेप, चेहरे की नमी सोख लेते है और त्वचा भी आयल फ्री हो जाती है. इस देशी नुस्खे को करने से चेहरे की त्वचा टाइट होती है और फेस फ्रेश लगता है.
  • अंडे की सफेदी आयल फेस को टोन करने और त्वचा को टाइट करने में कारगर मानी जाती है. एक अंडे को तोड़कर इसके सफ़ेद हिस्से को चेहरे पर 15 मिनट तक लगाकर छोड़ दे. फिर चेहरा धो ले. अंडे के सफ़ेद भाग में आप थोडा निम्बू का रस भी मिला सकते है.

इन बातो का रखे ख्याल

  • ऑयली स्किन को फेस वाश से ही धोये.
  • धुप में बाहर जाए तो सनस्क्रीन लोशन लगाकर जाए.
  • तला हुआ खाना, चीनी और फैटी खाना खाने से परहेज करे.
  • मेकअप का प्रयोग भी कम करे.
Advertisement
Loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here