क्या आप जानते है गंजेपन और हेयर फॉल के इस मैजिकल ट्रीटमेंट के बारे में
हेयर फॉल की समस्या आजकल आम हो गयी पहले जहा बाल झड़ना या कम होना बढ़ती उम्र की निहानी थी लेकिन अब ऐसा नहीं है इस समस्या से जूझते हुए आजकल युवाओ को ज़्यादा देखा जा रहा है. इसका सबसे हम कारण आजकल की स्ट्रेस्फुल लाइफ है और खराब खाना पीना.
इन सब वजाहो के अलावा अगर आपके बाल हेरीडिटी की वजह से जा रहा है तो ये समस्या और भी ज़्यादा चिंताजनक है क्योकि हेरीडिटी के कारण गए हुए बालो को वापस लाना मुश्किल होता है, तो अगर आप भी हेयर फॉल और बाल्डनेस के कारण परेशान है तो यहां हम आपको एक परमानेंट इलाज बता रहे है जिसके द्वारा आप आसानी से अपने बाल वापस पा सकते है.
आपको बस अपने बालों की जांच करनी होगी की आपको हेयर फॉल किस तरह से हो रहा है और इसके बाद आप बेस्टडर्मेटोलॉजिस्ट से सम्पर्क करे. हमारे डर्मेटोलॉजिस्ट आपको बेस्ट रिजल्ट्स के साथ सबसे अच्छा ट्रीटमेंट प्रोवाइड करेंगे.
हेयर फॉल या थिनिंग हेयर होना हममें से कई लोगों को होता है मेडिकल साइंस की उन्नति के चलते पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए अपने बाल्डनेस या थिन्निंग हेयर का इलाज करने में लोगों की मदद की जा रही हैं और हर कोई अब अपने बालों को वापस पा सकता है.
हेयर फॉल के कारण:
जेनेटिक कारण के अलावा टेंशन और स्ट्रेस से भी बाल झड़ते हैं और तेज और भाग-दौड़ भरी जिंदगी में लोग खुद पर ध्यान देने में इतना वक्त नहीं लगाते जितना वो टेंशन और स्ट्रेस में गुजारते हैं और इसका सीधा असर उनकी हेल्थ के अलावा बालों पर दिखाई देता है.
बालों की ग्रोथ और झड़ने से रोकने के लिए कुछ विटामिन्स की जरूरत होती है. ये विटामिन्स हैं ए, बी, सी, डी, ई, बी कॉम्प्लेक्स, आयोडीन, मेग्निशियम, कॉपर, आयरन, फॉसफोरस, सिलीकॉन और पोटेशियम इनकी शरीर में कमी होने से बालों को काफी नुकसान पहुंचता है.
कई लोग बालों पर कलर और हेयर स्टाइलिंग टूल का खूब इस्तेमाल करते हैं जिसके कारण बाल कमज़ोर होकर झड़ने लगते हैं.
बाल झड़ने की एक और वजह होर्मोन में बदलाव है. गर्भावस्था हो या प्रसव या फिर इन सब कारण भी बाल बहुत तेज़ी से झड़ते है.
इस तरह के लोग इस मेसोथेरपी प्लस पीआरपी ट्रीटमेंट के लिए बेहतर कैंडिडेट साबित होते है जिन्हे आइडियल कैंडिडेट कहा जा सकता है.
Hair Fall Treatment in Delhi:
मेसोथेरेपी क्या है:
मेसोथेरेपी हर किसी के लिए एक आइडियल ट्रीटमेंट है, जो लोग गंजेपन और थिनिंग हेयर से पीड़ित है वे इस उपचार के लिए उपयुक्त हैं, ये एक प्रकार के विटामिन्स है जो स्वस्थ बाल रखने में मदद करते हैं.
मेसोथेरेपी बाल्डनेस के लिए बेस्ट ट्रीटमेंट है जो बालों को फिर से उगाने या पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए पुन: प्राप्त करता है.
इस ट्रीटमेंट में छोटी सुइयों को स्कैल्प की सतह में विटामिन के कॉकटेल को इंजेक्ट किया जाता है.
