Laser Hair Removal Best Therapy for Unwanted Hair

बॉडी में और फेस में अनचाहे बाल किसी को पसंद नहीं होते है इन अनचाहे बालो को हटाने के लिए आप क्‍या नहीं करतीं है शेविंग, ट्विजिंग अथवा वैक्सिंग, लेकिन अब अगर आप इन उपायों से उकता गयी हैं और एक परमानेंट ट्रीटमेंट चाहती हैं, तो लेजर हेयर रिमूवल आपके लिए बेहतरीन उपाय हो सकता है.

अनचाहे बाल आपकी खूबसूरती पर दाग लगा सकते हैं. ऐसे में इन बालों को हटाने के लिए आप तमाम तरह के उपाय आजमाती हैं जो की काफी समय लेते है और जो परमानेंट नहीं होते है.

लेजर हेयर रिमूवल ना केवल अनचाहे बालों से आपको मुक्ति दिलाता है, बल्कि आपकी खूबसूरती को भी कायम रखता है और उसमे चार चाँद लगाता है लेकिन, इसे आजमाने से पहले आपको पूरी जानकारी का होना आवश्यक है.

लेज़र हेयर रिमूवल इन दिल्ली:

अनचाहे बालों से छुटकारा हासिल करने के लिए लेजर का इस्‍तेमाल तेजी से प्रचलित हो रहा है. आजकल काफी सरे लोग इस तकनीक का आनंद उठा रहे है.

कॉस्‍मेटिक बाजार में लेजर की अपनी जगह पहले से है और अब महिलायें अनचाहे बालों से निजात पाने के लिए भी इसका इस्‍तेमाल ख्होब कर रही हैं.

इसमें लेज़र के द्वारा बालों के रोमछिद्रों अत्‍यधिक केंद्रित रोशनी प्रवाहित की जाती है जिससे रोमछिद्र में मौजूद पिग्‍मेंट रोशनी अवशोषित कर लेते हैं और इससे बाल समाप्‍त हो जाते हैं.जिसके बाद आपको एक स्मूथ और हेयर फ्री त्वचा मिलती है.

Advertisement
Loading...

लेजर हेयर रिमूवल के फायदे:

लेजर के जरिये चेहरे, टांगों, बाजुओं, अंडरऑर्म्‍स, अपर लिप्स, बिकनी लाइन और अन्‍य क्षेत्रों से आसानी से अनचाहे बाल हटाये जा सकते हैं.

आसपास की त्‍वचा सुरक्षित:

रेजर, वैक्सिंग अथवा प्‍लकर के जरिये बाल निकालने पर त्‍वचा को भी काफी नुकसान होता है और कई लोगो को दाने आजाते है लेकिन लेजर के जरिये अनचाहे बाल हटाना अपेक्षाकृ‍त अधिक सुरक्षित माना जाता है. इसमें केवल बालों पर टारगेट किया जाता है और आसपास की त्‍वचा को कोई नुकसान नहीं पहुंचता.

Laser Hair Removal Best Therapy for Unwanted Hair

क्विक प्रोसेस:

लेजर की महज एक किरण कई बालों पर एक साथ असर डालती है यानी सेकेण्‍ड भर में ही आपको कई अनचाहे बालों से छुट्टी मिल जाती है अपर लिप्स के बालो से छुटकारा पाने के लिए दस मिनट ही काफी होते है.

एक छोटे से हिस्‍से से बाल हटाने में लेजर के जरिये एक सेकेण्‍ड का चौथाई समय लगता है और बड़े हिस्‍सों जैसे कमर अथवा टांगें आदि से बाल हटाने में एक घंटे तक का समय लग सकता है.

सटीकता:

लेजर के जरिये अनचाहे बालों से हमेशा के लिए निजात मिल जाती है. तीन से पांच सेशन में नब्‍बे फीसदी लोगों को बालों से स्‍थायी छुटकारा मिल जाता है.

कैसे करें तैयारी:

लेज़र के जरिये बाल हटाना केवल अनचाहे बालों को हटाना भर ही नहीं है यह एक कॉस्मेटिक सर्जरी है और जिसमें चूक होने पर आपको नुकसान होने का खतरा होता है तो बेहतर है कि आप किसी बेस्ट डर्मेटोलॉजिस्ट से ये सेवा लें.

प्‍लकिंग और वैक्‍स‍िंग करें बंद:

अगर आप लेज़र हेयर रिमूवल करवाने जा रही हैं, तो कम से कम एक महीने तक प्‍लकिंग, वैक्‍सिंग और इलेक्‍ट्रॉलिसिस से परहेज करें.

ऐसा इसलिए जरूरी होता है क्‍योंकि लेजर बालों की जड़ों को निशाना बनाता है, जो वैक्सिंग और प्‍लकिंग से नष्‍ट हो जाती हैं.

इसके साथ ही ट्रीटमेंट से कम से कम चार सप्‍ताह पहले से आपको सूरज की रोशनी के सीधे संपर्क में आने से भी बचना चाहिए.

क्युकी सूरज की रोशनी लेजर के असर को कम कर देती है और साथ ही इससे ट्रीटमेंट के बाद कई तरह की परेशानियां भी हो सकती हैं.

रिकवरी और खतरे

ट्रीटमेंट के एक दो दिन बाद तक आपकी त्‍वचा सनबर्न जैसा अहसास देगी उसे ठंडा रखना और माश्‍चराइजर लगाना आपकी मदद कर सकता है.

अगर आपने चेहरे पर ट्रीटमेंट लिया है, तो आप अगले दिन ही मेकअप लगा सकती हैं, बशर्ते आपके चेहरे पर छाले ना हो गए हों.

अगले महीने आपके इलाज किए बाल बाहर आ जाएंग. इस महीने आपको सनस्‍क्रीन लगाना चाहिए ताकि आपकी त्‍वचा की रंगत में अस्‍थायी बदलाव ना आये त्‍वचा की रंगत में बदलाव ट्रीटमेंट के असर को कमतर कर सकता है.

अगर आप भी अनचाहे बालो से परेशान है और इन्हे दूर करना चाहते है तो Adorable Clinic  सबसे बेस्ट है क्योंकी एडोरबल क्लिनिक इस क्षेत्र में 10 वर्षों से काम कर रहा है.

इस ट्रीटमेंट के द्वारा लोगो अनचाहे बाल दूर कर उन्हें पूरे भारत में सबसे बेहतरीन रिजल्ट्स दे रहे है. हमारे Skin spcialist in Delhi और हमारी टीम आपको Laser Hair Removal in Delhi सुंदर और स्मूथ, क्लियर स्किन प्रदान करेगी . कंसल्ट करने के लिए कॉल करे  097111 50928.

Web-Title: Laser Hair Removal Best Therapy for Unwanted Hair

Keywords: Laser, Hair, Removal, Delhi, Advantages

Advertisement
Loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here