Loading...
Loading...
X

आईये जाने पिगमेंटेशन रिमूव करने का बेस्ट ट्रीटमनेट और इसके प्रकार

आईये जाने पिगमेंटेशन रिमूव करने का बेस्ट ट्रीटमनेट और इसके प्रकार

बेदाग खूबसूरत त्‍वचा कौन नहीं चाहता है हर व्यक्ति की चाहत होती है उसका रूप सदा दमकता रहे लेकिन हर बार ऐसा नहीं हो पाता है आजकल की लाइफस्टाइल के कारण लोगो को त्‍वचा संबंधी समस्‍यायें होती रहती हैं. इसी तरह से पिगमेंटेशन भी एक ऐसी ही समस्‍या है.

पिगमेंटेशन भी दो प्रकार का होता है हायपोपिगमेंटेशन और हायपरपिगमेंटेशन. हायपोपिगमेंटेशन में स्किन पर पड़ने वाले धब्‍बों का रंग स्किन के सामान्‍य रंग से हल्‍का हो जाता है. वहीं हायपरपिगमेंटेशन में धब्‍बों का रंग आसपास की स्किन से गहरा हो जाता है.

क्‍यों होता है पिगमेंटेशन:

पिगमेंटेशन/हायपरपिगमेंटेशन स्किन की एक कॉमन प्रॉब्लम है. इस स्किन डिजीज में स्किन का कुछ हिस्‍सा सामान्‍य से गहरा रंग का हो जाता है और इसके अलावा कई बार त्‍वचा पर धब्‍बे भी पड़ जाते हैं.

आमतौर पर यह समस्‍या कोई हान‍ि नहीं पहुंचाती है पिगमेंटेशन की सबसे बड़ी वजह त्‍वचा में मेलानिन का स्‍तर बढ़ना होती है जो की ज़्यादतर धुप में रहे के कारण होता है. पूरी दुनिया के लोगों को त्‍वचा संबंधी इस समस्‍या का सामना करना पड़ता है.

कितने प्रकार का होता है पिगमेंटेशन:

पिगमेंटेशन कई प्रकार के होते है जो की इस तरह से है:

मेलेसमा:

मेलेसमा भी एक स्किन डिसऑर्डर मेलेसमा की यह समस्‍या अधिकतर एडल्ट्समें देखने को मिलती है. इसमें चेहरे पर भूरे रंग के धब्‍बे उभर आते हैं.

चेहरे के दोनों ओर इस तरह के निशान आ जाते हैं. चेहरे के जिस हिस्‍से पर मेलेसमा के निशान सबसे अधिक नजर आते हैं, उनमें गाल, नाक, माथा और ऊपरी होंठ शामिल होता है ये इन जगहों में ज़्यादातर पाए जाते हैं.

यह समस्‍या महिलाओं में अधिक कॉमन है इस स्किन डिसऑर्डर से पीड़ि‍त होने वाले लोगों में पुरुषों की संख्‍या केवल दस फीसदी ही होती है.

जो महिलाये गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन करती है उन्हें ये समस्‍या सबसे अधिक देखी जाती है. ऐसी महिलाये अधिक देर धुप में वक्‍त बितायें तो उनकी समस्‍या बढ़ जाती है. गर्मियों के दिनों में यह समस्‍या काफी अधिक होती है, और बहुत बढ़ जाती हैं.

पुल्टिस:

ये भी एक प्रकार का पिगमेंटेशन है. कुछ प्रेग्नेंट महिलाओकी त्‍वचा में मेलानिन का प्रोडक्शन काफी अधिक होने लगता है. इस स्थिति को च्‍लोसमा या पुल्टिस कहा जाता है.

कुछ लोग इसे ‘माक्‍स ऑफ प्रेग्‍नेंसी’ भी कहते हैं. यह निशान आमतौर पर महिलाओं के चेहरे और उनके पेट के आसपास नजर आते हैं, यह निशान काफी बड़े एरिया में फैल सकते हैं और सनलाइट में अधिक वक्‍त बिताने से यह समस्‍या बढ़ सकती है.

सन डैमेज डार्क स्पॉट्स:

ढलती उम्र के निशानों को कई बार ‘लिवर स्‍पॉट’ भी कहा जाता है और यह भी पिगमेंटेशन का ही एक प्रकार है. सन की हानिकारक अल्‍ट्रा वायलेट किरणों से स्किन को काफी नुकसान होता है और इस समस्‍या का सबसे बड़ा कारण धुप में अधिक वक्‍त बिताना भी होता है.

