वेसिलीन एक पेट्रोलियम जेली हैं, वेसिलीन का उपयोग हम हमेशा सर्दियों में अपनी रूखी त्वचा को दूर करने के लिए करते हैं, हर सर्दियों में यह आपको हर किसी के घर में नज़र आएगी, यह आपकी रूखी त्वचा को तो नमी देती ही हैं साथ में यह आपके लिए और भी कई मायनो में फायदेमंद हैं अगर आप अभी तक आप यही समझते हैं की वेसिलीन का काम त्वचा में नमी बरकरार रखना हैं तो आप गलत हैं इसके और भी बहुत सारे फायदे हैं जिन्हें जानकार आप हैरान हो जाएंगे. यहाँ हम आपको बताएंगे की आप वेसिलीन का उपयोग किन चीज़ों में और कर सकते हैं.
वेसिलीन के अद्भुत फायदे:
पलके वा आईब्रोज़ को घना करने के लिए
आजकल घनी आईब्रोज़ का चलन बहुत ज़्यादा चला हुआ हैं, अगर आप चाहती हैं की आपकी भी आईब्रोज़ वा पलके घने हो जाए तो इसके लिए आपको वेसिलीन का प्रयोग करना चाहिए, रोज़ रात में वेसिलीन को अपनी आईब्रोज़ और पलकों में लगाकर सो जाए, पलकों में इसे लगाने के बाद मस्कारा ब्रश से इसे बराबर करना बहुत ज़रूरी हैं, इससे आपकी पलके वा आईब्रोव्स घनी और चमकदार बनेगी.
त्वचा को दें नमी:
वेसिलीन का प्रयोग आप त्वचा में नमी बरकार रखने के लिए कर सकतरे हैं, नहाने के बाद या नहाने के भी पहले अगर आप अपनी बॉडी में वेसिलीन को लगाएंगे तो यह आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा इससे आपकी त्वचा की नमी बरकार रहेगी और आपको रूखेपन से निजात मिलेगी.
फटी एड़ियो के लिए:
बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिनकी एड़ियां फटी होने के कारण बहुत बदसूरत दिखती हैं ऐसे लोग अपने पैरो को जितना भी साफ़ कर लें वो गंदे ही लगते हैं, अगर आप फटी एड़ियों से निजात पाना चाहती नहीं तो ज़रूरी हैं की आप रोज़ रात में अपनी फटी एड़ियों में इसे लगाकर सोये सुबह उठकर इसे नार्मल पानी से धुलने के बाद आपको एहसास होगा की आपकी एड़ियां बिलकुल मुलायम हो गयी हैं.
सन बर्न के मार्क्स को करे दूर:
कई बार ऐसा होता हैं की आपकी बॉडी में सुन बर्न के मार्क्स रह जाते हैं जिससे आपके शरीर में जगह-जगह पर कई सारे निशान बने होते नहीं, इसके लिए आपको चाहिए की आप प्रभावित जगह पर इसको लगाए, कुछ दिन के बाद आपको दाग कम दिखाई देने लगेंगे.
होंठो की खूबसूरती के लिए:
सर्दियों में होंठ भी बहुत ज़्यादा फटने लगते हैं, इसके लिए आप अपने होंठो पर स्ट्रॉबेरी या अन्य फल मिलाकर लग़येंगी तो यह लिप बाम बन जाएगा, इसके अलावा आप इसमें शकार मिलाकर होंठो के लिए स्क्रब तयार कर सकती नहीं इससे अप्पके होंठ पिंक वा मुलायम बनेंगे.
परफ्यूम की खुश्बू के लिए:
अगर आप किसी पार्टी में जा रहे हैं और आपको चाहिए की जब तक आप वापस ना आये आपके परफ्यूम की ख़ुशबो बरकरार रहे तो इसके लिए आप परफ्यूम लगाने से पहले इसे लागाये इसके बाद इसपर परफ्यूम लगाए इससे आपके परफ्यूम की खुशबू बरकरार रहेगी.
बालो के लिए:
अगर आप अपने बालो के दो मुहे बाल छुपाना चाहते हैं तो इसके लिए दोनों हाथो में वेसिलीन को रगड़ कर उसे अपने बालो में लगाए इससे आपके दो मुहे बाल छुप जाएंगे और आपके बाल खूबसूरत नज़र आएंगे.
जूतों के लिए:
अगर आप अपने जूते चमकदार चाहते हैं और आप चाहते हैं की यह लंबे समय तक ऐसे ही चमकते रहे तो इसके लिए आपको वेसिलीन का उपयोग करना चाहिए जूतों को साफ़ आपको वेसिलीन से करना चाहिए इससे आपके जूते लंबे समय तक चमकते रहेंगे.
डाई करने के पहले:
डाई करने के पहले अगर आप वेसिलीन को अपने हेयर लाइन पर लागयेंगे तो इससे आपके चेहरे पर डाई नहीं लगेगी या उसका कलर आपके माथे को खराब नहीं होने देगा.
मेकअप रिमूवर की तरह:
अगर आप अपना मेकअप रिमूव करना चाहती हैं तो इसके लिए आपको वेसिलीन का उपयोग करना चाहिए यह एक बेहतरीन मेकअप रिमूवर साबित होगा इसके अलावा आपकी त्वचा भी मुलायन बनी रहेगी.
काली लकीरो को छुपाये:
अगर आप कहीं बाहर जा रहे हैं, तो कोहनी, घुटने और पैर के पंजे के पीछे वाले भाग में वैसलीन लगाएं इससे काली लकीरें छुप जाएंगी, और चमक भी बढ़ जाएगी. और आपकी त्वचा नम रहेगी.
आईब्रोज़ बनाने में:
अगर आप अपनी आईब्रोज़ घर पर ही बनाती नहीं हैं और आप चाहती हैं की यह काम आसान हो जाए तो इसके लिए आपको वेसिलीन को पहले आईब्रोज़ में लगाना चाहिए इससे बाल आसानी से निकल जाएंगे तो आपको दर्द भी कम होगा.
आईब्रोज़ को चमकदार बनाने के लिए आप ऊँगली में थोड़ी से वेसिलीन लेकर उसे लगाए इससे आपकी आईब्रोज़ चामकदार बनेगी वा सारे बाल समिट जाएंगे इधर उधर नहीं रहेंगे, इससे एक अच्छा शेप आएगा.
इयररिंग पहनने के लिए:
अगर आप कही पार्टी में जा रहे हैं तो और आपको इयररिंग पहनने में परेशानी हो रही तो घबराईये नहीं थोड़ी वेसिलीन कानो में लगाने से इयररिंग आसानी से अंदर चली जायेगी.
you will after knowing all the benefits of Vaseline petroleum jelly. Its not only good for your skin but also have many benefits for your daily life
web-title: shocking benefits pf Vaseline jelly
keywords: Vaseline, petroleum jelly, skin, benefits, tips