These amazing laser treatments make you beautiful and young

ये लेज़र ट्रीटमेंट्स बनाये आपको बेहद खूबसूरत और जवान

आपने भी सुना होगा कि खूबसूरती में अगर कोई कमी रह गई है तो आप उसे पूरा करने के लिए क्या कुछ नहीं करते है फिर भी कमी हमेशा रहती ही है क्योकि हम कुछ भी कर लें उसे पूरा नहीं कर सकते हैं लेकिन अब उसे डॉक्टर पूरा कर देते हैं.

अक्सर फिल्म स्टार्स की स्किन और लुक को देख कर मन तो करता है कि काश हम भी ऐसा ही कुछ ट्रीटमेंट ले पाते. इसी तरह का एक कॉमन ब्यूटी ट्रीटमेंट है लेजर थेरपी. पहले इस ट्रीटमेंट को सिर्फ सेलिब्रिटीज ही ले पाते थे लेकिन अब इसकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए अब ये ट्रीटमेंट आम लोग भी ले सकते हैं.

खूबसूरती और चेहरे की दमक मुंहासों और दाग-धब्बे और अनचाहे बालो के पीछे खो जाती है और लाख जतन करने के बाद भी इनसे छुटकारा हमेशा के लिए नहीं मिल पाता है और आप हमेशा परेशां ही रहते है. ऐसे में मुंहासों को जड़ से खत्म करने और अपने आपको खूबसूरत बनाने के लिए इन दिनों लेजर ट्रीटमेंट काफी चलन में आ गया है.

अगर किसी अच्छी जगह से और Best Dermatologist in Delhi से ही यह ट्रीटमेंट लिया जाए तो मुंहासों व दाग-धब्बों,  झुर्रियां और अनचाहे बालो से भी छुटकारा मिल जाता है को खत्म करने में बहुत मदद मिलती है. आज हम आपको इसी लेजर थेरेपी के बारे में बताने जा रहे हैं.

लेजर सर्जरी के जरिए चेहरे की झुर्रियों, दाग और धब्बों से छुटकारा पाकर साफ और सुंदर चेहरा पाया जा सकता है इसके अलावा आप डर्मल फिलर्स और बोटॉक्स के ज़रिये अपने चेहरे को और भी ज़्यादा खूबसूरत और जवान बना सकते है इसके अलावा आजकल महिलाएं अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए भी लेजर थैरेपी का सहारा ले रही हैं.

क्या है लेजर:

लेजर ट्रीटमेंट में लाइट की तेज किरण ट्रीटमेंट किए जाने वाले हिस्से पर डाली जाती है और यह स्किन के ऊपर या अंदर वाली लेयर तक जाकर ट्रीटमेंट करती है और लेजर तकनीक से स्किन के अनचाहे हिस्से को बर्न कर दिया जाता है जिससे आपके चेहरे के अनचाहे बालो को आप आसानी से दूर कर सकते हैं.

Advertisement
Loading...

Laser Hair Removal in Delhi:

शरीर पर अनचाहे बालों को हटाने के लिए इस ट्रीटमेंट का इस्तेमाल किया जाता है. इस ट्रीटमेंट के लिए पल्स्ड एनडी याग लेजर, इंटेंस पल्स्ड डयोक्साइड अथवा एलेक्जेंड्राइट लेजर का प्रयोग किया जाता है और लेजर का चुनाव अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग होता है.

हेयर रिमूवल में लेजर के जरिए डर्मेटोलॉजिस्ट बालों के फ़ॉलिकल्स को नष्ट कर देते हैं और लेजर हेयर रिमूवल में पिगमेंट नष्ट किया जाता है.

इसीलिए जितनी गोरी स्किन और काले अथवा गहरे रंग के बाल होंगे उतना अच्छा होगा. किन्तु सांवले वा गहरे रंग के त्वचा वालों पर इस लेजर के रिस्क ज्यादा होते हैं. लेजर हल्के रंग और सफेद बालों के लिए भी ठीक नहीं है.

