Loading...
Loading...
X
    Categories: Skin

परमानेंट टैटू हटाने के लिए बेस्ट उपाय

आजकल टैटू ज़्यादातर लोग बनवा रहे है पहले तो ज़्यादातर सेलिब्रिटीज ही बनवाते थे लेकिन अब आम लोग भी बनवाने में पीछे नहीं है. टैटू एक ट्रेंड सेटर बन गया है टैटू का बनवाना अब आम हो गया है.

लेकिन कभी- कभी लोग कई वजाहो से टैटू को हटवाना चाहते है तो उन्हें समस्या का सामना करना पड़ता है टैटू को हटाना कठिन होता है और इसे मिटाने वाली कई प्रक्रिया मौजूद है पूरी तरह टैटू को मिटाने में कामयाब होती और इसके अपने ज़्यादा साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं.

नीचे वे ट्रीटमेंट दिये गये हैं जो टैटू हटाने के लिये उपलब्ध हैं आपको एक अच्छे Dermatologist in Delhi से कंसल्ट करके अपने लिए सबसे अच्छा ट्रीटमेंट ले सकते है.

Laser Tatto Removal in Delhi:

परमानेंट टैटू को मिटाने के लिए लेज़र का सहारा लिया जा सकता है, क्योंकि इसमें लेज़र बीम द्वारा पिगमेंट या डाई को तोड़ते हुए टैटू को फेड किया जाता है, जो की काफी इफेक्टिव प्रोसेस है.

इसमें प्रभावित हिस्से की त्वचा ट्रीटमेंट के बाद सफेद रंग की हो जाती है और फिर अपने नार्मल कलर में आजा ती हैं.

लेज़र द्वारा टैटू को मिटाने के लिये कई सिटिंग करानी होती हैं जो की आपके टैटू के साइज और एज पर डिपेंड करता है और यह ट्रीटमेंट काफी महंगा है.

लेकिन इस प्रक्रिया द्वारा आप अपना टैटू आसानी से निकलवा सकते हैं कई बार टैटू पूरी तरह से मिटता नहीं केवल धूमिल हो जाता है इसकेलिए आपको की आप किसी अच्छी क्लिनिक से ट्रीटमेंट लें.

टैटू मिटाये जाने पर दाग रह जाने के अलावा किसी एलर्जिक रिएक्शन का होना अन्य जोखिम है क्योंकि लेज़र टैटू पिगमेंट को तोड़ता है और यह पूरे शरीर में फैलता है.

तीव्र स्पंदित लाइट थेरेपी:

अगर आपको लेजर द्वारा टैटू नहीं हटवाना है और आपकी किसी अन्य विधि से अपना परमानेंट टैटू हटवाना छह रहे है तो आप इस विधि का प्रयोग कर सकते हैं.

Related Post

इसमें लेजर लाइट की जगह पर उच्‍च तीव्र प्रकाश का प्रयोग किया जाता है और त्‍वचा पर जैल लगा कर बाद में उस पर तीव्र लाइट मारी जाती है और टैटू साफ किया जाता है. जिससे आपका टैटू हमेशा के लिए गायब हो जाता है.

क्‍यू स्‍विच्‍ड़ लेजर:

यह एक लेजर विधि है जो कि टैटू को हटाने के काम आती है और ये एक इफेक्टिव प्रक्रिया है त्‍वचा पर लाइट की किरण डाल कर टैटू की इंक को खत्‍म किया जाता है.

इसमें बिल्‍कुल भी दर्द नहीं होता और साथ ही त्‍वचा पर ना कोई निशान पड़ता है और ना ही जलन होती है. इस प्रक्रिया में दर्द भी नहीं होता है.

डर्माब्रेसनः

यह एक मेडिकल प्रक्रिया है जिसमें त्वचा की एपिडर्मिस सतह को एब्रेसन या सैंडिंग के ज़रिये हटाना शामिल है. इसके बाद नई त्वचा लेयर आ जाती है इसके कुछ साइड इफेक्ट्स होते है लेकिन ये अच्छी प्रक्रिया साबित हो सकती हैं.

बैलून्स:

ये भी एक परमानेंट टैटू को हटाने के लिए उपयोग करते हुए टैटूज सर्जिकल रिमूवल जो त्वचा में इन्सर्ट कराये जाते हैं और जिनके फूलने से टिश्यू एक्सपेंसन होता है. टैटू वाली त्वचा हट जाती है और टिश्युओं के फैल जाने के कारण दाग रहने के चांस कम हो जाते हैं.

अगर आप टैटू रिमूवल ट्रीटमेंट के लिए किसी अच्छी क्लिनिक से ट्रीट करवाना चाहते है तो Adorable clinic सबसे बेस्ट है. हमारे पास बेस्ट डर्मेटोलॉजिस्ट के साथ साथ एक वेल इक्विप्ड क्लिनिक है हम दस वर्षो से स्किन और हेयर रिलेटेड डिसऑर्डर को सफलता पूर्वक ट्रीट कर कर रहे है.

हमारे साथ अपना अप्पोइन्मेंट शेडूल करने के लिए इस नंबर पर सम्पर्क करे  097111 50928.

Web-title: Tattoo removal treatment in Delhi

Keywords: Tattoo, removal, treatment, Delhi, process

 

Related Post
Leave a Comment
Loading...