सीधे बाल स्टाइलिश और प्यारे दिखते है देखभाल करने में आसान होते है रसायनों और ताप से बालो को सीधे करने के कई उपकरण है पर वो बाद में बालो के लिए हानिकारक होते है बालो को बेजान और सुस्त बनाते है गुन्घराले और लहरदार बालो को बिना नुकसान पहुंचाए सीधा करने के कुछ प्राकृतिक उपाए है जिससे बाल स्वस्थ और सीधे और घने दिखेंगे

नारियल का इस्तेमाल करें

फ्रेश नारियल को घिसकर उसके दूध को निकल ले उसमे नीबूं का रस मिलकर फ्रिज में एक दिन के लिए रखें इससे वे क्रीम का रूप ले लेगा इसको लेकर सर की मसाज करें फिर गर्म तोलिये को बांधकर स्टीम ले फिर एक घंटे बाद बालो को शेम्पू कर ले इसे हफ्ते में तीन बार करें बाल स्ट्रेट हो जाएंगे

अंडे से करें बालो को स्ट्रेट

दो अंडो को फेट ले उसमे दो चम्मच ऑइली आयल मिक्स करें ब्रश की मदद से इस पेस्ट को बालो में लगाए और एक घण्टे बाद सर को धो ले इससे बाल सीधे होंगे और मज़बूती आएगी

केले और दही का उपयोग

Advertisement
Loading...

केले और दही व जैतून का तेल बालो को सीधा करने के लिए एक मास्क बनाता हु मसले हुए केलो को दही और जैतून के तेल में एक साथ मिलाए और एक पेस्ट तैयार कीजिये बालो पर लगाने से पहले इस मिश्रण को 30 मिनट तक फ्रिज में रखिये शावर कैप से सर को ढक लीजिये और फिर ठन्डे पानी से सर को धो लीजिये

एलोवेरा से बालो करे स्ट्रेट

एलोवेरा हमारे बालो के लिए बहुत ही फायदेमंद है आधा कप गर्म तेल में एलोवेरा जेल को मिलकर मिश्रण को अच्छी तरह अपने बालो में लगाए कुछ देर इसे लगाकर रखें यह कंडीशनर का काम करता है तथा इससे बालो को सीधा करने में मदद करता है

यह आपके बालो के लिए है ख़ास

1 अंडा और 5 चम्मच चावल के आटे में एक कप मुल्तानी मिटटी को अच्छी तरह मिला ले आब एक बड़े दातों वाली कंघी ले कर बालो अच्छे से झाड़ ले फिर बालो में यह पेस्ट लगाए एयर बालो को सीधे रखने की कोशिश करें रस पेस्ट को बालो में 40 मिनट तक लगा रहने दे. उसके बाद बालो को सादे पानी से धो ले इस पेस्ट का प्रयोग हर दूसरे दिन करें इससे आपके बाल स्ट्रेट हो जाएंगे

Advertisement
Loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here