एंटीबायोटिक दवाये खाने के अपने नुक्सान होते हैं आज हम इसी संधर्भ में बात करेंगे की किस प्रकार एंटीबायोटिक खाने के बाद शरीर में कोई भी दवा असर करना कर देती हैं बन्द, अपने मन से एंटीबायोटिक दवा खाना या किसी झोलाछाप डॉक्टर द्वारा दी गयी एंटीबायोटिक खाने से एक टाइम ऐसा आता हैं जब कोई भी दवा असर करना बन्द कर देती हैं. यह स्तिथि एंटीबायोटिक रेसिस्टेंसी कहलाती हैं, जिसके चलते एक महिला की मौत तक हो चुकी हैं. इस प्रॉब्लम के कारण उस महिला में १३ तरह की भी एंटीबायोटिक असर नहीं की.
क्या था केस:
एक 70 वर्षीय महिला के पैरो में हुए फ्रैक्चर में इन्फेक्शन के कारण महिला को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया., परीक्षण में डॉक्टर्स को पता चला की महिला के शरीर में रेसिस्टेंसी के कारण शरीर में ब्लड इन्फेक्शन हुआ और सेप्टिक शॉक के कारण उसकी मौत हो गयी.
क्या था दवाओं के बेअसर होने का कारण:
दवाओं के बेअसर होने का कारण बक्टेरिया का सही तरह से पता लागाये बिना मरीज़ को दवा दे देना वा मरीज़ द्ववारा कोर्स को पूरी तरह से पूरा ना करना या फिर एक्सपॉयरी दवा खा लेना, झोला छाप डॉक्टर द्वारा कोई भी दवा खा लेना, बक्टेरिया का दवा के प्रति स्वतः बेअसर हो जाना के कारण यह समस्या उतपन्न हो सकती हैं.
कौन सी दवा खाये ऐसे मरीज़:
ऐसे मरीज़ों को किसी अच्छे डॉक्टर से बक्टेरिया की पहचान के बाद दवा लेनी चाहिए, ऐसे मरीज़ गंभीर होते हैं इसीलिए उनको उनकी गंभीरता के अनुसार दवा दी जानी चाहिए. सही बक्टेरिया के पहचान के बाद ही दवा का डोज़ निर्धारित किया जा सकता हैं.
यह दवाये नहीं बन सकती ड्रग्स रेसिस्टेंस का कारण:
सर दर्द, पेट दर्द वा इसी तरह किसी रोग के लिए ली जाने वाली दवाईया ड्रग्स रेसिसटेंसीय का कारण नहीं बन सकती हैं. लेकिन यह दवाये आपको डॉक्टर के परामर्श से ही खानी चाहिए क्योंकि बाद में इन दवाओं का असर अंगो पर कम होने लगता हैं.
रेसिस्टेंस खत्म करने वाली दवाये भी हो जाती हैं बेअसर:
कई बार ऐसा होता हैं की इस समस्या हो खत्म करने के लिए दी जाने वाली दवाये भी बेअसर हो जाती हैं क्योंकि तब तक बक्टेरिया असरहीन हो जाता हैं जिसके चलते व्यक्ति का लंबे समय तक इलाज चलाया जाता हैं.
इसीलिए ऐसा माना जाता हैं की कोई भी दवा डॉक्टर से पूछे बगैर नहीं खानी चाहिए और किसी भी झोलाछाप डॉक्टर को ऐसे नही दिखाएं चाहिए, दवा खाने के पहले एक्सपाइरी डेट चेक करनी चाहिए इसके अलावा बहुत ज़्यादा एंटीबायोटिक्स का प्रयोग नहीं करना चाहिए.
Think twice before taking antibiotics because it could be dangerous for you, know all information about antibiotic resistancy.
web-title: side effects of antibiotic
keywords: antibiotic, resistance, side, effects, information