लकवा इस प्रकार की बिमारी हैं की यह कभी भी किसी को भी हो सकती हैं, लकवा तब होता है जब अचानक दिमाग में ब्लड पहुँचाना बंद हो जाता हैं या फिर दिमाग की कोई ब्लड की नली फट जाती हैं और मस्तिष्क की कोशिकओं के आस पास की जगह पर खून जम जाता है.
ये बिमारी किसी को भी हो सकती हैं इसका असर आधे मुह में या आधे शरीर में होता हैं कुछ पूरे शरीर में होता हैं, यह एक खतरनाक बिमारी हैं जिसमे मरीज़ बिस्तर पर पड़ जाता हैं और वो कोई भी काम करने से माज़ूर हो जाता हैं, लेकिन अगर इसमें मरीज़ को तुरंत इलाज मिल जाए तो वो ठीक हो सकता हैं.
लकवे का असर सर्दियों में ज़्यादा होता हैं और यह खासकर बूढ़े में ज़्यादा होता हैं, इसीलिए सर्दियों में ज़्यादा उम्र के लोगों को ऐहतियात करने के लिए कहा जाता हैं, इस बिमारी के बहुत सारे कारण होते नहीं जिन्हें हम यहाँ आपको बताएंगे
पैरालिसिस के लक्षण:
बोलने में तकलीफ होती हैं.
शरीर सुन्न हो जाता हैं.
आँख से धुंधला दिखाई देने लगता हैं.
सिर में दर्द बने रहना.
बेहोश होना.
बाएं पैर या बाएं हाथ से काम ना कर पाना.
याददाश्त का कमज़ोर होना.
पैरालिसिस के कारण:
ज्यादातर मरीजों को यह बिमारी तब होती हैं जब उनकी धमनियों में किसी प्रकार खराबी आजाती हैं ऐसे लोग इस बीमारी का शिकार होते है.
मस्तिष्क की कोई ब्लड की नली फट जाती है, जिसके कारण व्यक्ति के शरीर के अंगो में खून नहीं पहुँच पाता हैं.
मस्तिष्क में अचानक ब्लीडिंग होना जिसके कारण मरीज के हाथ पैर चलना बंद कर देते है .
आमतौर पर कई मामलो में देखा गया है की , उच्च तौर पर ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित लोगो को भी ये बीमारी की संभावना रहती है.
पैरालिसिस शरीर के किसी भी भाग या मस्तिष्क में कैंसर होने के कारण भी लोग इस परेशानी से ग्रसित हो जाते है.
यह रोग ज़्यादातर पुरुषो में देखा जाता हैं.
बहुत ज़्यादा यौन सम्बन्ध बनाने के कारण शरीर में लकवा मार जाता हैं.
बचपन से ही मांसपेशियों का कमज़ोर होना, अगर किसी की मांसपेशिया कमज़ोर होती हैं तो भी लकवा पड़ जाता हैं.
paralysis is the dangerous disease, here we are giving some tips about it and description about its symptoms and causes
web-title: symptoms and causes of paralysis
keywords: paralysis, causes, symptoms, tips, precautions
Leave a Comment