आपके स्कैल्प को विटामिन बूस्ट करने से आप अपने स्कैल्प और हेयर फॉलिकल्स में बेहतर ब्लड सर्कुलेशन करते है जिसके परिणामस्वरूप बालों का बेहतर विकास होता है और इससे आपके सर पर अच्छे बाल वापस आजाते है.
इस ट्रीटमेंट के कुछ फायदे यह है कि यह कम से कम दर्दनाक है, आपको ट्रीटमेंट से उबरने के लिए ज़्यादा समय की आवश्यकता नहीं होगी, यह आपके मूड और स्वास्थ्य में सुधार करता है. यह ट्रीटमेंट लोगों को बेहतर और युवा दिखने के लिए जाना जाता है, और कोई ऐज लिमिट नहीं है.
PRP Therapy in Delhi:
इसे प्लेटलेट -रिच-प्लाज्मा तकनीक भी कहा जाता है प्लाज़्मा हमारे हमारे शरीर के विकास के लिए बहुत जरूरी होता है नई सेल्स एवं बाल तक उगने में इसका मत्वपूर्ण योगदान होता है.
इस ट्रीटमेंट में मरीज के खून से एक खास प्रोसेस दवारा इस प्लाज्मा को निकाला जाता है और बाकि का खून अपने आप कुछ समय बाद प्लाज्मा का निर्माण कर लेता है.
इसके लिए जिस व्यक्ति का इलाज किया जाता है, उसका ही ब्लड उपयोग में लाया जाता है. इसे कुछ समय के लिए रखा जाता है जिससे प्लेटलेट्स के साथ प्लाज्मा ट्यूब में इकट्ठा हो जाए इसमें ग्रोथ फैक्टर्स की मात्रा बहुत ज्यादा होती है.
जिसे टिश्यू के बनने, पुराने खराब टिश्यू को ठीक करने में उपयोग किया जाता है और पीआरपी थेरेपी में नॉर्मल ब्लड की तुलना में 5 गुना अधिक प्लाज्मा होता है.
ट्रीटमेंट को प्लेटलेट्स द्वारा घावों के भरने में किया जाता है, इसलिए इनका इस्तेमाल झड़ते बालों के लिए किया जाता है और ये सबसे अच्छा और नॉन सर्जिकल प्रोसेस है.
एक बार में 20 एमएल ब्लड लिया जाता है जिसमें से प्लेटलेट्स को अलग करने के बाद एक्टिवेटर मिलाया जाता है, जो प्लेटलेट्स को एक्टिवेट करने का काम करते हैं.
जिससे जहां हेयर लॉस हो रहा है, वहां ये बेहतर तरीके से काम कर सके. पीआरपी थेरेपी आज बहुत तेज़ी से पॉपुलर हो रही है क्योकि इसके रिजल्ट्स बहुत ही अच्छे होते है.
वैज्ञानिक अध्ययन जो वास्तव में साबित करते हैं कि बालों के झड़ने के इलाज के लिए मेसोथेरेपी और पीआरपी ट्रीटमेंट का कॉम्बिनेशन वास्तव में लंबे समय में बालों के विकास के लिए बेस्ट ट्रीटमेंट है.
अगर आप भी गंजेपन और थिन्निंग हेयर के शिकार है और कोई भी ट्रीटमेंट या क्लिनिक आपको परमानेंट ट्रीटमेंट नहीं दे पा रही है तो Adorable Clinic आपको बेस्ट Hair loss treatment in Delhi, Hair transplant in Delhi, PRP Therapy, Hair weaving.
इसी तरह के अन्य इफेक्टिव और बेस्ट परमानेंट ट्रीटमेंट द्वारा आपको गंजेपन से हमेशा के लिए निजात दिला सकते है, हमे सम्पर्क करने के लिए इस नंबर पर कॉल करे 097111 50928 और हमारी बेस्ट ट्रीटमेंट्स का लाभ उठाये.
Web-title: Mesotherapy with PRP magical treatment for Hair fall
Keywords: mesotherapy, PRP therapy, mesotherapy plus PRP therapy, hair fall treatment in Delhi