आजकल लोगों में सफेद बालों की समस्या ट्रेंड में है जिसे देखो वो अपने सफ़ेद बालो के चलते परेशान रहता हैं कोई कलर कर के काम चलाता हैं तो कोई मेहँदी से लेकिन इसके चक्कर में सफ़ेद बालो की समस्या तो सिर्फ कुछ ही दिन के लिए दूर होती हिं लेकिन साथ ही बाल झड़ने की और गंजेपन की समस्या गले पड़ जाती है.
इस भागदौड़ भरी जिंदगी और बिगड़े लाइफस्टाइल के चलते उम्र से पहले बालों का सफेद होना और बालों का टूटना एक आम समस्या बन गई है, वर्तमान समय में करीब 70 फीसदी लोग उम्र से पहले सफेद बालों की समस्या से परेशान है.
विशेषज्ञ के मुताबिक सफेद बालों के लिए आजकल तनाव के साथ-साथ लोगों का आहार भी बहुत बड़ा कारण हैं डॉक्टर्स ने बालों को सफेद होने से बचाने के लिए कुछ आहार बताए हैं आईये जानते है कौन से हैं वो आहार.
हरी पत्तेदार सब्जियां:
भागदौड़ भरी जिंदगी और हर चीज में मिलावट के चलते आजकल एक संतुलित और भरपूर डाइट ले पाना एक चुनौती हो गया है. कई लोग आॅफिस की भागमभाग के चलते नाशता करते ही नहीं है और दोपहर में बाहर का खाना खाते हैं जो की बहुत खराब होता है.
ये चीजें सफेद बालों के साथ-साथ हमें और भी कई तरह से नुकसान पहुंचाती हैं. सफेद बालों से बचने का सबसे अच्छा और सरल तरीका है हरी सब्जियों का सेवन, हरी सब्जियों में विटामिन बी-6, विटामिन बी-12 और अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं. जो लाल रक्त कोशिकाओं का निर्माण करते हैं और बालों को सफेद होने से रोकते हैं.
मछली का सेवन
मछली ओमेगा-3 फैटी एसिड का सबसे अच्छा स्त्रोत है जो हमारे बालो के लिए बहुत अच्छा जाना जाता हैं मछली अपने आप में ही एक संपूर्ण डाइट के समान है. जो लोग मछली का सेवन करते हैं उन्हें आसानी से कोई बीमारी नहीं छूती है और यह हमारी स्किन और बालो के लिए भी अच्छा है.
बालों को सफेद होने से बचाने के लिए समुद्री मछलियों को सेवन करना चाहिए. समुद्री मछली जैसे- सालमन में सेलेनियम होता है, यह गुण बालों को सफेद करने वाले हार्मोन को रोकता है और जिन लोगों को सफेद बालों की समस्या है उन्हें सप्ताह में 1 बार मछली का सेवन जरूर करना चाहिए.
अखरोट और बादाम
सफेद बालों की समस्या से घिरे लोगों के लिए अखरोट और बादाम का सेवन किसी वरदान से कम नहीं है इसीलिए रोजाना सुबह भीगे हुए 4 बादामों का सेवन करने से सफेद बालों की समस्या पर अंकुश लगता है.
इसके अलावा बादाम के तेल से मालिश करने से भी काफी आराम मिलता है. बादाम में भरपूर मात्रा में कॉपर और विटामिन-ई पाया जाता है, जो बालों को पोषण देता ह और आपके बालो को काला करता हैं.
आंवला
आंवला ना सिर्फ आंखों के लिए बल्कि बालों के लिए भी रामबाण उपाय है यह तो सभी जानते हैं जिन लोगों को सफेद बाल, बालों का टूटना और रफ होना जैसी समस्याएं होती हैं उनके लिए आंवले का सेवन बहुत फायदेमंद है.
आंवला बालों के लिए एक तरह से टॉनिक का काम करता है, रोजाना सुबह एक आंवला आपके बालों और पूरे शरीर की सेहत को ठीक रखता है और आपको सफ़ेद बालो से छुटकारा दिलाता हैं.
These super foods will turn your hair white to black, use should take these foods to make your hair black
web-title: These super foods turn your hair white to black
keywords: white hair, black hair, foods, super, remedies