चिकनगुनिया वायरस क्या हैं?
चिकनगुनिया एक वायरल बीमारी जो लोगो में संक्रमित मच्छर से फैलती है. यह बीमारी कुछ डेंगू के चिकत्सीय संकेत भी देती है. चिकनगुनिया बीमारी का असर लगभग 2 से 12 दिनों के लिए हो सकता है. इसमें 1,000 लोगो में से किसी एक मरने आशंका होती है. यह वायरस लोगो में दो संक्रमित मच्छरों की वजह से फैलता है ‘एडीज अल्बोपिक्टस’ और ‘एडीज एजिप्टी’.
यह मुख्य रूप से दिन में लोगो को संक्रमित करते है. इस बीमारी के कारण युवको में और वृध्दो में जिन्हें पहले से कोई बीमारी होती है इस वायरस के कारण उन्हें कोई और गंभीर बीमारी हो सकती है.
क्या हैं लक्षण?
इसके लक्षणों में मुख्यता
- बुखार
- जोड़ो में दर्द होना
- रशेस ,सर दर्द ,थकान, जी मिचलाना हैं
- जोड़ो का दर्द महीनो तक रहता है
इसके अतरिक्त इस बीमारी के लक्षण पेट में दर्द होना और पाचन क्रिया ख़राब होना हैं.अधिकतर मरीज़ों को इस बिमारी में पुरी तरह से आराम मिल जाता हैं लेकिन कुछ मरीज़ों का जोड़ो का दर्द महीनों तक बना रहता हैं. इस बीमारी में शरीर का तापमान 102 डिग्री रहता हैं जो की कभी-कभी बढ़ के 104 डिग्री तक चला जाता हैं.
सावधानी
यह बिमारी मच्छरों के काटने से होती हैं तो अपने आस सफाई का खास धयान रखे. अपने आस पानी इक्कट्ठा न होने दे क्योकि मच्छर इसी पानी में पनपते हैं . यदि घर में फिशिंग बाउल या पेट डिशेस हो तो उसमे से पानी को फेकते रहे. फुल स्लीव्स की शर्ट्स या पैन्ट्स पहने ताकि शरीर ढका रहे.
चूँकि यह मच्छर मुख्य रूप से दिन में काटते है तो दिन में घर से बाहर निकलते समय धयान रखे .घरो में मॉसक्विटो रिपेलेंट के प्रयोग करे तथा मच्छरदानी का प्रयोग करे.
इलाज
इस बिमारी का पता लगाने के लिए कई प्रकार के टेस्ट किये जाते है जिसमे से मुख्य टेस्ट है. एंजाइम लिंक्ड इम्म्यूनज़रबेंट एसएस (ELISA). इस बीमारी का कोई मुख्य एंटीवायरल ड्रग नहीं होता हैं. इसलिए चिकनगुनिया के लक्षण जैसे ही दिखने लगे तुरंत डॉक्टर से चेकउप कराये.
इस बिमारी के लिए इन दवाइयों का प्रयोग किया जा सकता हैं
Actifed Plus (60ml), 1 AL Total, 1-AL Total (2.5mg/5mg/60mg/500mg), 1-AL Total Suspension (2.5mg/30mg/5mg/250mg) | 3 Pin (75+15+500) | 37 C (500mg) | 37 C (60ml) | A 125 (60ml) | A 250 (60ml) | A Cold (500+30+5) | A Cold (60ml) | A Mol (650mg) | A Niclo P (100+500) | A Rest (500+20+5) | A Zesic (100+500) | Aace Fa P (100+500) | Aanflam (400+325) | Aanflam F (400+400) | Aarther P (100+500) | Abate (100+500) |
Chikngunya is a viral disease. which is transmitted to human from mosquitoes. It has been affected many people in India for many decates. The disease can not be controlled but can be prevent by above remedies.
Web-Title: symptoms and cure for chikengunya
Key-Words: Chickenguniya, Symptoms, Cure, Medicine, Diagnosis, viral, diseases, fever
Leave a Comment