Loading...
Loading...
X
    Categories: Beauty

पीआरपी थेरैपी सवारे आपके स्किन और बाल

पीआरपी थेरैपी सवारे आपके स्किन और बाल

दमकती त्वचा और लंबे घने बाल महिलाओं और पुरूषों दोनो की पहली चाहत होती है और हो भी क्यों न सुंदरता के लिए इन दो चीज़ो का होना बेहद ज़रूरी है लेकिन बदलती जीवनशैली की वजह से शरीर में ज़रूरी और नुट्रिएंट्स की कमी हो रही है.

इसके अलावा पूरी नींद न लेने व बढ़ते पोल्लुशन आदि के कारण भी बाल झडऩे व कम उम्र में ही उम्रदराज दिखने जैसी समस्याएं आजकल तेज़ी बढ़ रही हैं

बढ़ती उम्र के साथ कोलेजन की कमी त्वचा में झुर्रियों की समस्या को बढ़ा देती है और अगर आप भी इस समस्या से परेशान है तो पीआरपी थेरेपी को अपनाएं ये आपकी सारी परेशानियों को दूर कर देगी.

PRP Therapy in Delhi:

पीआरपी को प्लैटलेट्स रिच प्लाज्मा थेरैपी के नाम से जाना जाता है ये दोनों ही स्किन और बालो के लाभदायक होती हैं यह झड़ते बाल और त्वचा की उम्र से संबंधित परेशानियों के इलाज की तकनीक है.

इसमें मरीज के शरीर से 20 से 30 मिलिलीटर खून निकाला जाता है और फिर इस खून को प्लाज्मा में बदलकर इंजेक्शन की सहायता से त्वचा में जरूरत की जगह इंजेक्ट किया जाता है.

प्लाज्मा में ग्रोथ फैक्टर एलिमेंट अत्यधिक मात्रा में मौजूद होते हैं. इसे बालों की जड़ों में इंजेक्ट करने से जड़ों को जरूरी पोषक तत्त्व मिल जाते हैं और उनको ताकत मिलने से बाल बढऩे लगते हैं.

ये थेरैपी एक से दो घंटे के वक्त में की जा सकती है. लोकल एनेस्थेटिक क्रीम को चेहरे या जिस भी हिस्से का इलाज किया जाना है, वहां लगाया जाता है और उसे करीब 1 घंटे के लिए छोड़ दिया जाता है.

प्लेटलेट और प्लाज्मा युक्त इस फ्लूइड को बहुत ही बारीक सूई का इस्तेमाल कर त्वचा के भीतर डाल दिया जाता है.

इससे प्लेटलेट के वृद्धि के कारक और साइटोकींस में तेजी आती है जिससे हेयर और स्किन को अच्छी होतीहै और कोलाजन बनने की प्रक्रिया तेज हो जाती है.

पीआरपी थैरेपी की प्रकिया:

सामान्य एनेस्थीसिया से ट्रीटेड एरिया को सुन्न कर दिया जाता है इसके बाद फिर विशेष माइक्रो सुई की सहायता से पीआरपी को सिर, भौंहे या दाढ़ी के उन क्षेत्रों में इंजैक्ट किया जाता है जहां उपचार किया जाना है.

ये आपके ऊपर डिपेंड कर्त अहइ की आप स्किन या बालो किस चीज़ के लिए ये थैरपी लेना चाहते हैं. पीआरपी को प्रभावित क्षेत्र पर डर्मारोलर के द्वारा भी इन्फ्यूज किया जाता है.

Dermaroller का प्रयोग करने से पहले त्वचा पर सुन्न करने वाली सामान्य क्रीम लगा दी जाती है और इस प्रक्रिया को पूरा होने के लिए कई सिटिंग्स की जरूरत होती है इसके बाद आपको एक अछ्छा रेसलूत मिलता है.

Related Post

पीआरपी थेरेपी के लाभ:

यह प्लेटलेट्स चेहरे की त्वचा में मौजूद कोलेजन नामक प्रोटीन को भी बढ़ाने में सहायक होते हैं. इससे झाइयां, हल्की झुर्रियां और उम्र के साथ होने वाली फाइन लाइन्स की समस्या कम हो जाती हैं और ये आपको जवान बनाने का काम बखूबी करते है.

इसके अलावा प्लेटलेट रिच प्लाज्मा की तकनीक से ढीली त्वचा में कसाव भी लाया जा सकता है. झड़ते बालों को और गंजेपन को रोकने का यह एक नौनसर्जिकल ट्रीटमेंट होता है जो की काफी इफेक्टिव साबित होता हैं.

यह एक बायोमैट्रिक्स तकनीक है, जो क्षतिग्रस्त टिशूज़ को ठीक करती है और उन को फिर से डेवेलोप करती है. यह थेरैपी पतले पड़ चुके बालों के हेयर फौलिकल को शक्तिशाली बना कर उन्हें घना करने में भी सहायता करती है.

पीआरपी थैरेपी अन्य फायदे:

इस तकनीक को ठीक न होने वाले घाव जैसे नॉन हीलिंग अल्सर और डायबिटीज के कारण होने वाले अल्सर के इलाज में भी प्रयोग किया जाता है.

चेहरे के लिए की जाने वाली पीआरपी थेरैपी को वैंपायर फेसलिफ्ट कहा जाता है जो की काफी पॉपुलर है.

बालों के ट्रांस्प्लांट के बाद भी इस तकनीक का उपयोग ट्रान्सप्लान्टेड बालों को शक्ति देने और उन्हें विकसित करने के लिए किया जाता है.

गर्भावस्था के दौरान अत्यधिक बाल झड़ने की समस्या से पीडि़त महिलाओं के लिए यह तकनीकि कारगर है.

एक से अधिक बार की जाती है पीआरपी थेरेपी:

कोलाजन स्किन की मदद करता है और बारीक लकीरों और झुर्रियों में सुधार होता है. सुधार की प्रोसेस से ब्लड सर्कुलेशन, त्वचा की टोन और टेक्स्चर बेहतर होता है और त्वचा को सेहतमंद और युवा चमक मिलती है. पीआरपी थेरेपी एक से अधिक बार की जाती है और एक बेहतरीन रिजल्ट देने के लिए इसकी सलाह दी जाती है.

थेरेपी के बाद इन बातों का रखें ख्याल:

ट्रीटमेंट के बाद त्वचा को मामूली रूप से कुछ नुकसान देखने को मिल सकता है. अच्छी रिकवरी और रिजल्ट के लिए त्वचा को कुछ दिनों तक सूर्य की रोशनी से बचाना महत्वपूर्ण है. फैक्टर 50 सनब्लॉक क्रीम का इस्तेमाल लाभदायक साबित हो सकता है.

Adorable Clinic बालो और स्किन के हर प्रकार के डिसऑर्डर को ठीक करने के लिए हर तरह से सक्षम है और हम दस वर्षो से इस फील्ड में वर्क कर रहे है और लोगो को अच्छे रिजल्ट्स दे रहे है, अगर आप भी अपने बालो और स्किन को सुंदर बनानां चाहते हैं तो हमारे नंबर अभी सम्पर्क करे +919711150928.

Web-title: PRP Therapy best for Skin and Hair disorder

Keywords: PRP therapy, PRP for skin, PRP for hair, PRP Advantages, PRP side effects

Related Post
Leave a Comment
Loading...