Know the weird diseases of mouth

मुंह हमारे शरीर का महत्वपूर्ण भाग है हालाँकि शरीर के अन्य भागों की तरह हम इस पर अधिक ध्यान नहीं देते है और ना ही इसकी ज्यादा केयर वा चिंता करते हैं जिसके कारण कई बार अप मुह के कई प्रकार के रोगों से घिर जाते हैं आज यहा हम आपको बतायेंगे की इन अजीब गरीब मुह की बीमारियों के बारे में.

अब वह समय आ गया है कि हमें अपने मुंह की देखभाल शुरू कर देनी चाहिए क्योंकि शोध से पता चला है कि मुंह में भी कई गंभीर चौंका देने वाली बीमारियाँ हो सकती हैं जिसके बारे में आपको पता भी नहीं होगा.

आईये यहा हम आपको बताते है की मुह की यह अजीब बीमारिया जो आपको चूका देंगी इसी प्रकार जीभ अगर सफेद हो गई तो आजमाएं ये घरेलू नुस्‍खे सबसे पहली बीमारी एंगुलर चेईलिटिस है जिसमें होंठों के किनारे फट जाते हैं यह एंगुलर चेईलिटिस मुंह के किनारों के फटने का कारण नहीं है बल्कि यह उसका एक परिणाम है.

ऐसा तब होता है जब होंठों की नमी मुंह के किनारों पर जमा होने लगती है जिसके कारण माइक्रोऑर्गेनिज्म और यीस्ट विकसित होने लगते हैं जो इस भयानक बिमारी का कारण बन जाते है

एंगुलर चेईलिटिस:

बहुत गंभीर समस्या हो सकती है जिसके कारण अन्य कई गंभीर समस्याएं हो सकती हैं, मुंह में उपस्थित बैक्टीरिया नुकसान पहुंचाने वाले पदार्थों का निर्माण करते हैं जो बाद में पेट के अंदर चले जाते हैं और इसके कारण हार्ट की बीमारी, लीवर की बीमारी हो सकती है और दांत गिर सकते हैं

Advertisement
Loading...

संक्रामक बिमारी:

यही कारण है कि यदि आप मुंह के किनारे फटे हुए देखें तो इसका तुरंत उपचार करवाएं. मुंह के छाले भी मुंह की एक बीमारी है, यह संक्रामक है तथा दवाईयों से इसका इलाज किया जा सकता है, और कई बार घरेलू नुस्खे भी इस बिमारी में काम आजाते हैं हालाँकि बार बार आने वाले छाले चिंता का कारण हो सकते हैं तथा इसका इलाज एक कुशल प्रशिक्षित डॉक्टर से करवाना चाहिए.

Know the weird diseases of mouth

थ्रश (मुखव्रण):

यह भी मुंह की एक बीमारी है जो कैंडिडा यीस्ट के कारण होती है तथा यदि आप डाइबिटीज़ से ग्रस्त हैं तथा कुछ एंटीबायोटिक्स या विशेष दवाईयां ले रहे हैं और आपका प्रतिरक्षा तंत्र कमज़ोर है तो यह समस्या और अधिक बढ़ सकती है.

ब्लैक टंग :

मुंह की एक बहुत गंदी बीमारी है जिसमें जीभ काली दिखाई देती है, ऐसा धूम्रपान करने, एंटीबायोटिक्स का सेवन करने, बहुत अधिक चाय या कॉफ़ी पीने से हो सकता है. इसके अलावा यदि मुंह में पर्याप्त मात्रा में लार का उत्पादन नहीं हो रहा हो तो भी यह समस्या हो सकती है.

फोड़े होना:

कभी कभी मुंह में छोटे छोटे फोड़े हो जाते हैं जिनमें बहुत दर्द होता है. यह तनाव, हार्मोंस, आपके आहार में विटामिन्स की कमी, संक्रमण या अतिसंवेदनशीलता के कारण हो सकता है.

ये आपकी जीभ, मसूड़ों और गालों पर आ सकते हैं तथा इनके कारण बहुत अधिक दर्द होता है. लयूकोप्लाकिया में मुंह में प्लाक या सफ़ेद धब्बे दिखने लगते हैं. ऐसा धूम्रपान, ठीक तरह से दांत नहीं लगाने और कठोर दांतों के कारण होता है.

सफ़ेद जीभ:

अगर जीभ पर वाइट कोटिंग हो गई है तो इसका मतलब है कि आप या तो बहुत ज्‍यादा स्‍मोकिंग या शराब का सेवन करते हैं या फिर आपको डीहाइड्रेंशन हो गया है, जिसके चलते मुंह सूखने की वजह से जीभ सफेद हो गई है.

Do you know about these weird diseases of mouth which will cause you severe problems and  make you unhealthy

web-title: Know the weird diseases of mouth

keywords: weird, diseases, mouth, tips

Advertisement
Loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here