प्रोस्टेट ग्रंथि क्या हैं:
प्रोस्टेट पुरुषों में पाई जाने वाली एक ग्रंथि है, जो वास्तव में कई छोटी ग्रंथियों से मिलकर बनी होती है, यह ग्रंथि पेशाब के रास्ते को घेर कर रखती है और उम्र बढ़ने के साथ प्रोस्टेट ग्रंथि के ऊतकों में गैर-नुकसानदेह ग्रंथिकाएं विकसित हो जाती है, इसी प्रकार प्रोस्टेट सेल नए प्रकार की कोशिकाओं सेल में अनियंत्रित तरीके से बदलने से प्रोस्टेट कैंसर होता है. प्रोस्टेट कैंसर भी अन्य कैंसर की तरह जानलेवा होता हैं.
प्रोस्टेट कैंसर से बचने के लिए ब्रिटेन के वैज्ञानिको की पहल:
ब्रिटेन में कुछ सर्जनों ने प्रॉस्टेट कैंसर के शुरुआती स्टेज में इलाज का एक नया परिवर्तन लाने वाला तरीक़ा खोजा है.
इसमें लेज़र और समुद्र में पाए जाने वाले बैक्टीरिया से बनी दवा का इस्तेमाल होता है .
कहा जा रहा है कि इस इलाज से ट्यूमर तो खत्म होंगे ही साथ ही ऐसी सर्जरी से होने वाले गंभीर साइड इफेक्ट भी नहीं होगे.
इस कैंसर से बचा जा सकेगा:
इस प्रकार इस भयानक बिमारी से बचा जा सकेगा, अगर वैज्ञानिक पूरी तरह से सफल हो सकते हैं तो उन लोगो के लिए यह बड़ी खुशखबरी होगी जो इस रोग से जूझ रहे हैं.
सौजन्य से:
बीबीसी न्यूज़
here we are giving you breaking news that treatment of prostet cancer can be possible now.
web-title: treatment of prostate cancer can be possible now
keywords: what is prostet cancer, treatment, research, revolution