methi hair mask for hair loss

अगर आप बाल झड़ने की समस्या से परेशान हैं, बाल झाड़ना हमारी खराब जीवनशैली और गलत खान-पान के कारण होता हैं, बाल झड़ने के कारण आपका पूरा लुक खराब हो जाता हैं क्योकि आपके सर में बाल नाममात्र ही बचते है जिसके कारण आप हीनभावना के शिकार हो जाते हैं यहाँ हम आपको बतायेंगे एक नुस्खा जिसके इस्तेमाल से आपके बाल पूरी तरह से रुक जायेंगे और आपके बाल फिर से वापस आ जायेंगे जिससे आपको कॉन्फिडेंस तो मिलेगा ही साथ ही एक सुंदर लुक भी मिलेगा.

बाल रोकने के लिए अपनाए यह बेहतरीन नुस्खा:

मेथी खाने को तो स्वादिष्ट बनाती ही हैं साथ यह आपके स्वस्थ्य के लिए भी बहुत अच्छी होती हैं इसके अलावा अगर आप बाल झड़ने की समस्या से पीड़ित हैं तो यह आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती हैं.

मेथी के दाने सुन्दरता को बढ़ाने में सहायता करते हैं मेथी के दानों में बहुत अधिक मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट और पोषक तत्व पाए जाते हैं जो बालों के झड़ने की समस्या को दूर करते हैं और आपको आपके बाल वापस लाने में सहायता करते हैं.

भारतीय रसोईघरों में पाए जाने वाले मेथी के दाने गंजेपन की समस्या से लेकर बाल गिरने तक की समस्या के समाधान में सहायक होते हैं और यह आसानी से मिलने वाली सस्ती वा कारगर औषधि हैं  यदि आप बाल झड़ने की समस्या से परेशान हैं तो यहाँ इस समस्या के उपचार हेतु हम आपको घर में ही मेथी के दानों से हेयर मास्क बनाने की विधि बता रहे हैं, जो आपके बालो को रोकेगी.

आवश्यक सामग्री :

इसके लिए आपको इन सामग्री की आवश्यकता होगी.

मुट्ठी भर मेथी के दाने

Advertisement
Loading...

3 चम्मच बेसन

एक चम्मच दही.

विधि –

मेथी के कुछ दाने लें और उन्हें पानी में भिगो दें.

इसे छह घंटे तक भिगा कर रखें और उन्हें बाद में उन्हें अलग कटोरे में निकालें और पानी को फेक दें.

अब ग्राइंडर में मेथी के दाने डालें

फिर इसमें 3 चम्मच बेसन मिलाएं

और इसमें एक चम्मच दही मिलाएं

सभी सामग्री को अच्छी तरह इसमें पीसकर पेस्ट बना लें.

हेयर लॉस को रोकने के लिए इस पेस्ट को सप्ताह में तीन बार बालो पर लगायें

मेथी के दानों से बना मास्क हेयर लॉस को रोकने में सहायक है. कुछ ही दिनों में आपको अपने बाल सही होते नज़र आयेंगे.

मेथी के दानों में उपस्थित एंटीऑक्सीडेंटस ना केवल हेयर लॉस रोकते हैं बल्कि बालों की जड़ों को भी मज़बूत बनाते हैं.

हेयर लॉस की समस्या से निपटने के लिए सप्ताह में तीन बार इस मास्क का उपयोग करें, इसे बालों की जड़ों पर 10 मिनिट तक लगा रहने दें. बाद में गुनगुने पानी से धो डालें, इससे आपके बाल सुंदर मज़बूत वा घने होंगे.

Here we are bring you the methi mask for hair loss that make your hair, thick, shiny and beautiful

 

web-title: methi hair mask for hair loss

keywords: hair, loss, methi, hair mask, home, remedy

Advertisement
Loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here