ऐसे पुरुष जिनका लिंग उत्तेजित नहीं हो पाता हैं वो इम्पोटेंट कहलाते हैं , जो संभोग के समय में सही तरीके से यौन क्रियाएं नही कर पाता हैं या फिर बहुत जल्दी डिस्चार्ज हो जाता है दरअसल नपुंसकता का संबंध सीधे तौर पर ज्ञानेन्द्रियों से होता है. जिसके कारण वो नपुंसकता का शिकार हो जाते हैं.

ऐसे में पुरुष कई बार इस बारे में जागरूक नहीं हो पाते तो कई बार संकोचवश डॉक्टर से इस बारे में परामर्श नहीं ले पातें है जिससे ये रोग बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है नपुंसक व्यक्ति की महिला साथी कभी पूर्ण रूप से संतुष्ट नहीं हो पाती, जिसके कारण उसका गृहस्त जीवन तबाह हो जाता हैं जिसके कारण वो तनाव में रहने लगते हैं और चिड़चिड़ेपन का शिकार हो जाते हैं.

अगर आप इस बिमारी से बचना चाहते हैं तो ज़रूरी हैं की आप इनके कारणों अच्छे तरह से जान लें, और इन कराणों से बच कर रहे.

screenshot_7

नपुंसकता होने के कारण:

तनाव, शराब, धूम्रपान और मधुमेह का भी सेक्स लाइफ पर नेगेटिव असर होता है, अत: इनसे बचकर रहना चाहिए और नशा नहीं करना चाहिए, नशे के बारे में कहा जाता है कि शुरुआती तौर पर व्यक्ति को सेक्स में अच्छा लगता है, लेकिन धीरे धीरे स्थितियां बिलकुल उलट हो जाती हैं . इस कारण ज़्याद स्मोकिंग करने वाले पुरुषो की सेक्स लाइफ अच्छी नहीं होती हैं.

मधुमेह यानी शुगर की समस्या है तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें, क्योंकि अगर आप मधुमेह के शिकार हैं तो यह भी आपकी सेक्स लाइफ में दिक्कते कड़ी कर सकती हैं, जिसके कारण आप अपने पार्टनर के हाथो शर्मिंदा हो सकते हैं.

Advertisement
Loading...

हार्मोनल डिसऑर्डर होना, यह दिक्कत आनुवंशिक होती हैं जब पुरुषो के सेक्स हार्मोन्स डिसबैलंस हो जाते हैं तो वो नपुंसकता के शिकार हो जाते हैं.

न्यूरॉलजी समस्याओं के कारण भी नपुंसकता हो सकती हैं, नर्वस सिस्टम में आई किसी कमी या न्यूरॉलजी से जुड़ी समस्याएं भी नपुंसकता की अहम वजह हो सकती हैं. इसलिए अगर आपकोमिस तरह की प्रॉब्लम हैं तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें.

लिंग में उत्तेजना या इरेक्शन का कारण उसमें खून का प्रवाह होता है, मगर जब कभी खून का प्रवाह सही नहीं होता तो उसमें सख्ती नहीं आ पाती, कई बार स्थिति तब और खराब हो जाती है जब व्यक्ति सेक्स कर रहा होता है अचानक से उसके लिंग में खून का प्रवाह रुक जाते हैं ऐसे व्यक्ति कभी भी अपनी पार्टनर को संतुष नहीं कर पाते हैं.

हमारे मस्तिष्क में सेक्स संबंधी बातों के लिए एक खास केंद्र होता है, इसी केंद्र के चलते सेक्स संबंधी इच्छाएं नियंत्रित होती हैं और इंसान सेक्स कर पाता है, इस सेंटर में अगर किसी प्रकार का डिसऑर्डर है तो यह नापुंसकता का करण बनती हैं.

क्लिक करके जाने – शीघ्रपतन- क्यों होता है विस्तार से जाने तथा इसे दूर करने के घरेलु उपाय

सेक्स की कई समस्याएं कही ना कही हमारे दिमाग से जुडी होती हैं या हमारे वहमो के कारण उत्त्पन्न हो जाती हैं इसी प्रकार जब शक का कीड़ा जब दिमाग में कुलबुलाता है तो वह भी सेक्स में नाकामी वजह हो सकता है, कई बार लोगों को लगता है कि वे ठीक तरह से सेक्स कर भी पाएंगे या नहीं और जब यह विचार के व्यक्ति के मन में आता है तो हकीकत में ऐसा हो जाता है, मन में ऐसी शंकाएं भी इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की वजह बनती हैं.

इसी डर की वजह से लंबे समय में व्यक्ति सेक्स से मन चुराने लगता है और उसकी इच्छा में कमी आने लगती है.

डॉक्टरों का मानना है कि 80 फीसदी मामलों में इरेक्टाइल डिस्फंक्शन या नपुंसकता की वजह शारीरिक होती है, बाकी 20 फीसदी मामले ऐसे होते हैं जिनमें इसके लिए मानसिक कारण जिम्मेदार होते हैं., इस प्रकार आप इन सभी बातो का ध्यान रखे इससे जुडी जानकारी इक्कट्ठा करे. ताकि भविष्य में आप इन दिक्कतों से बच सके.

here we are discussing about main factors that causes impotency in men

web-title: main causes of impotency

keywords: impotency, symptoms, causes, tips

Advertisement
Loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here