know about the sexual disease sexomenia

अभी तक आपने यह सुना होगा की लोग नींद में चलते हैं या बात करते हैं इस परेशानी का कारण वा हल भी आपमें से बहुत से लोग जानते होंगे लेकिन क्‍या आपने सुना है नींद में लोग अपने पार्टनर के साथ संबंध बना लेते हैं जी हां यह सच हैं यह एक प्रकार सेक्सुअल बिमारी हैं जिसमे लोग सोते में सेक्‍स करते हैं.

यह एक प्रकार हैं डिसऑर्डर है जिसे सेक्सोम्निया कहते है इसे  सेक्सोम्निया या स्लीप सेक्स भी एक ऐसी बीमारी है, जिसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं और शायद आप भी इस बिमारी के बारे में नहीं जानते होंगे जिसके बारे में आज हम आपको बतायेंगे की क्या हैं इसके होने के कारण और क्या हैं यह अजीब बिमारी.

क्या हैं सेक्सोमेनिया:

यह वो अवस्था है जब नींद में ही इंसान अपने पार्टनर के साथ संबंध स्थापित कर लेता है. वैसे तो स्वप्न दोष का स्वरूप भी कुछ इसी तरह का है लेकिन एक बड़ा फर्क यह है कि सेक्सोम्निया का शिकार व्यक्ति वास्तविक तौर पर अपने साथी के या तो संबध बनाता है या फिर वो हस्तमैथुन का सहारा लेता है यह सारे काम व्यक्ति नींद में करता है.

हैरानी की बात तो यह है कि यह बिना नशा किए भी संभव है अगर आप अल्कोहल नही लिए हो तो भी आप इस बिमारी  के चलते यह काम करोगे.

आप यह नहीं बहाना बना सकते या ऐसा नहीं सोच सकते कि नशे की हालत में उनसे ऐसा हो गया है जब वह नींद से जागते हैं तो उन्हें यह अंदाजा भी नहीं होता है कि नींद के दौरान उसने क्या किया था, और वो सब अनजाने में करता है इस बिमारी के कारण.

Advertisement
Loading...

क्या कारण हैं इस बिमारी के:

नशे की वजह से:

हालांकि ज्यादा शराब पीना या फिर ड्रग्स का ओवरडोज भी इसका एक कारण है लेकिन सिर्फ यही कारण नहीं है लेकिन यह इसका के बड़ा कारण हैं जिसके कारण यह समस्या हो सकती हैं.

तनाव :

तनाव हज़ार बीमारियों का घर है यह तो आप जानते ही हैं लेकिन इस बिमारी का कारण भी तनाव हो सकता है तनाव की वजह से भी यह हो कस्ती हैं, ये एक बहुत ही अजीब तरह की समस्या है और बहुत से लोग जो इससे जूझ रहे हैं.

वे शायद अब तक इस बात से अपरिचित हैं कि तनाव की वजह से वो एक बड़ी मानसिक समस्या की गिरफ्त में जाते जा रहे हैं जिसका उन्हें यह अंदाज़ा नहीं है की यह खतरनाक हो सकता हैं.

नींद में बनाते हैं सम्बन्ध:

ऐसे लोग नींद में बनाते है जिसके बारे में उन्हें पता भी नहीं चलता है की उन्होंने नींद में संबंध बनाया है जब तक उनका पार्टनर उन्हें ये नहीं बताता कि रात को उन दोनों के बीच क्या हुआ था तब तक वे कभी नहीं जान पाएंगे कि नींद की अवस्था में उन्होंने संभोग किया था.

एक डिसऑर्डर:

यह उन लोगों में ज्यादा पाया जाता है जो पहले से ही किसी अन्य मानसिक बीमारी या स्लीप डिसऑर्डर से जूझ रहे हैं  जैसे नींद में चलना, नींद में डरना, बुरे सपने आना आदि. इसके कारण भी यह समस्या हो जाती हैं.

क्या करे:

ऐसे में आपको या आप या आपके आसपास कोई भी व्यक्ति इस तरह के हालातों का सामना कर रहा है तो सबसे पहले तो उसे समझना चाहिए कि वे एक बड़ी समस्या का शिकार है और कभी भी किसी अन्य परेशानी को निमंत्रित कर सकता है इसके लिए आपको एक अच्छे डॉक्टर से मिलकर इसका समाधान जल्द से जल्द करवाएं नहीं तो भविष्य में आपको बड़ा खामियाजा भुगतना पड़  सकता है.

Sexomenia, is a kind of disorder and it is really can not be ignore because it can cause you mentally and physically harm and make you unhealthy

web-title: know about the sexual disease sexomenia

keywords: sexomenia, disorder, symptoms, causes, tips

Advertisement
Loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here