Loading...
Loading...
X
    Categories: Face

जानिए किस तरह लगाए लिपस्टिक

लिपस्टिक महिलाओ की मेकअप किट का एक बेहद अहम् हिस्सा है इससे चेहरे पर एक अलग ही निखार आ जाता है लेडीज़ को आदत है कि बहार जाते वक़्त लिपस्टिक उठा के जैसे तैसे लिप्स पर लगा देती है मगर ये अच्छा इफ़ेक्ट नही देता इस वजह से लिपस्टिक ज़्यादा देर तक टिकी नही रह पति अगर लिपस्टिक लगते समय कुछ बातो का ध्यान रखें तो यह देर तक टिकी रह पाती है

होठों को कैसे करें प्रिपेयर

लिपस्टिक लगाने के लिए सबसे ज़रूरी है कि आपके होठ स्वस्थ हो वरना लिपस्टिक भी फटी फटी नज़र आएगी होठो को समय समय पर स्क्रब की मदद से साफ करती रहे ताकि ये स्मूथ से स्मूथ रहे खासकर सर्दियों में चमड़ी सूख जाती है तो पहले ये सुखी चमड़ी को टूथब्रश से या भीगे तोलिये से घिसकर निकल दे और बाद में लिपस्टिक लगाने की विधि शुरू करें

लिपस्टिक लगाने के सिम्पल स्टेप्स

1. वेक्स बेस्ट लिप बाम लगाए होठों को एक दूसरे से घिसकर टिशू से एक्ससेस अमाउंट निकल दे

2. इसके बाद लिप पेन्सिल ले और होठो पर लगाए जिससे डार्क झुर्रिया ढक जाए आप चाहे तो फाउंडेशन भी लगा सकती है.

Related Post

3. अब लिप लाइनर ले ऐसे कलर के लिए लाइनर का चुनाव करे जो आपके होठों के रंग से मिलता झूलता हो पहले होठों पर लाइनर की मदद से आउट लाइन बना ले इसके बाद लिपस्टिक लगाना आसान भी हो जाएगा और लिपस्टिक लंबे समय तक तिकी भी रहेगी

4. अब लिपस्टिक लेकर लगे होठों के ऊपरी हिस्से से मध्य भाग से शुख करके कोने तक लगे ऐसे ही निचले होठ पर लगे थोड़ा सा पाउडर हल्का सा होठों पर छिड़क दें. अब एक टिशू लेकर हल्के से होठो पर दबाए जिससे अगर ज़्यादा लग गया हो तो निकल जाएगा

5. लिपस्टिक का पहले कोट लगाने के बाद उसे हल्का करना भी ज़रूरी है उससे लिपस्टिक जम जाती है और इसके फैलने का डर भी नही रह जाता है अब आप चाहे तो अपनी इच्छानुसार हल्का या गाढ़ा दूसरा कोट लगा सकती है

6. अगर और उठाव और भी बढ़ाना हो तो लिप ग्लोस लगाए, लाइट और डार्क कलर को समझदारी से उपयोग करने से तो और भी स्ट्रेट प्रभाव में ला सकते है

थोड़ा डिटेल में देखें तो हर एक स्टेप पर कई बाटे ध्यान में रखने जैसी है लिप लाइनर लगते वक़्त अगर होठों को छोटे दिखाना हो तो लिप के अंदर के साइट पर ही लाइनर लगे अगर छोटे होठों को बड़ा दिखाना हो तो लिप लाइनर लिप के लिमिट के बाहर तक लगाए, लिपस्टिक लगाने के बाद ऊँगली या खोई की किनारियों को थोड़ा बोल्ड कर लें

Related Post
Leave a Comment
Loading...