छोटे लेकिन गहरे डार्क स्पॉट्स इस प्रॉब्लम का सबसे आम लक्षण होते हैं. ये निशान आमतौर पर हाथों और चेहरों पर नजर आते हैं. लेकिन, शरीर का कोई भी हिस्‍सा जो काफी देर तक सूर्य की किरणों के संपर्क में रहता है वहां ऐसी समस्‍या हो सकती है.

रिंकल्स:

यह भी एक प्रकार की स्किन डिजीज है इसमें स्किन पर कुछ निशान पड़ जाते हैं. त्‍वचा की इस समस्‍या को हेरिडिटी भी माना जाता है. अधिकतर लोगो की नजर में यह खूबसूरती पर छाए बादल ही हैं, जिनसे जल्‍द से जल्‍द निजात पायी जानी चाहिए.

Pigmentation Removal In Delhi:

लेज़र ट्रीटमेंट द्वारा पिगमेंटेशन को हमेशा के लिए आसानी से रिमूव किया जाता है पिगमेंटेशन अगर सन एक्सपोज़र के कारण हुआ हैं तो इसके लिए सबसे इफेक्टिव लेज़र होता हैं. ट्रीटमेंट पूरा हो जाने के बाद स्किन कुछ समय के लिए डार्क हो सकती हैं लेकिन इसके बाद आपको एक क्लियर और ग्लोइंग स्किन मिलेगी.

इस ट्रीटमेंट में लेज़र बीम्स ट्रीटेड एरिया पर डायरेक्ट अटैक करती है और पिगमेंटेशन को पूरी तरह से रिमूव करती है एक बार यह ट्रीटमेंट हो जाने के बाद और आगे अपनी स्किन का ख्याल रखने के बाद पिगमेंटेशन फिर नहीं होगा.

ट्रीटमेंट कम्पलीट होने के बाद स्किन थोड़ी से रेड और ड्राई हो जाती है जो की थोड़ी देर बाद अपने आप ही सही भी हो जाती है. 1 से 3 सेशंस में ही पिग्मेंटेशन पूरी तरह से रिमूव हो जाता है.

अगर आप पिगमेंटेशन रिमूवल हमारी क्लिनिक में करवाते है तो रिजल्ट्स बिलकुल परमानेंट होते है क्योंकि लेज़र एक क्विक और इफेक्टिव प्रोसीजर है.

ट्रीटमेंट के बाद डर्मेटोलॉजिस्ट आपको डायरेक्ट सन के नीचे ना आने की सलाह देगा इसके अलावा अगर आप बहार निकल रहे है तो हाई एसपीएफ की सनस्क्रीन का उपयोग ज़रूर करे, और अपने फेस को कवर कर के रखे.

इस ट्रीटमेन्ट में कितना खर्चा आता है:

लेजर पिगमेंटेशन रिमूवल की कीमत कई बातो पर डिपेंड करती है जैसे की आप किस प्रकार की क्लिनिक से ट्रीटमेंट ले रहे है और कौन सा ट्रीटमेन्ट ले रहे है इसके अलावा कितने सेशन लगेंगे पूरी तरह से पिगमेंटेशन को रिमूव करने के लिए पूरे ट्रीटमेंट की कॉस्ट इस बात पर निर्भर करती हैं .

पिग्मेंटेशन रिमूवल के लिए Ideal candidate कौन है:

दिल्ली में पिग्मेंटेशन रिमूवल करने के लिए 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र का होना ज़रूरी है इसके अलावा टेम्पररी एक्ने और फ्रेकेलस और पिगमेंटेशन से पीड़ित व्यक्ति इस ट्रीटमेंट के आइडियल हो सकता है.

अगर आपकी कोई मेडिकल हिस्ट्री यही या आप किसी रोग से पीड़ित तो नहीं है तो अपने डर्मेटोलॉजिस्ट को इस बारे में ज़रूरी बताये ताकि किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े.

Adorable clinic, Pigmentation Removal, Melesma Removal और Freckles Removal आदि स्किन डिसऑर्डर का ट्रीटमेंट बेहतरीन रूप से करने में सफल है, अगर आप पिगमेंटेशन रिमूवल या कोई स्किन डिसऑर्डर से पीड़ित है तो आपको हमारी क्लिनिक द्वारा अफोर्डेबल प्राइस मे आपको एक अछ्छा ट्रीट्मन्ट दिया जाएगा अपना अपॉइंटमेंट शेडूल करने के लिए हमे आप इस नंबर पर कॉल करे 097111 50928.

Web-Title: Types of Pigmentation and how to remove it permanently

Keywords: Pigmentation, pigmentation removal, melasma removal, freckle removal, dark spot removal, pigmentation removal in Delhi

Related Post
Leave a Comment
Loading...