peepal leaves will heal heart blockage

अनियमित जीवनशैली और खराब खानपान व एक्सरसाइज ना करने के चलते हार्ट अटैक अर्थात हृदय आघात के मामले काफी बढ़े हैं हार्ट अटैक घातक होता है, लेकिन अटैक का सामना कर लेने के बाद भी समस्याएं खत्म नहीं होती हैं.

पहले हार्ट अटैक के बाद शरीर को दोबारा सामान्य होने में थोड़ा समय लगता है और इसके बाद शरीर काफी कमज़ोर हो जाता हैं आज यहा हम आपको बतायेंगे किस प्रकार नीम का पत्ता आपके लिए फायदेमंद होता हैं जब आप पहले हार्ट अटैक से उठते हैं इसके अलावा भी नीम के पत्तो के बहुत सारे फायदे हैं जिसके बारे में हम आपको आगे बतायेंगे.

आज यहा हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बता रहे हैं जिसकी मदद से हार्ट अटैक के बाद होने वाली समस्याओं को ठीक करने में काफी मदद मिलती है, वो भी बहुत कम समय में और यह बहुत असरदार भी हैं. ये नुस्खा है पीपल के पत्तों का काढ़ा. चलिये जानें इसे बनाने व प्रयोग करने के तरीके के बारे में .

पीपल के पत्तों का असरदार नुस्खा:

सबसे पहले पीपल के लगभग 15 पत्ते ले और इसके बाद इन्हें अच्छे से साफ़ करके धो लें सुनिश्चित कर लें कि यह पत्ते मुरझाए ना हों, या कहीं से सड़े-कटे ना हों और ताज़े हों.

कैसे करें इसे तैयार

अब इन पत्तो के नीचे वा उपर के भाग को काटकर अलग कर दें और अब इन्हें एक गिलास पानी में धीमी आंच पर पकने के लिये रख दें.

Advertisement
Loading...

जब पानी उबलकर एक तिहाई हो जाए, तो इस नुस्खे को आंच से उतारकर ठंडा होने के लिए रख दें और इसके ठन्डे होने तक इंतज़ार करे.

तैयार हैं आपका काढ़ा :

यह एक प्रकार का काढ़ा बन कर तैयार हो जाता है और रोगी अब इसका सेवन कर सकता है.

किस प्रकार से करना हैं इसका सेवन:

इस काढ़े की तीन खुराकें बनाकर रोगी को दिन में तीन बार  देना चाहिये और इसका 15 दिनों तक ऐसा करने से ब्लॉकेज कम होता हैं और रोगी को काफी फायदा होता है लेकिन यह एक घरेलू नुस्खा ही है, और आपको इसे अपनाने से पहले अपने डॉक्टर से इसकी मंज़ूरी ज़रूर ले लेनी चाहिये वरना हो सकता हैं की यह आपके लिए नुकसानदेह हो जाए.

पीपल के पत्ते के और भी हैं फायदे:

 गैस या कब्ज:

अगर आप कब्ज़ से पीड़ित रोगी को पीपल के पत्तों का प्रयोग कब्ज या गैस की समस्या में दवा के तौर पर किया जाता है. इसे पित्‍त नाशक भी माना जाता है, इसलिए पेट की समस्याओं में इसका प्रयोग लाभप्रद होता है अगर आप किसी पेट सम्बन्धी रोग से पीड़ित हैं तो इसका प्रयोग करे. इसके ताजे पत्‍तों के रस निकालकर सुबह शाम एक चम्‍मच पीने से पित्‍त के साथ ही समस्याएं भी समाप्त होती हैं.

दांतों के लिए:

पीपल की दातुन करने से दांत मजबूत होते हैं, और दांतों में दर्द की समस्या समाप्त हो जाती है यह दांत सम्बन्धी समस्याओ को खत्म कर देता हैं. इसके अलावा 10 ग्राम पीपल की छाल, कत्था और 2 ग्राम काली मिर्च को बारीक पीसकर बनाए गए मंजन का का प्रयोग करने से भी दांतों की सभी समस्याएं समाप्त हो जाती हैं.

 सांस की तकलीफ:

सांस संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या में पीपल का पेड़ आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है, इसके लिए पीपल के पेड़ की छाल का अंदरूनी हिस्सा निकालकर सुखा लें फिर इस सूखे हुए इस भाग का चूर्ण बनाकर खाने से सांस संबंधी सभी समस्याएं दूर हो जाती है.

विष का प्रभाव:

किसी जहरीले जीव-जंतु द्वारा काट लेने पर अगर समय पर कोई चिकित्सक मौजूद नहीं हैं जब पीपल के पत्ते का रस थोड़ी-थोड़ी देर में पिलाने पर विष का असर कम होने लगता है और आप इस समस्या से निकल जायेंगे.

त्वचा रोग:

त्वचा पर होने वाली समस्याओं जैसे दाद, खाज, खुजली, फूदे फुंसी में पीपल के कोमल पत्तों को खाने या इसका काढ़ा बनाकर पीने से लाभ होता है. इसमें फोड़े-फुंसी जैसी समस्या होने पर पीपल की छाल का घिसककर लगाने से फायदा होता हैं.

घाव होने पर:

शरीर के किसी हिस्से में घाव हो जाने पर पीपल के पत्तों का गर्म लेप लगाने से घाव सूखने में मदद मिलती है। इसके अलावा प्रतिदिन इस लेप का प्रयोग करने व पीपल की छाल का लेप करने से घाव जल्दी भर जाता हैं

जुकाम :

सर्दी-जुकाम जैसी समस्या में भी पीपल लाभदायक होता है अगर आप लम्बे समय से ज़ुकाम से पीड़ित हैं तो पीपल के पत्तों को छांव में सुखाकर मिश्री के साथ इसका काढ़ा बनाकर पीने से काफी लाभ होता है. इससे जुकाम जल्दी ठीक होने में मदद मिलती है

तनाव करे कम:

पीपल एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, इसके कोमल पत्तों को नियमित रूप से चबाने पर तनाव में कमी होती है, और बढ़ती उम्र का असर भी कम होता है  इससे आपका मूड फ्रेश रहता हैं और आप तनाव मुक्त हो जाते हैं .

नकसीर:

नकसीर फूटने की समस्‍या होने पर पीपल के ताजे पत्तों को तोड़कर उसकर रस निकालकर नाक में डालने से बहुत फायदा होता है. इसके अलावा इसके पत्तों को मसलकर सूंघने से भी नकसीर में आराम होता है और यह गर्मियों में बहुत फाद्येम्न्द होता हैं.

Here we are talking about the advantages of peepal leaves and how they heal the heart blockage after heart attack.

web-title: peepal leaves will heal heart blockage

keywords: heart attack, blockage, home, remedies, peepal leaves

Advertisement
Loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here