अब परमानेंट टैटू को हमेशा के लिए रिमूव करना होगा बेहद आसान
टैटू कराने का चलन काफी चल गया है आजकल जिसे देखो वो टैटू करा रहा है. ज़्यादातर लोग परमानेंट टैटू भी प्रेफर कर रहे हैं लेकिन ये बात सच है की ये टैटू कुछ समय के बाद पछतावे का कारण बन जाते हैं. कई बार जॉब की वजह से लोग अपने टैटू को हटाना चाहते है. नौकरी का सुनहरा अवसर मिल रहा है, तो इस बात की चिंता सता रही है कि कहीं यह टैटू कैरियर की राह में मुश्किल न खड़ी कर दे.
खैर, आप अकेले नहीं हैं, जिन्हें यह चिंता सता रही है. पिछले कुछ सालों में टैटू यंगस्टर्स के प्रतिमानों का एक अभिन्न अंग बन गया है.
ज्यादातर स्किन स्पेशलिस्ट यह चेतावनी देते हैं कि टैटू को पूरी तरह से हटा पाना संभव नहीं है, क्योंकि यह स्थाई होता है. इसे मिटा पाना बेहद मुश्किल होता है. लेकिन लेज़र द्वारा ये पॉसिबल है काफी सर्जन ऐसे भी हैं, जो टैटू को पूरी तरह हटा देने की गारंटी देते हैं.
आज हम आपको उस ट्रीटमेंट के बारे में बताएंगे जो टैटू हटाने के कई तरीके हैं, जिन का असर प्रभावी साबित हुआ है. इस का परिणाम कई कारकों पर निर्भर करता है, जिन में टैटू का आकार, उस का स्थान, घाव भर पाने की व्यक्तिगत क्षमता, टैटू कैसे बनवाया गया था और कितने लंबे समय से टैटू उस स्थान पर मौजूद है.
उदाहरण के लिए अगर आपने टैटू किसी अनुभवी आर्टिस्ट से बनवाया गया है, तो उसे हटा पाना ज्यादा आसान होगा, क्योंकि उस के द्वारा इस्तेमाल किए गए रंग को त्वचा के समान स्तरों पर समान ढंग से भरा गया होगा. पुराने टैटू के मुकाबले नए टैटू को हटा पाना ज्यादा मुश्किल हो सकता है.
टैटू हटाने की प्रक्रिया का विकास:
अगर आप आज से कुछ साल पहले टैटू हटवाने के बारे में सोचते तो उस वक्त यह प्रक्रिया ज्यादा दर्द भरी, और बहुत ज्यादा महंगी और 100% परिणाम के आश्वासन के बिना होती.
लेकिन अब आपको घबराने की ज़रूरत नहीं है लेजर तकनीक इस हद तक आधुनिक हो गई है कि वह इस उपचार को सुरक्षित और आरामदायक बनाती है. साथ ही, इस के परिणाम के बारे में पहले से अनुमान भी लगाया जा सकता है.
टैटू हटवाने या उस से छुटकारा पाने के पीछे बहुत कारण हो सकते हैं. टैटू से जुड़ी पिछली कुछ बातों का बोझ हो या शादी के लिए या फिर नौकरी के लिए. कारण कोई भी हो लेजर तकनीक से टैटू मिटा पाना एकदम सुरक्षित है और रिजल्ट्स भी काफी अच्छे होते हैं.
Tattoo removal in Delhi:
टैटू बनाने में प्रयोग होने वाली स्याही, सीसा, तांबा और मैगनीज जैसी मटेरियल से तैयार मिक्स एलिमेंट्स से मिल कर बनी होती है.
कुछ लाल स्याहियों में पारा यानी मरकरी भी मौजूद होता है. इन्हीं धातुओं के कारण टैटू स्थाई हो जाता है. इसलिए टैटू हटाने या उसे बदलने की तमाम विधियों में टैटू का लेजर निष्कासन सब से बेहतर ट्रीटमेंट है. यह प्रक्रिया अमूमन टैटू के रंगों को हटाने की एक गैरआक्रामक प्रक्रिया यानी की क्यूस्विच लेजर का इस्तेमाल करते हुए होती है.
आमतौर पर मल्टीकलर टैटू के मुकाबले काले या अन्य गहरे रंगों के टैटू का निष्कासन पूर्ण और ज्यादा आसान होता है.
