Loading...
Loading...
X
    Categories: Health

किडनी की सफाई करे इन हर्ब्स के साथ और रखे इसे रोगमुक्त

किडनी शरीर का एक बेहद महत्वपूर्ण अंग होता है लेकिन बदलती जीवनशैली और घटती सक्रीयता के चलते किडनी की समस्याएं बढ़ने लगी हैं यहा तक की किडनी फेलियर की समस्या भी दिन पर दिन बढती जा रही है किडनी को विषाक्त मुक्त करने व स्वस्थ रखने के लिए कुछ हर्ब की मदद ली जा सकती है जिनसे आपको बहुत ज्यादा पहुचेगा.

इन हर्ब की मदद से किडनी स्टोन, किडनी कैंसर और किडनी से संबंधित अन्य समस्याओं से आसानी से दूर रहा जा सकता है और इसका कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होता हैं चलिये जानें आइए किडनी की सफाई के लिए कौन सी सर्वश्रेष्ठ हर्ब्स कौंन से हैं.

करौंदा

करौंदे में बहुत सारा एंटी ऑक्‍सीडेंट पाया होता है जो कि किडनी से यूरिक एसिड को बाहर निकालता है करोंदे को किडनी के लिए  के लिये सबसे बेस्‍ट हर्ब में से एक माना जाता है इसमें ऐसे गुण जो यूरिक एसिड और यूरिया को निकालने की कमाल की क्षमता होती

अजमोद :

अजमोद में लूटेओलिन नामक एंटीऑक्सीडेंट होता है, जो फ्री रेडिकल्स को शरीर से बाहर निकालने में सहायक होता है और बॉडी को डेटोक्स करने में मदद करता हैं अजमोद में विटामिन ए और सी भी काफी होते हैं.

अजमोद को किडनी की सफाई के लिए जाना जाता है. किडनी में मौजूद विषाक्त पदार्थों को बाहर निकाल कर यह उसे स्वस्थ रखता है जिससे किडनी संबंधी कोई समस्या नहीं होती हैं.

अमर बेल :

अमर बेल का पीला फूल हैं जो की एक कमाल का हर्ब माना जाता है. इस फूल का इस्‍तेमाल कर रक्त की शुद्धि की जा सकती है. इसके अलावा यह लीवर और किडनी के स्‍वास्‍थ्‍य की सफाई कर उन्हें स्वस्थ रखने में भी मदद करता है.

मंजिष्ठा :

मंजिष्‍ठा को आयुर्वेद में एक बेहद महत्वपूर्ण अच्‍छा हर्ब माना जाता है जिसके द्वारा ई सारे रोगों को दूर किया जाता हैं. यह रक्त व किडनी से विषाक्त पदार्थों से दूर कर उन्हें शुद्ध करता है. इसके अलावा इसका प्रयोग प्रतिरक्षा नियामक के रूप में भी किया जाता है.

Related Post
भुटकेसी:

यह फूल एक रक्त शुद्ध करने वाला और लीवर को मजबूत बनाने  वाला होता है। अगर आप लीवर सम्बन्धी समस्या से पीड़ित हैं तो इसका इस्तेमाल करे भुटकेसी में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्‍व की वजह से आमतौर पर इसका प्रयोग प्राकृतिक चिकित्‍सा में किया जाता है यह उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश आदि में पाया जाता है.

सिंहपर्णी:

सिंहपर्णी की जड़ लीवर और किडनी से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने वाली एक बहद असरदार हर्ब है यह ना सिर्फ किडनी से विषाक्त पदार्थों को बाहर करती है बल्कि रक्त को शुद्ध भी करती है, जिससे लीवर और किडनी की समुचित कार्यक्षमता को बढ़ावा मिलता है.

गुडूची :

शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने के लिये ये हर्ब बेहद कारगर होता है और रक्त को शुद्ध करता है गुडूची धूम्रपान और शराब पीने वाले लोगों के लिए काफी लाभदायक होता है, क्‍योंकि यह रक्त में पैदा होने वाले विषाक्त पदार्थों को दूर करने में मदद करता है और आपकी किडनी का ख्याल रखता हैं.

धतूरे की जड़:

धतूरे की जड़ शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले एसिड और विषाक्तों को बाहर कर रक्त को शुद्ध करता है. इसके अलावा ये किडनी को मजबूत बनाकार रक्त शुद्धी करने में भी सहायता करता है और पिट्यूटरी ग्रंथि से प्रोटीन को निकालकर हार्मोन संतुलन में सहायता करता है जिससे आपकी लीवर सम्बद्न्ही और किडनी सम्बन्धी समस्याए खत्म हो जाती हैं.

गोल्डनरॉड:

गोल्डनरॉड, एक प्रकार का पौधा जिसका तना छड़ी जैसा और फूल पीले रंग के होते है. गोल्डनरॉड के अलग अलग तरह से सेवन करने पर किडनी में मौजूद विषाक्त दूर होते हैं और किडनी समस्याओं से दूर रोगमुक्त रहती है.

If you want to take care of your kidney and wan tot clean it then use these natural herbs that will clean you kidney and make it healthy.

web-title: natural herbs to clean kidney

keywords; kidney, care, clean, herbs, home, remedy

Related Post
Leave a Comment
Loading...