Loading...
Loading...
X
    Categories: Face

टैन को दूर करे ये बेहतरीन ट्रीटमेंट

आमतौर पर आजकल ज़्यादातर महिलाये और पुरुष अपनी रंगत और त्वचा को दाग धब्बे रहित बनाए रखने के लिए काफी सावधानी बरतती है, लेकिन धूप में ज्यादा समय व्यतीत करने या इस तरह के ट्रिप के बाद आप की सारी मेहनत बेकार हो जाती है.

अब आप को त्वचा पर पड़ने वाली सूर्य की घातक किरणों के असर के लिए चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि टैन को रिमूव करने के कुछ उपाय है जो टैनिंग को परमानेंटली रिमूव करने में सक्षम है तो आईये उन ट्रीटमेंट्स के बारे में जानते है.

अगर टैन ज्यादा खतरनाक स्थिति में आ जाता है तब उस का ट्रीटमैंट करवाने की जरूरत पड़ सकती है टैंनिग को सर्जिकल द्वारा रिमूव करने के लिए ये ट्रीटमेंट सबसे अच्छे है जैसे की माइक्रोडर्मब्रोशन, सुपरफेशियल कैमिकल पील्स और विभिन्न लेजर थेरैपी द्वारा ट्रीटमैंट किया जाता है.

Tanning Removal in Delhi

Chemical Peel Treatment:

यह एक ऐक्सफोलिएटिंग प्रक्रिया है. जोकि त्वचा की बेजान परत को हटाने का काम करती है. 2 से 3 सेटिंग्स के बाद आप की त्वचा की हलकी परत दिखने लग जाती है.

यह ट्रीटमेंट बेहद आसान होती है और इस के लिए आप को सिर्फ 15 से 20 मिनटों के लिए Skin specialist in Delhi के पास जाना पड़ता है.

हालांकि आप को इस की कितनी सेटिंग की जरूरत है, यह बात त्वचा पर हुई टैनिंग पर निर्भर करती है की इसके लिए कौन सा ट्रीटमेंट और कितने सेटिंग्स लगेंगे. इस प्रक्रिया में त्वचा की ऊपरी परत को ऐक्सफोलिएट करने के लिए एक कैमिकल का इस्तेमाल किया जाता है.

पील का इस्तेमाल:

कौंप्लैक्शन यानी त्वचा की रंगत को ठीक करने के लिए आमतौर पर ग्लायकोलिक पील, विट सी पील और लैक्टिक पील का इस्तेमाल किया जाता है जिससे टैनिंग रिमूव हो जाती है फेयर त्वचा परिणाम स्वरुप दिखाई देती हैं.

ट्रीटमेंट खत्म होने के बाद त्वचा पर टैनिंग का कोई भी निशान नहीं छूटता और आप की त्वचा तरोताजा और चमकदार हो जाती है.

कैमिकल पील्स के बाद त्वचा को सन ऐक्सपोजर से प्रोटैक्शन देने की आवश्यकता होती है, क्योंकि इस प्रक्रिया के बाद त्वचा थोड़ी सैंसिटिव हो जाती है इसके लिए आपको धुप में जाने के लिए मना किया जाता है और सनस्क्रीन का उपयोग करना मस्ट होता है.

इस के लिए ब्रौड स्पैक्ट्रम के साथ कम से कम 30 एसपीएफ वाले सनस्क्रीन का प्रयोग करें. साथ ही नियमित रूप से त्वचा में मौइश्चराइजर लगाएं, क्योंकि कैमिकल पील के बाद त्वचा को अतिरिक्त मौइश्चराइजर की आवश्यकता होती है क्युकी स्किन ड्राई हो जाती हैं.

औक्सीजन फेशियल:

Related Post

इस प्रक्रिया में मैडिकल ग्रेड औक्सीजन का इस्तेमाल होता है. इस के तहत तेज दबाव के साथ कंप्रैस्ड औक्सीजन को पूरे चेहरे पर फैलाया जाता है और टैनिंग रिमूव की जाती हैं.

इस से पहले औक्सीजन को विभिन्न प्रकार के पोषक तत्त्वों, विटामिंस और हाइड्रेटर्स से भरपूर बनाया जाता है जोकि त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं और त्वचा को निखारने का काम करते है.

इस के बाद हाई प्रैशर जैट से चेहरे पर औक्सीजन दिया जाता है. इस से औक्सीजन और पोषण का यह संयोजन बाहरी त्वचा के निचले हिस्से तक पहुंचता है.

यह मिक्सचर त्वचा की कोशिकाओं की नवीनीकरण प्रक्रिया को तेज करता है और कोलेजन का उत्पादन बढ़ाता है जिससे त्वचा की कोशिकाओं को दुरुस्त रखने और उन के विकास में मददगार होता है और स्किन ग्लोइंग और साफ़ हो जाती हैं.

माइक्रोडर्मब्रोशन:

इस में मैकैनिकल ऐक्सफोलिएशन का प्रयोग कर कौर्नियम परत और डैड स्किन सैल्स को त्वचा से रिमूव किया जाता है इसमें स्किन की एपिडर्मिस को निकाल दिया जाता है.

इस के बाद त्वचा पर नए और स्वस्थ स्किन सैल्स आते हैं जिस से त्वचा फ्रैश और ग्लोइंग नजर आती है. केवल एक ट्रीटमैंट के बाद त्वचा की स्मूदनैस को महसूस किया जा सकता है और इसके रिजल्ट को देखा जा सकता है.

Laser Treatment in Delhi

अनईवेन स्किन टोन को लेजर थेरैपी द्वारा खूबसूरत बनाया जाता है. सामान्यतया यह दूसरे पिगमेंटेशन रिमूवल ट्रीटमेंट के समान ही काम करता है, जिस में त्वचा की बाहरी परत के डेड और ड्राई सैल्स को रिमूव कर के त्वचा की रंगत एक समान करता है.

इस थेरैपी का सब से बड़ा फायदा यह है कि प्रभावित क्षेत्र पर गहरा असर दिखाता है. Dermatologist in Delhi विभिन्न प्रकार की लेजर थेरैपी का प्रयोग करते हैं और आपकी स्किन से हर प्रकार के डिसऑर्डर को रिमूव कर देते है. ये एक बेहतरीन और प्रभावशील ट्रीटमेंट है.

अगर आप अपने चेहरे या बॉडी से टैन को रिमूव करना चाहते है तो हमारी क्लिनिक, Adorable clinic इस ट्रीटमेंट के लिए सबसे बेस्ट हैं हमारे स्किन स्पेशलिस्ट और हमारी वेल इक्विपेड क्लिनिक आपको टैन से परमानेंटली निजात दिलाने के लिए दस वर्षो से बेहतरीन काम कर रही है. हमे संपर्क करने के लिए इस नंबर पर कॉल करे: 097111 50928

Web-Title: Tan removal in Delhi with these amazing treatments

Keywords: Tanning, removal, Delhi, Laser, Chemical peel

Related Post
Leave a Comment
Loading...