लेजर फेशियल:

लेजर फेशियल में इंटेंस पल्स्ड लेजर का इस्तेमाल किया जाता है और इसमें स्किन के ऊपर की लेयर लेजर के जरिए बर्न कर दी जाती है, जिससे नई लेयर दिखने लगती है और ये नई लेयर ग्लो करती है. जिससे पिगमेंटेशन और एक्ने स्कार्स, मुहासो को दूर किया जाता हैं.

These amazing laser treatments make you beautiful and young

Botox treatment in Delhi:

बोटोक्स ट्रीटमेंट झुर्रियों को ठीक करने के लिए होती है और इसमें लेजर तो नहीं करते किंतु इंजेक्शन के माध्यम से चेहरे की मांसपेशियों को पैरालाइस कर देते हैं हालांकि इसकी डोज बहुत कम देते हैं.

जिसका कोई खासा नुकसान नहीं होता है किन्तु इससे चेहरे के विभिन्न हाव भाव पर प्रभाव पड़ता है और चेहरा अर्टिफिशल प्रतीत होता है लेकिन इससे आपका चेहरा यंग ज़रूर दीखता हैं. इसके लिए आपको केवल एक ही सेटिंग की ज़रूरत होती है.

साइड इफेक्ट:

कुछ समय के लिए निशान बोटोक्स के बाद कुछ लोगों को सिर दर्द होता है जो अपने आप 24 से 48 घंटों में ठीक हो जाता है लेकिन बहुत कम मामलों में देखा गया है कि पलकें कुछ झुक जाती हैं.

यह तीन सप्ताह में ठीक हो जाती है और बोटोक्स पर्मानेंट नहीं है इसीलिए इसकी सेटिंग ३ से 4 महीने में लेनी पड़ती है और मांसपेशियों के काम ना करने की स्थिति में चेहरे पर इमोशंस कम दिखाई देते हैं.

Dermal Fillers In Delhi:

बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर जो लाइनें व गड्ढे पड़ जाते हैं उससे हमारी उम्र बहुत ज़्यादा दिखने लगती है उसे डर्मल फिलर से ठीक किया जाता है. इसमें भी लेजर नहीं दिया जाता बल्कि इंजेक्शन के माध्यम से खाली हिस्से को ‘कॉलिजन’से भर देते है और फाइन लाइन्स वा झुर्रियों को दूर किया जाता हैं.

रिस्क:

डर्मल फिलर को बड़ी सावधानी से करना पड़ता है. यदि यह थोड़ा सा भी गलत हुआ तो गंभीर क्षति पहुंचा सकता है इसीलिए आपको किसी अच्छे स्किन स्पेशलिस्ट को दिखाना ही ज़रूरी होता हैं. आंखों के नीचे फिलर आंखों पर प्रभाव डाल सकता है.

फिलर कराने के बाद सूजन भी आ सकती है यह सूजन कुछ ही समय में ठीक हो जाती है. फिलर यदि ऊपर नीचे हो जाए तो स्किन ऊबड़ खाबड़ दिखने लगती है. किसी किसी को हाइपर पिगमेंटेशन की समस्या भी आ जाती है.

Adorable clinic दस वर्षो से लोगो को लेज़र थेरेपी द्वारा खूबसूरत वा जवान बनाने का कार्य कर रही है, जिसमे हमे भारी सफलता प्राप्त हुई हैं, अगर आप अनचाहे बालो से, स्ट्रेच मार्क्स से, अपने तिलो वा मस्सो से और अपने सावले रंग से या अन्य किसी स्किन की समस्या से परेशान है.

तो हम आपको इन सभी स्किन इम्पेर्फेक्शन्स से हमेशा के लिए निजात दिलाने में सक्षम है हमारी एक्सपेरिएंस्ड टीम वा डॉक्टर्स और हमारी वेल इक्विपेड क्लिनिक आपको बहुत ही अच्छे रिजल्ट्स देंगे. हमे सम्पर्क करने के लिए इस नंबर पर कॉल करे 097111 50928. 

Web-title: These amazing laser treatments make you beautiful and young

keywords: Laser treatment in Delhi, Dermatologist in Delhi, Botox treatment in Delhi, Dermal Fillers in Delhi, Anti-aging treatment in Delhi

Advertisement
Loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here