Loading...
Loading...
X
    Categories: Health

पुरुषो को भी हो सकता हैं ब्रेस्ट कैंसर जाने इसके कारण

ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं को होता हैं अभी तक आपने यही सुना होगा लेकिन क्या आप जानते हैं यह कैंसर पुरुषो को भी हो सकता हैं अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते है तो इसका जवाब हां में हैं. ब्रेस्‍ट कैंसर सिर्फ महिलाओं को ही नहीं होता है बल्कि यह पुरुषो को भी होता हैं.

हालांकि यह सम्भावना 400 पुरुषों में से केवल एक को है लेकिन केवल वहीं मरीज़ के बचने की सम्भावना 73% ही है आज इस आर्टिकल के जरिए हम बता रहे है किन कारणों की वजह से पुरुषों में भी ब्रेस्‍ट कैंसर हो सकता है जिनसे आपको बचने की ज़रूरत हैं इन कारणों को जान आप भी समय रहते अवेयर हो सकते हैं.

पुरुषो में ब्रेस्ट कैंसर होने के कारण:

उम्र बढ़ने की वजह से:

बढ़ती उम्र ये भी ब्रेस्‍ट कैंसर की एक वजह हो सकती है जैसे जैसे पुरुषों की उम्र बढ़ती है वैसे वैसे उनमें ब्रेस्‍ट कैंसर को ले‍कर खतरा बढ़ने लगता है ऐसा ज्‍यादात्‍तर कैसेज में देखा गया है की 68 वर्ष की आयु के आसपास पुरुषों को मालूम चलता है कि उन्‍हें ब्रेस्‍ट कैंसर है

फिमेल रिलेटिव्‍स हिस्‍ट्री:

अगर आपकी किसी महिला रिश्तेदार  ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित है या रह चुकी है पर आपके लिए खतरा अधिक है. महिलाओं की ही तरह, पुरुषों को भी मां, दादी-नानी, बहन या खून के किसी रिश्ते वाली महिला के ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित होने पर इस बीमारी का ख़तरा अधिक होता है.

रेडिएशन की वजह से:

ऐसा भी देखा गया है कि छाती (लंग कैंसर या लिम्फोमा) के लगातार विकिरण के सम्पर्क की वजह से पुरुषों को ब्रेस्ट कैंसर का खतरा अधिक हो जाता है।.दरअसल रेडिएशन की वजह से सामान्य कोशिकाओं को कैंसर कोशिकाओं में तब्दील करने के लिए कारक बनती है जिससे आपको बचने की ख़ास ज़रूरत है.

एल्‍कोहल की वजह से:

ज्‍यादा मात्रा में शराब पीने से भी पुरुषों में ब्रेस्‍ट कैंसर की सम्‍भावनाएं बढ़ जाती है, यह बात एक शोध में सामने आई हैं की जो महिलाए व पुरुष अल्कोहल का अत्यधिक सेवन करते हिं उन्हें ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ता हैं ये इसलिए भी क्‍योंकि इसकी वजह से लीवर पर असर होने लगत‍ा है

Related Post

एस्‍ट्रोजन हार्मोन में वृ्द्धि :

क्या आपको पता है कि लीवर की गम्भीर बीमारियां या लीवर सिरोसिस से पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर का ख़तरा बढ़ जाता है दरअसल लीवर सिरोसिस की वजह से एस्ट्रोजन हार्मोन्स के स्तर में वृद्धि का कारण बनता है जो इसका कारण बन जाती है.

एस्ट्रोजन हार्मोन्स के स्तर में वृद्धि  के कारण ब्रेस्ट कैंसर का ख़तरा कई गुना बढ़ जाता है. यही नहीं, हार्मोन एस्ट्रोजन से भरपूर पदार्थों का अत्यधिक सेवन या ऐसी दवाइयां जिनमें एस्ट्रोजन हो, वो जीन को सक्रिय बनाकर एस्ट्रोजन बढ़ने का खतरा उत्पन्न कर सकती हैं. इसीलिए आपको इस बात से सावधान रहना चाहिए.

क्लाइनफेल्टर सिंड्रोम:

यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें पुरुष एक्स गुणसूत्र (47, XXY) की एक अतिरिक्त प्रति के साथ पैदा होता है. यदि आप क्लाइनफेल्टर सिंड्रोम नामक इस दुर्लभ आनुवंशिक गड़बड़ी से ग्रस्त हैं,तो आपको ब्रेस्ट कैंसर का ख़तरा हो सकता है जो आपमें ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को बढाता हैं.

मम्प्स ऑर्काइटिस:

मम्‍प्‍स ऑर्कइटिस जैसे अंडकोष के रोग, जिसमें पुरुष के एक या दोनों टेस्टिकल्स में मम्प्स वायरस के कारण सूजन हो जाती है, या फिर अवांछित टेस्टिकल की वजह से भी पुरुषों में स्तन कैंसर का खतरा भी बढ़ा सकते हैं.

Breast cancer is dangerous and it is not only happen with women but also in men shocking, but its true know it reasons and beware

web-title: men also have breast cancer know the reasons

keywords: breast cancer, causes, tips, men

Related Post
Leave a Comment
Loading...