Loading...
Loading...
X
    Categories: Beauty

स्ट्रेच मार्क्स को अब हमेशा के लिए कहे बॉय

स्ट्रेच मार्क्स को अब हमेशा के लिए कहे बॉय

स्ट्रेच मार्क्स के कारण कोई भी महिला अपने मन पसंद कपडे नहीं पहन पाती हैं हालाँकि स्ट्रेच मार्क्स से किसी प्रकार का हेल्थ इशू नहीं होता हैं लेकिन ये आपको शर्म का शिकार ज़रूर बना देते है क्या आप गर्भवति हैं और स्ट्रेच मार्क्स के बारे में सोच-सोच कर परेशान होती रहती हैं, तो अब परेशानी को कहें बाय-बाय और अपनाइए परमानेंट सलूशन, जी है! अब लेज़र तकनीक द्वारा आप आसानी से स्ट्रेच मार्क्स से छुटकारा पा सकते है

स्ट्रेच मार्क्स क्या है:

Dermatologist in Delhi के अनुसार स्ट्रैच मार्क्स मुख्य रूप से कोलोजन प्रोटीन समूह में आई खराबी के कारण उत्पन्न होते हैं. ये प्रोटीनयुक्त पदार्थ त्वचा को लचीलापन प्रदान करते हैं और त्वचा को बांधे रखने वाले फाइबर्स को भी नुकसान पहुंचाने से बचाते हैं.

स्ट्रैच मार्क्स होते ही इन का इलाज करा लेना ज़्यादा बेहतर होता है वरना इन का कलर ग्रे या व्हाइट हो जाने पर इन से छुटकारा पाना बेहद मुश्किल हो जाता है.

स्टै्रच मार्क्स स्कार्स का ही एक प्रकार हैं, जिस में त्वचा की सतह पर पहले गुलाबी रंगत वाली पतली नसों जैसी धारियां बनती हैं उसके बाद में चमकदार सफेद रंग की हो जाती हैं.

जब लचीलेपन और खिंचाव के लिए जिम्मेदार त्वचा की मध्य परत पर लगातार खिंचाव पड़ता है, तो यह अनेक स्थानों पर फट जाती है और स्ट्रैच मार्क्स बन जाते हैं.

स्ट्रेच मार्क्स होने के कारण:

प्रैगनैंसी के अंतिम दौर में महिलाओं के पेट के आसपास अकसर स्ट्रैच मार्क्स उभरना आम बात है, जो पेट की त्वचा को भद्दा बना देते हैं. ये मार्क्स त्वचा के निरंतर खिंचाव और हारमोन के बदलाव के कारण भी होते हैं.

ऐसे टीन्स में, जिन में कम आयु में ही यौवन का विकास हुआ हो शारीरिक विकास के चलते स्ट्राइप्स हो जाते हैं. ये अचानक बनने और तेजी से बढ़ने वाले स्ट्राइप्स आगे चल कर स्ट्रैच मार्क्स बन जाते हैं.

जब भी कभी कोई अचानक से मोटा होता है, तो शरीर में अचानक आए बदलाव और त्वचा में आए खिंचाव के कारण त्वचा पर कई निशान उभर आते हैं, जिन्हें स्ट्रेच मार्क्स कहा जाता है ये सफ़ेद वा लाल, पर्पल और पिंक कलर के धारी होती हैं.

कुछ बीमारियों जैसे कुशिंग्स सिंड्रोम, मारफन सिंड्रोम या अन्य आनुवंशिक गड़बडि़यों के कारण भी ये मार्क्स हो सकते हैं.

स्ट्रेच मार्क्स के लक्षण:

त्वचा की सतह पर नसों जैसी धारियां हो जाती हैं, जिन का रंग गुलाबी, पर्पल हो सकता है. बाद में इन का रंग धूमिल हो कर चमकीला सफेद हो जाता है.

