नारियल तेल और बेकिंग सोडा का यह प्रयोग आपको बना देगा फिर से जवान
हर महिला का सपना होता हैं की उसकी त्वचा स्वछ, सुंदर और जवान दिखे. इसी सपने को पूरा करने के लिए महिलाये कई प्रकार के ब्यूटी प्रोडक्ट्स, केमिकल युक्त क्रीम्स, क्रीम्स, कई प्रकार के स्क्रब का उपयोग करती हैं और चेहरे को रोज़ धुलना रोज़ का नियम होता हैं.
इसके लिए वो कई प्रकार के केमिकल युक्त फेस वाश उपयोग करती हैं जिससे त्वचा कुछ देर के लिए तो स्वछ और सुंदर दिखती हैं लेकिन कुछ घंटो में इसका प्रभाव खत्म हो जाता हैं.
त्वचा को हमेशा के लिए सुंदर और जवां बनाने के लिए आज हम ले के आये हैं एक फेशिअल पैक जो केमिकल रहित हैं और जिसके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं है .इसमें केवल दो सामग्रियों का उपयोग होता हैं जो की हैं बेकिंग सोडा और नारियल का तेल हैं.
सामंग्री
दो चम्मच शुद्ध नारियल तेल.
एक चम्मच बेकिंग सोडा.
उपयोग
एक छोटी कटोरी लें और उसमे यह दोनों सामग्री अच्छी तरह से मिलाये. सामग्री को अपने स्किन टाइप के हिसाब से एडजस्ट करे. जिन महिलाओ की स्किन सेंसिटिव हो वो दो भाग नारियल तेल के और एक भाग बेकिंग सोडा लें.जिन महिलाओ को अपनी डेड स्किन रिमूव करनी हो वो बराबर मात्रा में दोनों सामग्रियों का उपयोग करे. इस पेस्ट को अच्छी तरह से मिलाने के बाद फेस पे सर्कुलेशन मोशन में 4 से 5 मिनट के लिए मसाज करे और फिर गुनगुने पानी से धो ले.
इस पैक का प्रयोग नियमित रूप से कर सकते है. इसे उपयोग करने से मुहासे, दाग धब्बे, चेहरे की मृत कोशिकाएं साफ़ हो जाती हैं. जिससे त्वचा सुंदर और जवां दिखती हैं .
Every women wants to look attractive and beautiful for that she needs a beautiful and glowing skin. There are many products in the market that have chemicals in there products which harms the skin later. To remove all these problems there is a best, easy and natural way that will beautify your skin forever …You just need to follow above remedy.
Web-Title: Beautiful and glowing skin with coconut oil and baking soda.
Key-Words: coconut oil, baking soda, ingredients, glowing, beautiful, skin
Leave a Comment