Laser resurfacing best treatment for the skin disorder

लेज़र स्किन रीसर्फेसिंग से दाग, डब्बे, झुर्रियों और एक्ने स्कार का करे सफाया

लेज़र स्किन रीसर्फेसिंग से दाग, डब्बे, झुर्रियों और एक्ने स्कार का करे सफाया. बेस्ट ट्रीटमेंट हर प्रकार की स्किन डिसऑर्डर के लिए

हर किसी का सपना होता है एक खूबसूरत और दाग रहित त्वचा. हर कोई चाहता है बेहद खूबसूरत दिखाई देना लेकिन अब खूबसूरती पाने के लिए लोग प्राकृतिक उपायों की बजाय सर्जरीज़ प्रेफर कर रहे है लेजर तकनीक का भी सहारा ले रहे हैं.

उम्र बढ़ने, प्रदूषण के कारण, त्वचा रोग से ग्रसित होने और हार्मोनल बदलाव का असर सुन्‍दरता पर पड़ता है.

ऐसे में लेजर तकनीक खोई हुई सुन्‍दरता को वापस लौटा सकती है और आप पा सकती है बेदाग व खूबसूरत त्‍वचा लेजर तकनीक के जरिए चेहरे के दाग-धब्‍बों से छुटकारा पाने का चलन ना केवल उम्रदराज महिलाओं और पुरुषों में बढ़ा है, बल्कि युवा भी इसे खूब आजमा रहे हैं.

इस लेख के जरिए हम आपको लेजर तकनीक के बारे में विस्‍तार से बताते हैं, और इसके बेहतरीन फायदों के बारे में भी आपको बताएंगे.

त्वचा संबंधी समस्या के कारण:

आधुनिक जीवनशैली में बदलता खान-पान और हार्मोंस का प्रभावित होना और सूर्य की किरणों के संपर्क में ज्‍यादा देर तक रहना कई ऐसे कारण हैं.

जिनसे आपको स्किन संबंधी परेशानी हो सकती है जैस की झुर्रियों, चेहरे पर तिल, हाइपरपिगमेंटेशन और बाल उगने की भी समस्‍या देखी जा रही है.

Advertisement
Loading...

ऐसे में आप हीन भावना की शिकार हो जाते हैं और चेहरा भी देखने में भद्दा लगने लगता है. इस तरह की समस्‍याओं से छुटकारा दिलाने में लेज़र तकनीक अहम रोल अदा कर रही है.

क्‍या है लेजर तकनीक:

लेजर स्किन रीसर्फेसिंग को लेजर पील और लेजर वेपोराइजेशन भी कहते हैं. इसके जरिए चेहरे की Wrinkles, Dark spots, Skin whitening in Delhi और Acne Scar Removal In Delhi से साफ व सुंदर चेहरा पाया जा सकता है.

इसके अलावा लेज़र तकनीक से आंखों के नीचे बनने वाले काले घेरों, मुंहासों व चिकनपॉक्‍स के निशान, क्षतिग्रस्‍त त्‍वचा और मस्‍से आदि से भी छुटकारा पाया जा सकता है.

चेहरे पर उगने वाले अनचाहे बालों को कम करने के लिए भी महिलाएं लेज़र थेरेपी का सहारा ले रही हैं. इसके जरिए 80 से 90 प्रतिशत तक इलाज संभव होता है.

इसके अलावा चेहरे पर बचे पांच से दस फीसदी बालों का रंग स्किन कलर जैसे हो जाता है, जो कि आसानी से नजर नहीं आते और स्किन स्मूथ और क्लियर दिखती हैं.

 Laser resurfacing best treatment for the skin disorder

कैसे काम करती है लेजर तकनीक:

यह तकनीक पूरी तरह से किरण पुजों पर आधारित होती है. इसमें स्किन पर विशेष प्रकार की लेजर किरणों को डाला जाता है.

जिसकी गर्मी बाल उगाने वाले हेयर सेल्स को खत्म कर देती है. इस तकनीक का मकसद बालों की जड़ों में मौजूद मेल्निन को खत्‍म करना होता है और यह त्‍वचा के बालों में मौजूद मेल्निन को लेजर किरणें सोख लेती हैं.

जिससे बाल उगाने वाले हेयर सेल्स खत्म हो जाते हैं और बाल नहीं उगते हैं या कम मात्रा में उगते हैं, जिससे ईज़िली हेयर रिमूव हो जाता है.

लेजर तकनीक के जरिए चेहरे की प्रभावित त्‍वचा को भी हटा दिया जाता है. उसके जगह नयी स्किन निकल आती है.

इससे उपचार के बाद त्वचा कुछ समय तक गुलाबी रहती है. धीरे-धीरे यह सामान्‍य रंग पा लेती है. Skin spcialist in Delhi आपकी त्‍वचा की जांच करने के बाद ही यह तय करता है कि आपको लेज़र ट्रीटमेंट की कितनी सिटिंग लेनी होंगी.

लेजर तकनीक में सावधानी:

लेजर तकनीक से उपचार कराने पर आपकी त्‍वचा कमजोर हो सकती है. उपचार के बाद कुछ दिनों के लिए स्किन को बैंडेड से ढका जाता है.

लेजर ट्रीटमेंट कराने के लिए हमेशा एक्‍सपर्ट का ही चयन करना चाहिए. लेजर की एक से दूसरी सेटिंग के बीच करीब चार से छह हफ्ते का अंतराल होना चाहिए डर्मेटोलॉजिस्ट के परामर्श के मुताबिक कुछ दिनों तक आपको सूर्य की किरणों से भी त्वचा का बचाव करना चाहिए.

लेजर तकनीक का खतरा:

यदि आप अपना उपचार अनुभवी डॉक्‍टर से कराते हैं तो इससे होने वाले खतरों से बचने की संभावना ज्‍यादा रहती है और ये प्रोसेस सेफ हो जाता है गहरे रंग की त्‍वचा वाले लोगों को टैनिंग की समस्‍या हो सकती है.

साथ ही कई बार लापरवाही से जख्‍म होने, सूजन आने और स्किन के लालिमा युक्‍त होने की भी आशंका रहती है लेकिन ऐसी किसी भी परेशानी से बचने के लिए डॉक्‍टर द्वारा दी जाने वाली सलाह को मानें और अपनी त्वचा का ख़ास ख़याल रखना ना भूले.

अगर आप किसी भी प्रकार की Skin disorder से ग्रसित है जैसे की unwanted hair, dark spots, wrinkles, hyperpigmentation, acne scars, unwanted tattoo, eczema, vitiligo आदि से आप चाहे तो Adorable Clinic आपको आसानी से हमेशा के लिए इन स्किन डिसऑर्डर से छुटकारा दिला सकती है. अपना अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए इस नंबर पर अभी सम्पर्क करे 097111 50928.

Web-title: Laser resurfacing best treatment for the skin disorder

Keywords: Laser, resurfacing, process, benefits, skin, disorder, solution

Advertisement
Loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here