महिलाओ के लिए स्वस्थ्य से जुड़े कई सारे रोग होते हैं जिसमे से एक हैं सर्वाइकल कैंसर कोई नया नाम नहीं है, यह महिलाओं की बीमारी है जो बड़ी तेजी से फैल रही है और हर साल इसकी दर बढती ही जा रही हैं.
ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक़ भारत में हर साल करीब 122,844 महिलाएं सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित पायी जाती हैं, जिसमें से 67,477 महिलाओं की मृत्यु हो जाती है, यहा से आप अंदाजा लगा सकती हैं की यह बिमारी किस कदर खतरनाक हैं और यह जानलेवा बिमारी हैं.
क्या हैं सर्वाइकल कैंसर:
सर्विक्स (गर्भाशय ग्रीवा) गर्भाशय का ही भाग है, यह कैंसर इसी ग्रीवा में जन्म लेता है और धीरे धीरे पूरे शरीर में फैलता है. आज यह हम आपको इसके 7 कारकों की बात करेंगे, जिसे इस कैंसर के साथ जोड़ा जाता है, आइये जानें क्या हैं वे.
क्या हैं इसके कारण:
मानव पेपिलोमा (HPV) दृारा महिलाओं में यह वायरस पुरुषों दृारा सेक्स करते वक्त पहुंचता है. इस वायरस से बचने के लिये महिलाओं को टीका लगवाना पड़ता है, यह टीका लड़कियों में 9 से 45 की उम्र तक तीन डोज़ में लगाया जाता है जो इस रोग से रक्षा करने का कार्य करता हैं.
कम उम्र में सेक्स करने से:
कम उम्र में सम्बन्ध बनाने में गर्भाशय अभी तक पूरी तरह विकसित नहीं हुआ होता है, जिससे वायरस और अन्य बीमारियां यूट्रस को अपना शिकार बना लेती हैं जो इस खतरनाक बिमारी का कारण बन जाता हैं.
स्मोकिंग भी हैं एक कारण:
जो महिलाएं रोज़ स्मोकिंग करती हैं, उनके अंदर सर्विक्स कैंसर होने का चार गुना चांस होता है क्योकि तंबाकू में पाए जाने वाले घातक कैमिकल्स कैंसर बनने वाली कोशिका को बढ़ावा देते हैं, जिसके कारण महिलाओं में इसके होने की आशंका बढ़ जाती हैं.
गर्भ निरोधक का सेवन:
लम्बे समय तक गर्भनिरोधक खाना इसका मतलब 5 सालो तक या उससे लंबे सालों तक अगर कोई महिला गर्भ निरोधक का सेवन किये जा रही है तो उसे यह कैंसर होने की संभावना हो सकती है. मगर यह जितना HPV वायरस दृारा फैलता है, उतना इससे नहीं फैलता हैं लेकिन फिर भी इससे होने की संभावना भी होती हैं.
सुस्त दिनचर्या:
सुस्त दिनचर्या की वजह से जो महिलाएं ओवरवेट होने के बावजूद सुस्त दिनचर्या अपनाती हैं, उन्हें यह बीमारी आराम से घेर सकती है. दिनभर बैठे रहने से खून का सर्कुलेशन हमारे शरीर में धीमा पड़ने लगता है, जिसकी वजह से ट्यूमर सेल्स बनना शुरु हो जाती हैं जो इस कैंसर का बड़ा कारक बन जाती हैं.
क्लैमाइडिया संक्रमण:
यह एक आम यौन संचारित संक्रमण है जिसके लक्षण पैदा नहीं होते हैं ना दीखते हैं जिसके कारण आपको पता नहीं चलता की आप इस समस्या से पीड़ित हैं . यह प्रजनन अंगों को संक्रमित करते हैं, जिससे महिलाओं में बाझपन आ सकता है और यह संक्रमण पेल्विक टेस्ट दृारा पता लगाया जाता है.
आनुवंशिक:
अगर आपके परिवार में कोई इस रोग से पीड़ित हैं जैसे उन महिलाओं की दादी-नानी या मां को कभी गर्भाशय कैंसर रहा हो, उन्हें इसका खतरा काफी ज्यादा रहता है. अगर इससे बचना हो तो अपना रेगुलर टेस्ट करवाते रहना चाहिये ताकि आप बिमारी से खुद को बचा सके.
here we are talking about the dangerous disease called as cervical cancer, know its symptoms causes and test procedure.
.
web-title: symptoms and causes of cervical cancer
keywords: cervical cancer, symptoms, causes, tips
Leave a Comment