सामान्यत: स्ट्रेच मार्क बगल, पेट, स्तन, जांघों, हिप्‍स और नितंबों पर होते हैं, क्योंकि मोटापा होने पर शरीर के इसी भाग पर सबसे ज्यादा चर्बी या कहें कि वसा बढ़ने से त्वचा में खिचाव उत्पन्न होता है.

Stretch Marks Removal in Delhi:

लेज़र द्वारा स्ट्रेच मार्क्स परमानेंटली रिमूव किया जाता है यह एक लाइट बेस प्रक्रिया है. यह दागधब्बों से नजात पाने की कारगर विधि है. इस में लेजर बीम को प्रभावित त्वचा पर डाला जाता है और परत दर परत त्वचा को सुधारा जाता है. यह प्रक्रिया पूरी तरह दर्द रहित होती है और ये एक क़्विक प्रोसेस होता है.

इस के जरीए शरीर के किसी भी हिस्से पर होने वाले स्ट्रैच मार्क्स को हटाया जा सकता है. जैसे पेट, नितंबों, जांघों, ऊपरी बांहों, स्तनों आदि जहा भी स्ट्रेच मार्क्स हुए हैं.

Related Post

ट्रीटमैंट में कितना समय लगता है?

15 से 30 मिनट का समय नॉर्मली लगता है समय कितना लगेगा ये ट्रीटेड एरिया पर डिपेंड करता हैं.

स्ट्रैच मार्क्स का ट्रीटमैंट किस आधार पर किया जाता है?

स्ट्रैच मार्क्स को दूर करने का कोई भी ट्रीटमैंट इस बात पर निर्भर करता है कि स्ट्रैच मार्क्स के जो गड्ढे पड़े हुए हैं वे लूज हैं या फिर टाइट? उन का कलर क्या है? वे काफी पुराने हो चुके हैं या फिर नए हैं? इसी के अनुसार उन का ट्रीटमैंट किया जाता है और कौन सी लेज़र विधि सबसे इफेक्टिव होगी इसका फैसला हमारे स्किन स्पेशलिस्ट करते है.

इस ट्रीटमैंट में कितनी सिटिंग्स लेनी पड़ती हैं?

आमतौर पर ट्रीटमैंट में 3 से 5 सिटिंग्स तक ली जाती हैं. वैसे सिटिंग्स की संख्या स्ट्रैच मार्क्स कितने पुराने हैं, इस बात पर भी निर्भर करती है.

कितना खर्च आता है?

ट्रीटमैंट का खर्च प्रभावित एरिया पर डिपैंड करता है कि वह कितना बड़ा है और इस बात पर भी निर्भर करता हैं की आप कौन सा ट्रीटमेंट ले रहे है और किस जगह से ले रहे है और कितने सेशंस लेंगे.

क्या सावधानी बरतनी चाहिए?

इस ट्रीटमैंट के बाद 24 से 48 घंटों तक सनलाइट में जाने के लिए मना किया जाता है, क्योंकि इस से ट्रीट किए गए एरिया पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. सनलाइट में जाना बहुत ही जरूरी हो तो सनस्क्रीन लोशन लगा कर ही जाएं और कपडे फुल पहने.

अगर आप भी स्ट्रेच मार्क्स से परेशान है और इनके परमानेंटली रिमूव करना छाते है तो Adorable clinic स्ट्रेच मार्क्स को रिमूव करने का कार्य पिछले दस वर्षो से सफलतापूर्वक कर रही है, हमारे बेहतरीन डर्मेटोलॉजिस्ट आपको एक अच्छा और सेफ ट्रीटमेंट देने में माहिर है. हमारे साथ अपना अपोइंटमेंएट शेडूल कराने के लिए अभी इस नंबर पर कॉल करे 097111 50928.

Web-Title: Laser Stretch marks removal in Delhi Is best to treat the marks

Keywords: Stretch marks removal, laser stretch marks removal, stretch marks removal in Delhi, stretch marks causes, stretch marks symptoms

 

Related Post
Leave a Comment
Loading...