Loading...
Loading...
X
    Categories: Health

तनाव को भगाने के लिए बेस्ट हैं यह नुस्खा

आजकल जिस तेज़ी टेक्नोलॉजी हमारे जीवन का एक एहम हिस्सा बनती जा रही हैं उतनी ही तेज़ी से लोग मानसिक तनाव और अवसाद के शाहकार होते जा रहे हैं, लोगों इस बात से अनजान होते हैं कि, कुछ सामान्य सी लगने वाली आदतें आपके मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती हैं.

आपके शरीर के फिटनेस के स्तर से लेकर आपकी सोशल मीडिया में सहभागिता, सभी आपके मूड, सकारात्मकता, और आपके मानसिक स्वास्थ्य को नकारात्मकक ढ़ंग से प्रभावित कर सकते हैं, जो की आपके जीवन में और आपकी मानसिक स्तिथि के लिए काफी खतरनाक साबित हो रही हैं.

 तनाव हमारे शरीर में प्रवेश करता है वैसे वैसे चिंता, उदासी, दुःख, गलती की भावना, थकान, गुस्सा, उर्जा में कमी और नींद ना आने की समस्या आदि बढ़ते जाते हैं. 2 चम्‍मच सरसों के तेल में हल्‍दी मिला कर खाए. परन्तु इसका उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लें हो सकता हैं आपको गंभीर समस्या हो इसके अलावा इनमें से यदि किसी पदार्थ से आपको एलर्जी होती है तो इसका उपयोग ना करे.

डिप्रेशन के लक्षण:

यहा हम आपको डिप्रेशन के कुछ लक्षण बतायेंगे जिससे आपको पता चल जाएगा की आप डिप्रेशन के शिकार हैं और आपको डॉक्टर से सलाह लेने की आवश्यकता  हैं.

अकेले रहना:

जो लोग डिप्रेशन के शिकार होते हैं, वो अकेले रहना पसंद करते नहीं, उन्हें ना कही जाना अच्छा लगता हैं और किसी से मिलना जुलना उन्हें पसन्द होता हैं.

नींद ना आना:

ऐसे लोगो को नींद नहीं आती हैं या उनकी नींद बहुत ज़्यादा कम हो जाती हैं क्योंकि ना चाहते हुए भी उनके दिमाग में कोई ना कोई बात चला करती हैं, जिसे लेकर या तो वो इनसेक्योर होते हैं, या उन्हें किसी चीज़ का भय होता हैं.

भूख ना लगना:

ऐसे लोगो की भूख भी बहुत ज़्यादा कम हो जाती हैं इसके यह तक वो स्वादिष्ट भोजन खाने में भी अपनी रूचि नहीं दिखाते हैं. और कई बार ऐसे लोग सारा दिन भूखे तक रहते हैं.

हर वक़्त यह लगना की उनकी बुराई हो रही हैं:

जो लोग अवसाद से पीड़ित होते हैं, अगर उनके घर में या बाहर उनकी जान पहचान में अगर लोग आपस में बात कररहे होते हैं तो उन्हें यह लगता हैं उनकी बुराई हो रही हैं कोई उन्हें पसंद नहीं करता.

आत्महत्या के विचार बनाना :

डिप्रेशन जब बहुत ज़्यादा हाई लेवल पर हो जाता हैं तो ऐसे लोग अपनी ज़िन्दगी खत्म आने के मंसूबे बनाने लग्नमें लगते हैं.

सर में भारीपन रहना वा थका-थका फील करना:

डिप्रेशन के मरीज़ हमेशा सर में भारीपन होने की शिकायत करते हैं, और बहुत ज़्यादा लेज़ी होपाते हैं वो हघण्टो तक एक ही जगह में बैठे रहते हैं, और कही भी जाने के लिए हज़ार बहाने बनाते हैं.

आवश्यक सामग्री:

Related Post

आपको एक संतरे का रस.

4 चम्मच शहद.

2 नीबू. 4 कप पानी.

 2 टेबलस्पून हल्दी पाउडर.

लेना होगा

कैसे बनायें:

इसको बनाना बेहद आसान इसके लिए आपको सभी सामग्री को मिलाकर और 7 दिनों तक प्रतिदिन दिन में एक बार इसका सेवन करें और आप देखेंगे कि आपकी स्थिति में सुधार हो रहा है

कर्कुमिन:

हल्दी में कर्कुमिन नामक तत्व पाया जाता है जो अन्य दवाईयों की तुलना में स्वास्थ्य को अधिक लाभ पहुंचाता है और आपको अन्य प्रकार के स्वास्थ्य लाभ देता है.

क्या कहता हैं अध्ययन:

जानवरों पर किया गया अध्ययन कर्कुमिन कुछ जानवरों में एंटीडिप्रेसेंट की तरह काम करता है, यह कितना शक्तिशाली है यह जानने के लिए अधिक अध्ययन की आवश्यकता है.

नसें कर्कुमिन मस्तिष्क के कुछ क्षेत्र में नसों के विकास में सहायक होता है और हल्दी से अल्झाइमर बीमारी होने का खतरा भी कम हो जाता है इसीलिए यह बहुत फायदेमंद होती हैं .

हल्दी ही क्यों:

हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीइन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं. यह तनाव से लड़ने में सहायता करती है, हृदय की बीमारियों से बचाती है और संज्ञानात्मक कार्यों में सुधार लाता है.

सावधानिया:

पित्त वाहिनी की बीमारी से ग्रसित लोग और पथरी के रोगियों को हल्दी का सेवन नहीं करना चाहिए इसके अलावा गर्भवती महिला को भी हल्दी का उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.

read all the information related to the depression, what are the reasons of depression, and if you will see these symptoms so apply this remedy.

web-title: remedy for depression

keywords: remedy,  depression, home, tip, causes

Related Post
Leave a Comment
Loading...