Loading...
Loading...
X
    Categories: Beauty

इन घरेलू नुस्खों से बढ़ाएं नाखूनों की सुंदरता

Handsome man having stone massage in spa salon. Healthy lifestyle.

नारियल और अरंडी का तेल

नाखूनों के सुन्दर बनाए रखने के लिए नाखूनो में नारियल और अरंडी के तेल से मसाज करें। ऐसा करने से आपके नाखून खूबसूरत दिखाई देंगे जिसे आप को पार्टी में जाने को लेकर नाखूनों पर कुछ लगाने की ज़रुरत नही पड़ेगी

समुंद्री नमक

कमज़ोर नाखूनों के लिए सबसे अच्छा उपाय है समुंद्री नमक दो चम्मच समुंद्री नमक में 2 बूंदे निम्बू का रास या गेहू के बीज के तेल को मिला लीजिये इस मिश्रण में १० से १५ मिनट के लिए हाथो को भिगोकर रखें ऐसा करने से नाखून सुन्दर होने के साथ साथ मज़बूत भी बनते है

लहसुन का इस्तेमाल

लहसुन नाखूनों को मज़बूत बनाने का काम करता है नाखूनो के टूटने की सबसे बड़ी वजह होती है इन्फेक्शन इसके लिए आप लहसुन को छीलकर उसकी काली निकाले और उसके दो टुकड़े कर ले इसके बाद इन लहसुन के टुकड़ो को नाखूनों के ऊपर काम से काम १० मिनट तक रगड़ते रहे इस उपाय को सुबह शाम करें एक सप्ताह में आपके नाखून मज़बूत होने लगेंगे

Related Post

केल्शियम

अपने आहार में केल्शियम की मात्रा अधिक ले केल्शियम में अनेक पोषक तत्व पाए जाते है जो नाखूनों को कमज़ोर व टूटने से बचते हैं

समय समय पर काटे नाखून

नाखून जितने बढ़ते है वो उतने ही कमज़ोर होते जाते है क्योकि बहार के वातावरण का सबसे पहला असर हमारे हाथो पर ही पड़ता है इसीलिए नाखूनों की सफाई का ध्यान रखें ध्यान रहे की नाखूनों की लंबाई उपयुक्त ही होनी चाहिए ज़्यादा लंबे नाखून कमज़ोर हो जाते है और टूटने लगते है

तो आज ही इन टिप्स को अपनाकर अपने नाखूनों को बनाए मज़बूत और सुन्दर

Related Post
Leave a Comment
Loading...