orange

क्या आपने कभी संतरे को उसका छिलका उतार कर बेचते देखा है? और क्या आप छिलके उतरे हुए संतरे खरीदना पसंद करेंगे? शायद ठेले वाले से तो बिल्कुल भी नहीं। पर अगर किसी नामी फूड चेन कंपनी के आउटलेट में बिना छिलके का संतरा प्लास्टिक के कप में पैक्ड बेचा जा रहा हो तब क्या खरीदना पसंद करेंगे?

अमेरिका जहां कि खान पान की पूरी दुनिया ही पैकिंग में है, वहां भी संतरे को छिलके उतार कर बेचा गया तो उसकी जबरदस्त निंदा शुरू हो गई। और इसके लिए जरिया बना ट्वीट। ट्विटर पर नथाली जॉर्डन नामक महिला ने छिले हुए संतरे फूड मार्केट में बिकने की फोटो शेयर कर दी। उसके बाद तो जैसे उनका ट्वीट वायरल हो गया। उनके ट्वीट को 77242 लोगों ने रिट्वीट किया और 76000 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया।

इस ट्वीट के बाद और सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद whole Food Market ने सारे उत्पाद वापस ले लिये। काउंटर से हटा लिए सभी संतरे।

Courtesy Livehindustan.com

English Summary

Advertisement
Loading...

Have you ever seen pealed oranges being sold? And would you prefer to buy pealed oranges?

Advertisement
Loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here