health benefits of neem oil

नीम की प्रयोग आयुर्वेदिक औषधि के रूप में किया जाता है, आपने नीम के हज़ारो फायदे सुने होंगे लेकिन आप तमाम फायदों से अनजान भी होंगे नीम के जितने फायदे होते हैं उतने हई फायदे नीम के तेल के भी उतने फायदे होते हैं नीम के बीज से निकाला हुआ तेल हमारे कई काम आ सकता है.

नीम के तेल में बहुत सारे औषधीय गुण छुपे हुए हैं. यह तेल बेहद ही सुगंध वाला होता है और ये सेहत और सौंदर्य दोनों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसके अलावा यह कई बीमारियों के लिए भी कारगर होता है इस आर्टिकल में हम आपको बत्येनेग की नीम का तेल आपको कितने चीजों मे फायदा पहुचायेगा.

मोतियाबिंद करे दूर:

आजकल आँखों में मोतियाबिंद की समस्या बहुत आम हो चुकी हैं जिसके कारण लोगो को देखने में काफी परेशानी होने लगी हैं. इसके लिए आपको मोतियाबिंद और रतौंधी हो जाने पर नीम के तेल को सलाई से आंखों में अंजन की तरह से लगाएं.

आंखों में सूजन हो जाने पर नीम के पत्ते को पीस कर अगर दाई आंख में है तो बाएं पैर के अंगूठे पर नीम की पत्ती को पीस कर लेप लगाए. ऐसा अगर बाई आंख में हो तो दाएं अंगूठे पर लेप करें, आंखों की लाली व सूजन ठीक हो जाएगी और आपको इस समाया में बहुत फायदा पहुचेगा.

मलेरिया से बचाव

नीम से मलेरिया भगाया जा सकता है मलेरिया की समस्या गर्मी के आते ही बढ़ जाती हैं नीम के तेल से मच्छर और पैदा होने वाले लार्वा को खत्म किया जा सकता है. मच्छरों पर यह बहुत असरदार होता है.

नीम के तेल से मलेरिया पर काबू पाया जा सकता है यह बात मानी हुई हैं  किसानों के लिए यह जैविक कीटनाशक का काम करता है. इसके अलावा यह पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाता हैं यह जमीन या पानी की आपूर्ति में कोई हानिकारक पदार्थ नहीं मिलाता, यह बायोडीग्रेडेबल हैं और यह मधुमक्खियों और केंचुए के रूप में उपयोगी कीड़े को नुकसान नहीं पहुंचाता.

Advertisement
Loading...
स्वस्थ त्वचा

रूखी सूखी त्वचा के लिए नीम बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है अगर आपकी सिन ड्राई हैं तो आप इसका प्रयोग कर सकते हैं  अगर आप एक्जिमा से परेशान हैं तो  एक्जिमा से स्किन पर सूजन और खुजली होती है.

एक्जिमा की खुजली से और इससे बचने के लिए आपको इसके लिए इफेक्टिड एरिया में नीम का तेल लगाएं. जलने की वजह से शरीर में जख्म बन जाने पर नीम का तेल लगाने से जख्म जल्दी ठीक हो जाते हैं इसके अलावा यह इन्फेक्शन से बचाता है और यह कील मुहासों के दाग भी दूर हो जाते है.

ब्लीडिंग मे लाभ:

कुछ लोगो में ब्लीडिंग समस्या बहुत ज्यादा होती हैं इसके लिए आधा चम्मच नीम का तेल दूध में मिलाकर सुबह-शाम को पीने से रक्तप्रदर और सभी प्रकार के प्रदर बन्द हो जाता है.

एथलीट फूट, नाखून कवक जैसे त्वचा रोग फंगल संक्रमण के कारण होते हैं जिससे नीम में पाए जाने वाले दो योगिक ‘गेदुनिन’ और ‘निबिडोल’ त्वचा में पाए जाने वाले फफूंद को समाप्त करते हैं और संक्रमण को कम करते हैं और फंगल इन्फेक्शन से बचाते हैं.

 

रुसी दूर करे

हर कोई चाहता हैं की उनके बाल लम्बे वा सुंदर और रूसी रहित हो बालों को चमकदार, स्वस्थ बाल के लिए,सूखापन दूर करने के लिए नीम के तेल का प्रयोग करें. इससे रूसी दूर हो जायेगी नीम का तेल नियमित लगाने से सिर की खुशकी दूर होगी जिससे रूसी की समस्‍या ठीक हो जाएगी.

इसके तेल से बाल दो मुंहे भी नहीं होते और अगर आप गंजेपन  के शिकार है तो सिर में नीम का तेल लगाएं इससे आपको फायद अमिलेगा और इससे जूएं-लीखें भी दूर हो जाती हैं.

दांतों और मसूड़ों  को मज़बूत बनाये:

दांतों और मसूड़ों की समस्या में नीम का तेल की कुछ बूंदों मंजन में मिला कर करने से दांत और मसूड़े मज़बूत होते हैं.  नीम के तेल में एंटी बेक्टीरियन तत्व पाए जाते हैं जो दांतों में होने वाली समस्यओं जैसे दांतों के दर्द, दांतों का कैंसर, दांतों में सड़न आदि में राहत देता है अगर आप इसी तरह दांत की समस्या से परेशान हैं तो इसका उपयोग ज़रूरे करे.

रोके बढ़ती हुई उम्र

नीम में पाये जाने वाले तत्व ऑक्सीकरण रोधक होते हैं जो चेहरे में होने वाले परिवर्तनों को रोक देते हैं यह उम्र बढाने वाले होर्मोनेस को रोकता हैं नीम के तेल लगाने से चेहरे की झुर्रियां कम होती है और आपको जवान बनाये रखने का कार्य करता हैं और आपकी बढ़ती हुई उम्र रूक जाती है और आप जवान बने रहते हैं.

 

Here are many health benefits of neem oil, if you are dealing with the problem of skin disease and health issues then use these remedies.

web-title:  neem, oil, health benefits, home, remedies

keywords: neem, oil, health benefits, home, remedies

Advertisement
Loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here