महिलाए अपने स्वस्थ्य के प्रति बहुत ज्यादा लापरवाह होती हैं उनके पास इतना समय नहीं होता हैं की व अपना ध्यान रख सके या अपनी सेहत का इतना ध्यान रख सके, लेकिन उन्हें अपनी सेहत के बारे में जानकारी होना आवश्यक होता है

आज हम आपको बतायेंगे महिलाओं की एक गंभीर बिमारी ल्यूकेमिया के बारे में यह एक ब्लड कैंसर होता हैं जो महिलाओं में ज़्यादातर होता हैं जैसा  हम जानते हैं कैंसर एक घातक बीमारी है जो किसी भी व्यक्ति को हो सकती है तथा इसके लक्षण और परिणाम बहुत गंभीर होते हैं.

संपूर्ण विश्व में कैंसर की बीमारी से प्रतिवर्ष कई लोगों की मृत्यु हो जाती है और दिन पर दिन यह संख्या बढती जा रही हैं . यह बीमारी किसी भी आयु में किसी भी स्त्री या पुरुष को हो सकती है. कैंसर के कई प्रकार हैं जो लोगों को प्रभावित करते हैं.

इनमें से कुछ कैंसर के प्रकार इस प्रकार हैं:

ब्रेस्ट कैंसर

कोलन कैंसर.

Advertisement
Loading...

पैंक्रियास का कैंसर.

प्रोस्टेट कैंसर.

ल्यूकेमिया (ब्लड कैंसर) आदि हैं.

ल्यूकेमिया कैंसर का ही एक प्रकार है जो रक्त कोशिकाओं को प्रभावित करता है, शरीर की बीमारियों से लड़ने की क्षमता को कम करता है और प्रतिरक्षा तंत्र को कमज़ोर कर देता है जिससे शरीर छोटी से छोटी बीमारियों से लड़ने की शक्ति खत्म हो जाती हैं.

ब्लड कैंसर या ल्यूकेमिया का उपचार कठिन होता है और इससे होने वाली वाली मृत्यु का प्रमाण अधिक है इस कैंसर के कारण कई लोगो की हो मृत्यु  चुकी हैं अत: यहाँ ल्यूकेमिया से संबंधित कुछ लक्षण बताये गए हैं जिनके बारे में प्रत्येक महिला को अवश्य जानना चाहिए आईये जानते हैं इनके लक्षणों के बारे में.

ब्लड कैंसर या ल्यूकेमिया के लक्षण:

त्वचा में पीलापन आना:

यदि आप देखती हैं कि आपकी त्वचा फीकी पड़ रही है तो आपको ल्यूकेमिया की जांच करवानी चाहिए क्योंकि इस कैंसर में नई रक्त कोशिकाएं नहीं बनती जिसके कारण त्वचा फीकी दिखने लगती है और आपकी त्वचा बेदम वा बेजान लगने लगती हैं.

बहुत अधिक ब्लीडिंग होना:

यदि आपको मासिक धर्म के समय अचानक बहुत अधिक ब्लीडिंग होने लगे तो यह भी ल्यूकेमिया का लक्षण हो सकता है क्योंकि ल्यूकेमिया के कारण रक्त कोशिका के उतकों में गिरावट आने लगती है यह भी एक प्रकार का लक्षण हैं ब्लड कैंसर होने का.

थकान बने रहना:

ल्यूकेमिया के कारण आपको बिना किसी कारण के बहुत अधिक और हमेशा थकान लगती है, और आप हमेशा थका हुआ महसूस करते हैं जिसके कारण आप बहुत लेजी और थका हुआ महसूस करते हैं क्योंकि रक्त कोशिकाएं नष्ट होने लगती हैं अत: बिना किसी कारण के आने वाली थकान को कभी भी अनदेखा ना करे.

हमेशा संक्रमण होना:

यदि आपके शरीर में हमेशा संक्रमण होता है विशेष रूप से पेट और गले में तो यह ल्यूकेमिया का एक लक्षण हो सकता है जो आपकी प्रतिरक्षा क्षमता को कमज़ोर बनाता है जिससे आपके घाव जल्दी नहीं भरते और आप बीमार रहते हैं.

सांस लेने में तकलीफ होना:

यदि आपको बिना कोई शारीरिक काम किये बिना भी सांस लेने में तकलीफ होती है तो यह ल्यूकेमिया का एक कारण हो सकता है क्योंकि इसके कारण रक्त कोशिकाएं तीव्रता से नष्ट होने लगती हैं जिसके कारण उर्जा कम होती है जीना उतरने चढाने में दिक्कत होना ज्यादा चलने में परेशानी होना.

स्लो हीलिंग:

जब किसी व्यक्ति को ब्लड कैंसर होता है तो उसके शरीर की हीलिंग क्षमता बहुत कम हो जाती है क्योंकि रक्त कोशिकाओं का निर्माण बहुत कम होता है. यह भी ल्यूकेमिया का एक लक्षण है जिस पर ध्यान देना बहुत आवश्यक है, किसी भी प्रकार का कैंसर होने का यह पहला लक्षण हैं की स्लो हीलिंग होने लगती घावो की वा किसी भी प्रकार की बिमारी की.

बुखार बने रहना:

ल्यूकेमिया के शुरूआती लक्षणों में से एक हैं बुखार होना अगर आपको लगातार बुखार बना रहता हैं या रात में दिन में किसी एक वक़्त बुखार चढ़ता हैं तो आपको तुरंत डॉक्टर से इसकी जाच करानी चाहिए.

यह सारे आदि लक्षण ल्यूकेमिया के हैं अगर आपको अपने अंदर या अपने आस पास ऐसे लक्षण दिखाई दें तो तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करे और अपनी जाचे कराए.

Know all the information about blood cancer and its  symptoms, precautions and test, do not ignore these symptoms.

web-title: symptoms of blood cancer

keywords: symptoms, information, blood, cancer, precaution

Advertisement
Loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here