ब्लैकहैड्स एक ऐसी समस्या है जो सभी के चेहरे पर कभी न कभी होती है महिलाए हमेशा इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए चिंतत रहती है और तरह तरह के उपाय अपनाती है त्वचा के चिन्दो में तेल और मिटटी जमा हो जाते जाने से ब्लैकहैड्स हो जाते है ब्लैकहैड्स की वजह से डेड स्किन की प्रॉब्लम हो जाती है. जिससे चेहरा बेजान सा देखने लगता है. इसका इलाज हम घर बैठे आसानी से कर सकते है. वे भी अपने घर के ही किचन में उपयोग की जाने वाली चीज़ों से
ब्लैकहैड्स क्यों होते है
प्रदूषण की वजह से
ऑयली स्किन की वजह से
रोम छिदों में मिटटी या बेक्टिरिया जमा हो जाने से
त्वचा की सफाई न करने से
ज़्यादा मात्रा में कॉसमेटिक का प्रयोग करने से
ब्लैकहैड्स हटाने के उपाय
ग्रीन टी : ग्रीन टिया हेल्थ के साथ स्किन केयर के लिए भी उपयोगी है 1 चम्मच ग्रीन टिया की पत्तियों को पानी में पीसकर पेस्ट बना ले और चेहरे पर ब्लैक हैड्स वाली जगह पर लगाए और हलके हलके मालिश करें ये नेचुरल स्क्रब की तरह काम करेगा और त्वचा के रोम छिदों से तेल बहार निकलेगा नाक के दोनों तरफ ले को 5 मिनट तक लगाने से ब्लैकहैड्स साफ़ हो जाएंगे।
बैकिंग सोडा : पानी में थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिलाकर एक पेस्ट बना ले चेहरे पर ब्लैक हैड्स वाली जगह पर २० से २५ मिनट के लिए लगे और उसके बाद गुनगुने पानी से धो दे. आपको ब्लैकहैड्स से छुटकारा मिलेगा
अंडा और शहद : अंडे से उसकी पिली भाग को निकल ले बचे हुए सफ़ेद भाग को २ चम्मच शाद मिलकर पेस्ट तैयार कर ले पेस्ट को आधे घण्टे तक ब्लैकहैड्स वाले स्थान पर लगाकर छोड़ दे पेस्ट सूचने के बाद गुनगुने पानी से धो ले इससे आपको ब्लैकहैड्स से छुटकारा मिलेगा
अगर आप ऊपर दिए टिप्स को अपनाएगी तो दो तीन दिन में फर्क मालूम हो जाएगा बस आप इन नुस्खों को अपने और स्किन को हमेशा साफ रखें
Leave a Comment