प्रदुषण के कारण और बढ़ती हुई उम्र में आये हुए हार्मोनल चेंजेस और आयल फेस के पोर्स पर ज़्यादा इक्कट्ठा होने लगता हैं तो ब्लैकहेड्स की प्रॉब्लम हो जाती हैं, जिसके कारण त्वचा में काले- काले छोटे से दाने नज़र आने लगते हैं जो देखने में बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता हैं और आपकी सुंदरता में ग्रहण लग जाता हैं अगर यह प्रॉब्लम ज़्यादा हैं तो डॉक्टर से कंसल्ट करे लेकिन अगर यह प्रॉब्लम छोटी है तो घर पर ही इसका ट्रीटमेंट किया जा सकता है.

ब्लैकहेड्स का घर बैठे ट्रीटमेंट इन उपायो से किया जा सकता हैं, जिसके ना कोई साइड इफेक्ट्स होंगे और जो लोंग लास्ट फायदेमंद होंगे.

इन उपयो से दूर करे ब्लैकहैड्स को:

करे टूथपेस्ट का इस्तेमाल:
अगर आपकी नाक पर ब्लैकहैड्स की भरमार हैं तो जो भीं सबसे सस्ता टूथपेस्ट आपके घर में हो उसको अपनी नाक पर लगा लें सूखने पानी से धो लें आपको पहले ही दिन महसूस होगा एक दस मिनट में आपकी नाक के सारे ब्लैकहैड्स साफ़ हो गए हैं,
उसको इस्तेमाल करते वक़्त धयान रखे की आपको ज़ुकाम ना हो क्योंकि इसको नाक पर लगाने पर आपको काफी ठंडा महसूस होगा जो की ज़ुकाम होने पर आपको नुक्सान करेगा. अगर बहुत ही ज़्यादा जलन महसूस हो तो तुरंत छोड़ा दें.
यह ससे सस्ता और अच्छा तरीका हैं ब्लैकहेड्स को दूर करने का इससे आपके देखएंगे की आपकी नाक पर ब्लैकहेड्स गायब हो गए हैं और आपकी नाक चमकाने लगी हैं.

करे शक्कर और नमक का इस्तेमाल:
शक्कर प्राकृतिक स्क्रब के तौर पर भी उपयोग किया जाता हैं, इसी प्रकार ब्लैकहेड्स को दूर करने के लिए भी आप शक्कर का उपयोग कर सकती हैं. एक चम्मच शक्कर में चुटकी भर नमक मिलाये और जहा पर ब्लैकहैड्स हो वह इससे 5 मिनट तक मसाज करे. और फिर मुह धो लें, आप देखेंगी की आपके ब्लैकहेड्स कम हो गए हैं.

screenshot_3

करे नीबू का प्रयोग:
नीबू का रास निकाल कर ब्लैकहैड्स पर लगाए फिर दो मिनट बाद नमक ले कर हलके हाथो से मसाज करे ऐसा करने पर आपके ब्लैकहेड्स गायब हो जाएंगे.

Advertisement
Loading...

करे गुलाब जल का इस्तेमाल:
एक चम्मच गुलाब जल में नमक मिलाकर दस मिनट तक मसाज करे और फिर उसे धो लें ऐसा करने पर ब्लैकहैड्स में कमी आएगी,

दिखाए हल्दी का कमाल:
2 चम्मच हल्दी में दो चम्मच पुदीने का रस मिलाकर अपने पूरे फेस पर 15 मिनट तक मसाज करे ऐसा करने पर ब्लैकहैड्स कम होने ही साथ-साथ आपका फेस के और दाग धब्बे भी कम होंगे. लेकिन धयान रखे की हल्दी हर किसई को सूट नहीं करती हैं. इसलये अपना स्किन टाइप देख कर ही इस्तेमाल करे.

बेकिंग सोडा का उपयोग:
आधा कप पानी में दो चम्मच बेकिंग सोडा मिलकर पेस्ट बना लें और उसे जहा कही भी ब्लैकहैड्स हो उसपर 5 से 8 मिनट तक मसाज करे फिर गुनगुने पानी से मुह धो लें इस करने पर ब्लैकहेड्स रिमूव हो जायेंगे.

सूजी का इस्तेमाल:
एक चम्मच सूजी में दूध मिलाकर कर उसका पेस्ट बना लें फिर उससे अपने चहरे पर मसाज करे ऐसा करने पर ब्लैकहैड्स दूर हो जाएंगे:

पपीते दूर करे ब्लैकहैड्स:
पपीते के एक चम्मच गूदे में सूजी मिलाकर पेस्ट बना लें फिर उसे 5 मिनट तक जहा ब्लैकहैड्स हो वह मसाज करने पर ब्लैकहैड्स दूर हो जाएंगे.

आलू हैं असरदार ब्लैकहैड्स के लिए :
आलू का टुकड़े ले कर उसमे कई सारे छेड़ कर लें फिर उससे 10 मिनट तक फेस पर मसाज करे ऐसा करने पर ब्लैकहैड्स कम होने के साथ-साथ आपका फेस भी क्लीन हो जायेगा:

गेहू के आटे का प्रयोग:
आटे को अच्छी तरह से छान लें फिर उसमे छाछ या दूध मिलाकर उसको दस मिनट तक मसाज करने पर ब्लैकहेड्स को दूर करे.

You would not believe that the cheapest toothpaste can remove your nose blackheads, its really easy if you will apply all these home remedies.

Web-Title: It is possible to remove blackheads by applying cheapest  toothpaste.

keywords: blackheads, toothpaste, home, remedy

Advertisement
Loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here