Loading...
Loading...
X
    Categories: Hair

पीआरपी थैरेपी द्वारा गंजेपन से हमेशा के लिए पाए निजात

बालों का झड़ना किसी भी व्यक्ति के लिए चिंता का विषय है. जिसका सबसे बड़ा कारण आजकल की भागदौड़ वाली ज़िन्दगी और हमारी खराब लाइफस्टाइल है.

गंजेपन का कारण कई बार हमारे हेरिडिटी होती हैं. गंजेपन के करण बहुत सारे लोग अपना आत्मविश्वास खो बैठते और जीवन से निराश हो जाती हैं.

पहले बाल धीरे-धीरे काम होना शुरू होते हैं , तब लोगो को इसका एहसास नहीं होता है लेकिन जब बात गंजेपन तक पहुंची है, तब उपचार करवाने की बात लोगो के जेहन में आती है.

गंजेपन और बालों का झड़ना रोकने के काफी से उपचार प्रचलित है ऐसा ही एक परमानेंट उपचार है PRP Therapy in Delhi.

गंजेपन के लिए बहुत सी सर्जिकल तकनीकें भी उपयोग की जाती है लेकिन पीआरपी एक नॉन-सर्जिकल तकनीक है जिससे आप अपने बाल वापस आसानी से पा सकते है आजतक इसमें बहुत अच्छे नतीजे दिए हैं जिसके कारण
ये प्रक्रिया बहुत तेज़ी से प्रचलित हुई हैं.

पीआरपी थेरेपी क्या है :

इसे प्लेटलेट -रिच-प्लाज्मा तकनीक भी कहा जाता है प्लाज़्मा हमारे हमारे शरीर के विकास के लिए बहुत जरूरी होता है नई सेल्स एवं बाल तक उगने में इसका मत्वपूर्ण योगदान होता है.

इस प्रोसेस में मरीज के खून से एक खास प्रोसेस दवारा इस प्लाज्मा को निकाला जाता है और बाकि का खून अपने आप कुछ समय बाद प्लाज्मा का निर्माण कर लेता है.

पीआरपी थेरेपी का प्रोसेस:

इसके लिए जिस व्यक्ति का इलाज किया जाता है, उसका ही ब्लड उपयोग में लाया जाता है. इसे कुछ समय के लिए रखा जाता है जिससे प्लेटलेट्स के साथ प्लाज्मा ट्यूब में इकट्ठा हो जाए इसमें ग्रोथ फैक्टर्स की मात्रा बहुत ज्यादा होती है.

जिसे टिश्यू के बनने, पुराने खराब टिश्यू को ठीक करने में उपयोग किया जाता है और पीआरपी थेरेपी में नॉर्मल ब्लड की तुलना में 5 गुना अधिक प्लाज्मा होता है.

ट्रीटमेंट को प्लेटलेट्स द्वारा घावों के भरने में किया जाता है, इसलिए इनका इस्तेमाल झड़ते बालों के लिए किया जाता है और ये सबसे अच्छा और Non surgical प्रोसेस है.

एक बार में 20 एमएल ब्लड लिया जाता है जिसमें से प्लेटलेट्स को अलग करने के बाद एक्टिवेटर मिलाया जाता है, जो प्लेटलेट्स को एक्टिवेट करने का काम करते हैं. जिससे जहां हेयर लॉस हो रहा है, वहां ये बेहतर तरीके से काम कर सके.

Related Post

कौन करवा सकता है पीआरपी थेरेपी:

यह एक नॉन-सर्जिकल प्रोसेस है इसे हर कोई, जिसके भी बाल कम हो रहे हो या जो गंजेपन का शिकार हो करवा सकता है.

पुरषों में जिनके बाल पूरी तरह से गए गए हैं , या स्कैल्प पर कोई -कोई जगह खाली हो गए है उनके लिए यह एक इफेक्टिव और अच्छा ट्रीटमेंट है.

इससे बाल लगाए नहीं जाते बल्कि प्लाज़्मा की मदद से अपने आप आ जाते हैं. महिलाओ और पुरषों में यह एक जैसा ही काम करता है.

अच्छे परिणाम पाने के लिए इस ट्रीटमेंट को दो सप्ताह के अंदर कई बार करने की आवशकता होती है जिसे सेटिंग्स कहते है आपको स्कैल्प और गंजपन की किसम और प्लाज्मा के हिसाब से आपका Dermatologist in Delhi बतएगा की कितनी बार आपको सेटिंग्स करवानी पड़ेगी. बालों के जल्दी विकास के लिए कुछ दवाएं भी जरूरी होती हैं.

इन दवाओ को आपको अपने डॉक्टर के इंस्ट्रक्शन के हिसाब से ही लेना ज़रूरी होती हैं. अगर आप काफी समय से गंजेपन से पीड़ित हैं और आपके सिर पर एक भी बाल नहीं बचा है तो यह आपके लिए प्रभावी नहीं है.

यह एक लम्बा लेकिन बेहद इफेक्टिव और बिना साइड इफेक्ट्स का प्रोसेस है. इसके पूरा होने से एक साल बाद तक बाल आते हैं, जिसके रिजल्ट को देखने के लिए आपको इतना वेट करना पड़ेगा दो साल तक आप पुरे बाल देख सकते है जो की परमानेंट होंगे कर नेचुरल बालो की तरह ही लगेंगे.

यह एक प्रभावी उपचार है लेकिन काफी धीरे काम करता है, क्यूंकि इसमें कुदरती तरीके से बाद उगाये जाते है ना की लगाए जाते है.

अगर आप भी गंजेपन के शिकार है और कोई भी ट्रीटमेंट या क्लिनिक आपको परमानेंट ट्रीटमेंट नहीं दे पा रही है तो  Adorable Clinic आपको बेस्ट Hair loss treatment in Delhi, Hair transplant in Delhi, PRP Therapy, Hair weaving और इसी तरह के अन्य इफेक्टिव और परमानेंट ट्रीटमेंट द्वारा आपको गंजेपन से हमेशा के लिए निजात दिला सकते है, हमे सम्पर्क करने के लिए इस नंबर पर कॉल करे 097111 50928 और हमारी सुविधाओं के लाभ उठाये.

Web-Title: PRP therapy for baldness, process and results.

Keywords: PRP, therapy, treatment, process, result, baldness

 

Related Post
Leave a Comment
Loading...