इन दिनों बाल झड़ने के किस्से आम तौर पर लोगो द्वारा सुनने को मिल जाते हैं, औरतो के मिकाबले पुरुषो के बाल जल्दी झड़ते हैं, एक स्टडी के अनुसार 30 प्रतिशत पुरुषों में इस समस्या की शुरुआत 30 साल की उम्र तक आते-आते हो जाती है, लेकिन आजकल तनाव और माहौल के चलते यह समस्या लड़को को जल्दी घेर लेती हैं.

ऐसे में मर्दो का आत्मविश्वास कम हो जाता है जिस कारण वो कोई भी काम सही तरीके से नही कर पाते साथ-साथ वो कही बहर भी नही निकल पाते अगर कोई कम उम्र का व्यक्ति हो जिसके बाल झड़ रहे हो तो छोटे बच्चे उनको अंकल भी बोलते है.

अगर आपके खानपान में प्रोटीन की कमी है तो इससे बालों का झड़ना शुरू होगा और आपको गंजेपन का ख़तरा हो सकता है.हमारे लगभग 50 से 100 बाल हर दिन टूटते-झड़ते हैं यदि इससे ज्यादा बाल झड़ते हैं, तो यह गंजेपन का विषय हो सकता है अधिक लोगो के बाल तनाव और परेशानी से भी झड़ते है.

screenshot_7

पुरुषो के बाल झड़ने के कारण:

एस्ट्रोजेनेटिक एलोपिका पुरुषों में हेयर फॉल का अकेला कारण नहीं है, बॉम्बे हॉस्पिटल, मुंबई के जनरल फिजिशियन डॉ. मनीष जैनबता रहे हैं कुछ ऐसे ही अन्य कारणों के बारे में जो कम उम्र में ही पुरुषों के बाल झड़ने के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं.

पुरुषो में बाल झड़ने का मुख्य कारण एंड्रोजेनेटिक एलोपिका हैं, बॉडी में डीटीएच हार्मोन में आयी गड़बड़ी के कारण भी हो जाता हैं, इसके अलावा भी कई कारण होते हैं जो पुरुषो में गंजेपन के लिए ज़िम्मेदार होते हैं, जो निम्न प्रकार से दिए गए हैं.

Advertisement
Loading...

धूम्रपान:

बहुत ज़्यादा सिगरेट पीने वालो में ब्लड सर्कुलेशन सही से ना होने के कारण नर्व्स सिकुड़ जाती हैं जिसके कारण बॉडी में ऑक्सीजन लेवल कम हो जाता हैं, इससे पुरुष गंजे होने लगते हैं.

शराब:

शराब पीने से बॉडी में टॉक्सिन्स की मात्रा बढ़ती हैं और पानी, ज़िंक आदि की कमी हो जाती हैं, जिसके कारण यह आपको गंजेपन का शिकार बनाता हैं.

स्ट्रेस:

स्ट्रेस गंजेपन का एक बहुत बड़ा कारक हैं, पुरुष अपने स्ट्रेस के बारे में किसी से बताते नहीं हैं जिसके कारण, तनाव बढ़ता जता हैं जो हार्मोन डिसबैलंस के लिए ज़िम्मेदार होता हैं और गंजेपन को दावत देता हैं.

आनुवंशिकता:

आपमें गंजेपन का कारण आनुवंशिक भी हो सकता हैं, अगर आपकी फॅमिली में गंजापन आम हैं तो यह इसे आपके होने में खतरा बढ़ जाता हैं.

दवाओं:

अगर आप किसी समस्या से पीड़ित हैं और आप दवाओं का सेवन कर रहे हैं तो हो सकता हैं उस दवाओं के सेवन के कारण आपके बाल झड़ रहे हो, हार्ट डिज़ीज़, मधुमेह, गठिया आदि रोगों के लिए खायी जाने वाली दवाईया आपको गंजा कर सकती हैं.

खराब खाना:

पुरुषो को बहार का खाना बहुत ज़्यादा पसंद होता हैं, वो ज़्यादातर बाहर का खाना खाते रहते हैं दोस्तों के साथ घूमने के वक़्त या बाहर जॉब करने के कारण उन्हें यह अनहेल्थी फ़ूड खाना होता हैं जो बालो के लिए सही पोषण नहीं दें पाता हैं जिसके कारण बाल झड़ने लगते हैं.

केमिकल लोचा:

पुरुषो को डिफरेंट हेयर स्टाइल कैरी करना पसंद होता हैं जिसके कारण वो डाई या अन्य केमिकलयुक्त उत्पादों का उपयोग करते रहते हैं जिसके कारण उनमे गंजापन हो जाट हैं कभी-कभी यह केमिकल अपना उलटा रिएक्शन दिखा देते हैं जिसके कारण उनके सिर में बाल ही नहीं बचते हैं.

स्किन इन्फेक्शन:

यह भी गंजेपन का एक कारण हैं इसमें फंगल इन्फेक्शन या डेंड्रफ के चलते यह समस्या आजाती हैं जिससे लोग गंजेपन का शिकार हो जाते हैं.

every man get disturbed if he is deal with hair loss and it is not make him good as a look wise so here we are giving you causes of hair loss

web-title: reasons of hair loss in men

keywords: baldness, causes, main reasons

Advertisement
Loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here