शादी से पहले लड़का लड़की एक दूसरे से हज़ार तरह के वादे करते हैं, जो वक़्त और ज़िम्मेदारियों के चलते कही धूमिल से हो जाते हैं, शादी के बंधन के निभाना बिलकुल आसान बात नहीं एक सफल शादी के लिए दोनों पति पत्नी का एक साथ अच्छी अंडरस्टैंडिंग एक साथ आगे बढ़ना बहुत ज़रूरी हैं.
बात चाहे कितनी पुरानी हो, लेकिन आज भी पूरी तरह से सही है कि मियां बीवी गाड़ी के दो पहिये होते हैं और अगर इन दोनों के बीच संतुलन सही ना हो, तो राहें मुश्किल हो जाती हैं, इसी प्रकार अगर आप अपनी शादी सफल बनाना चाहते हैं तो सबसे ज़्यादा ज़रूरी हैं पति पत्नी के बीच संतुलन का होना.
वैसे तो किसी भी शादी को सफल बनाना बिलकुल भी आसान नहीं हैं बल्कि यह एक सपने जैसा हैं, हर पति पत्नी अपनी शादी को सफल बनाने की कुंजी ढूँढ़ते रहते हैं ताकि वो अपनी मैरिड लाइफ सफल बना सके, शादीशुदा ज़िन्दगी को सफल बनाने के लिए सिर्फ एक ही चीज़ काम आती हैं वो हैं प्यार.
शादीशुदा ज़िन्दगी को सफल बनाने के राज़:
आमतौर पर लोग सफल शादी की कुंजी आर्थिक रूप से मजबूत होने को मानते है, और यह कही ना कही सही भी पति का आर्थिक रूप से मज़बूत होना एक अच्छी शादीशुदा ज़िन्दगी को सफल बनाने में मदद करती हैं , लेकिन ऐसा ज़रूरी भी नहीं हैं बहुत केसेज़ ऐसे भीं सामने आये हैं जिनके पास पैसे तो बहुत हैं लेकिन उनकी शादी सफल नहीं हुई इसीलिए आर्थिक रूप से मज़बूत होना सफल शादी की गारंटी नहीं हैं ज़रूरी हैं की पति-पत्नी एक दूसरे को टाइम दें और अच्छे लम्हे साथ गुज़ारे.
पति-पत्नी के बीच यह बहुत ज़रूरी हैं की उनके बीच आपसी ताल मेल अच्छा हो, क्योंकि एक दूसरे के भाव को समझने के लिए और एक दूसरे की बात को समझने के लिए यह बेहद ज़रूरी हैं की दोनों के बीच जो अंडरस्टैंडिंग वो बहुत मज़बूत हो, कई बार कई कारणों से पति-पत्नी एक-दूसरे के विपरीत होने और अलग विचार होने के कारण आपस में सौहार्द नहीं बना पाते हैं जिससे उनकी शादीशुदा ज़िन्दगी सफल नहीं हो पाती हैं.
ज़रूरी हैं एक दूसरे की वैल्यू को समझना यह बेहद ज़रूरी पॉइंट हैं की पति पति दोनों एक दूसरे की बातो और उनके सेक्रेफायजेस को महत्त्व दें उन्होंने जो भी आपके लिए किया हैं उसे सराहे और उन्हें बताये के आप भी करते/करती हैं एक दूसरे की बेहद कदर और अगर ज़रूरत पड़े तो आप भी कर सकते/सकती हैं उनके लिए कॉम्प्रोमाइज़ेस. एक-दूसरे के काम को महत्व देना और उसकी अहमियत समझ उसमें अपनी साझेदारी दिखाना भी सफल शादी की कुंजी है, जो आपकी शादी को बना सकते हैं सफल.
सिर्फ जिम्मेदारियां निभाने से शादी सफल नहीं होती हैं, बल्कि एक-दूसरे को बाहर ले जाना, कुछ सरप्राइज पार्टी देना, उनके लिए सरप्राइज गिफ्ट प्लान करना इन सबसे कोई ऐसा काम करना जिससे आपके साथी को खुशी हो, और ऐसा करके भी शादी को सफल बनाया जा सकता है, जिससे आप अपनी शादी को सफल बना सकते हैं.
करे सम्मान एक दूसरे का एक दूसरे का सम्मान करना भी बेहद ज़रूरी हैं इसीलिए गलती से भी कभी अपने पार्टनर की बेज़्ज़ती किसी तीसरे के सामने कतई ना करे अगर किसी बात को ले कर मतभेद हैं तो उसे किसी तीसरे के सामने ज़ाहिर ना करे बल्कि आपस में अकेले में समझाए.
शादी की सफलता का श्रेय दोस्ताना व्यवहार को भी जाता है, आपको अपने साथी के साथ दोस्ताना व्यवहार करना चाहिए , तभी आपका साथी अपने मन की बात बेझिझक आपसे कर पाएगा इसीलिए यह ज़रूरी हैं की आप अपास में दोस्ती का रिश्ता कायम करे, एक सर्वे के अनुसार जो बेस्टफ़्रेंड्स आपस में शादी करते हैं उनकी शादी सफल होती हैं.
शारीरिक सुख रिश्ते में गहराई लाता है, लेकिन यह जरूरी नहीं कि आप हर समय शारीरिक सुख के बारे में ही सोचते रहें, कई बार शारीरिक सुख से ज्यादा इमोशनल अटैचमेंट भी जरूरी हो जाता है. जिससे आपके पार्टनर को ज़्यादा सेफ और अच्छा महसूस होता हैं. पति-पत्नी को चाहिए कि वे एक-दूसरे की जरूरतों और उनके अहसास को महसूस कर उसे पूरा करने की कोशिश करें. जिससे आपदोनों एक दूसरे से सटिस्फायड रहेंगे और आपकी शादीशुदा ज़िन्दगि खुशहाल रहेगी.
every married couple wants their married life perfect and happy for that they are continuously doing hardship for that here are some keys of happy marriage
web-title: these are the keys of happy married life
keywords: happy, married, life, keys
Leave a Comment