हर पति पत्नी के बीच छोटी मोटी लड़ाईयां तो होती रहती हैं लेकिन जब लड़ाईयां हद से ज़्यादा बढ़ जाए और बहुत छोटी-छोटी बातों पर भी लड़ाईयां होने लगे तो शादीशुदा ज़िन्दगी जहन्नम बन जाती हैं, जिसके कारण कभी-कभी तो तलाक तक की नौबत आ जाती हैं. क्या हैं वो वजह जिसके कारण होती हैं पति पत्नी के बीच लड़ाइयां.
यह हैं वो कारण जिसके चलते होती हैं पति-पत्नी में लड़ाईयां:
सरपराइज क्यों नहीं देते:
पुरुषों में शायद कम पर महिलाओं में सरप्राइज देने का और मिलने का बहुत ज़्यादा क्रेज होता हैं. ऐसे में महिलाये यह सोचती हैं की उनके पति उन्हें सरपराइज क्यों नहीं देते जिसके कारण यह झगड़ा करने की एक वजह बन जाता हैं.
मेरा समान अपनी जगह पर क्यों नहीं हैं :
पुरुषो में अपना सामान अपनी जगह पर रखने की आदत होती हैं लेकिन महिलाये सफाई के चलते उनका सामान अपनी जगह से हटा कर कही और रख देती हैं जिसके कारण पुरुष खिसियां जाते हैं, और वो इस बात पर पत्नियों से झगड़ा करने लग जाते हैं.
तुम्हारे पास तो मेरे लिए टाइम ही नहीं हैं:
यह जुमला बहुत आम हैं पति-पत्नी के बीच कई बार महिलाये अपने पतियों से इस बारझगड़ा करती हैं की उनके पति उनके लिए वक़्त नहीं निकालते हैं, कही घुमाने फिराने या शॉपिंग पर नहीं ले जाते इसी प्रकार यदि पत्नी भी कामकाजी है तो उसे भी यही सुनना पड़ता हैं जिसके चलते यह झगडे का बड़ा कारण बन जाता हैं.
कहा है वो पहले वाला प्यार:
यह एक कॉमन प्रॉब्लम हैं जो हर पति पत्नी के बीच में छपती ही हैं कई बार अपनी ज़िम्मेदारियों के बूझ में पति पत्नी इतना दब जाते हैं की उन्हें रोमांस करने का मौका नहीं मिलता या अगर पति पत्नी दोनों वर्किंग हैं तो अति व्यस्तता के कारण दोनो के बीच के रोमांस कही खो सा जाता हैं.
नहीं तो दूसरे मसले में पत्नी पति को कहती है कि तुम्हारी नौकरी मेरी सौत बन गयी है, हर वक़्त काम में ही बिजी रहते हो और पति कहता है कि तुम तो घर और बच्चों में उलझ कर मेरी तरफ ध्यान देना छोड़ दिया हैं.
गीला तौलियां यहां क्यों पड़ा हैं:
जी हां यह एक बहुत छोटी बात हैं लेकिन पत्नियों को इस बात से बहुत ज़्यादा छिड़ होती हैं उनके पति गीले तौलिये को कभी बेड पर तो कभी सोफे पर छोड़ देते हैं इस बात पर बहस होना लाज़मी हो जाता हैं जो एक बड़े झगडे का कारण बन जाता हैं.
दोस्तों में मगन रहने वाले पति:
पत्नियों को पति के दोस्तों से तब दिक्कत होती हैं जब उनके पति दिन भर नौकरी कर के आते हैं और फिर ऑफिस से आते ही दोस्तों के साथ टहलने घूमने निकल जाते हैं, पति जब यह ढर्रा रोज़ का बना लेते हैं तो पत्नियां झगड़ा करती हैं. क्योंकि तब पति अपनी पत्नियों को इग्नोर करते हैं.
पत्नियों का हरदम चिढ़े रहना:
ये भी पति पत्नी की को एक दूसरे से कंप्लेन होती है तुम्हें मेरे दोस्तों और परिवार के सामने खुश दिखने में बहुत परेशानी होती है ना ये शिकायत हर पति को होती है और कमोबेश यही बात पत्नी अपने पेरेंटस के सामने आने पर पतिदेव से कहती है. जिसके चलते लड़ाई झगड़ा बहुत होता हैं जो की कभी-कभी बड़े झगडे में तब्दील हो जाता हैं.
हर पत्नी की शिकायत:
क्या पकाऊंआपने वो एड तो देखा होगा रोज नया क्या पकाऊं ये पत्नियों की समस्या है और पतियों की शिकायत कि जब देखो एक ही चीज पका देती हो और लड़ाई की स्थायी वजह बन जाती हैं.
टीवी के रिमोट पर कब्जा:
जीहां ये सबसे बड़ा मुद्दा है खासतौर पर मध्यमवर्गीय परिवार के पति पत्नी के बीच कि आखिर टीवी पर किसका कब्जा रहेगा। पत्नी का सीरियल उसी समय आना होता है जब पतिदेव को समाचार सुनने हैं या फिर मैच देखना है। बस शुरू हो जाती है रिमोट को लेकर खींचतान
सोशल मीडिया:
ये लेटेस्ट मुद्दा है जोड़ियों के बीच झगड़े का, व्हाटसएप पर मैसेज डाल दिया था और तुमने देख भी लिया था फिर भी रिप्लाई नहीं किया, जो काम मैसेज करके बताया था वो भी नहीं किया. नहीं तो दोस्तों के मैसेजस के कारण और दिन रात सोशल मीडिया में एक्टिव रहने के कारण भी लड़ाईयां होती हैं.
here we are discussing about those reasons which causes fighting between husband and wife. Ignore all these things and make your married life happy
web-title: reasons of fighting between couples
keywords: reasons, fight, married, couple
Leave a Comment