कैसे होता है ट्रीटमेंट:
इस ट्रीटमेंट के दौरान लेजर किरणें त्वचा के भीतर तक जा कर टैटू की स्याही को सोख लेती हैं. अलग अलग रंगों के टैटू के लिए अलगअलग लेजर की जरूरत होती है, जिस की एक अवशोषण तरंग होती है, जो इन रंगों के साथ मेल खाती है.
इसके लिए काली स्याही को लक्षित करने के लिए हमें 1064 एनएम की एक निश्चित रेडियो तरंग की जरूरत होती है जोकि क्यू स्विच्ड एनडी वाईएजी लेजर है और लाल रंग की स्याही के लिए हमें ५३२ एनएम रेडियो तरंग चाहिए होती है.
टैटू के कण लेजर किरणों को सोखते हैं और गरम हो जाते हैं और फिर छोटे कणों में विस्फोटित हो जाते हैं. इन छोटे कणों को हमारे शरीर का इम्यून सिस्टम धीरे धीरे सोख लेता है और इस के चलते टैटू मिटने लगता है.
कितने सेशंस की ज़रूरत होती हैं:
इसके लिए कई सेशंस की जरूरत पड़ती है, जिन की संख्या 2 से 10 के बीच हो सकती है. 1 सत्र 2 महीनों के अंतराल पर होता है ताकि विभाजित टैटू स्याही साफ हो सके.
रखे इस बात का धयान:
कई लोगों का मानना है कि लेजर टैटू एलिमिनेट की प्रक्रिया शुरू करने का मतलब है टैटू को पूरी तरह से मिटाना और इस की पूरी प्रक्रिया से गुजरना. लेकिन ऐसा नहीं है खासकर जब आप टैटू को पूरी तरह से मिटाने के बजाय उस में कुछ बदलाव चाहते हैं या नए रंगों का प्रयोग करना चाहते हैं. आमतौर पर 3 से 5 सेशंस में इतना रंग हटा दिया जाता है कि आप अपनी त्वचा पर नया टैटू बनवा सकें.
लेजर टैटू रिमूवल धीरे धीरे रंग उतारने की प्रक्रिया है और यह तात्कालिक नहीं है. रंग की प्रत्येक परत को धीरे धीरे हटाया जाता है इसके लिए थोड़ा टाइम लगता है.
रिजल्ट्स और इसके बेनिफिट्स:
टैटू के रिमूवल वाले मामलों में ज्यादातर टैटू बिना कोई निशान पीछे छोड़े पूरी तरह मिट जाते हैं, लेकिन कई बार कुछ निशान छूट जाते हैं.
लेजर ट्रीटमेंट ज्यादा दर्द भरी नहीं होती है और निष्कासन अमूमन सुन्न करने वाली क्रीम के प्रभाव में किया जाता है.
इस में मरीज को पहले से भरती होने की कोई जरूरत नहीं होती है और वह अपनी नार्मल लाइफ में फौरन वापस आ सकते है. हालांकि जिस जगह पर ट्रीटमेंट किया गया है वहां थोड़ी सूजन और लालपन देखा जा सकता है, लेकिन यह कुछ ही घंटों में ठीक हो जाता है.
लेजर प्रक्रिया की कीमत:
टैटू बनवाने से पहले इस बात का जरूर ध्यान रखें कि इसे हटाना बनवाने से ज्यादा महंगा साबित हो सकता है लेकिन टैटू हटाने की कीमत आकार और रंग पर निर्भर करती है और कितने सेशन लगेंगे और आप ट्रीटमेंट कहा से ले रहे है इस बात पर भी निर्भर करता है.
अगर आप भी अनचाहे टैटू को हटवाना चाहते है तो आपको यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि आप Skin specialist in Delhi से ही इसको रिमूव कराये, Adorable clinic टैटू को रिमूव करने में एक्सपर्ट है और बहुत अच्छे रिजल्ट देती हैं अगर आप भी इस ट्रीटमेंट को लेना चाहते है तो हमारे इस नंबर पर तुरंत सम्पर्क करे 097111 50928.
Web-Tittle: Tattoo removal is possible now with this treatment
Keywords: Tattoo removal in Delhi, Tattoo removal procedure, Tattoo removal benefits, Laser tattoo removal