आजकल की बिजी लाइफ में बच्चो का पालन पोषण करना बहुत ज़्यादा मुश्किल हो गया हैं. आजकल बहुत घरो में माता पिता दोनों ही जॉब करते हैं जिसके कारण उनके पालन पोषण में बहुत परेशानी होती हैं. अपना टाइम बचाने के लिए लोग डायपर्स का इस्तेमाल करते हैं. इसके बिना तो आजकल बच्चो का लालन पालन होता ही नहीं है.
डायपर्स उपयोग करना बहुत आसान होता हैं, और यह हर जगह आसानी से मिल जाते हैं. बच्चे भी इसके आदि होते जा रहे हैं. डायपर्स को एक बार उपयोग करने के बाद उन्हें फेक दिया जाता हैं, लेकिन ये बहुत ही महँगा प्रोडक्ट होता हैं. और इसके कई तरह के नुक्सान भी होते हैं. जो कई तरह से नुकसानदेह होता हैं.
डायपर्स से होने वाले नुक्सान:
वैसे डायपर्स उपयोग करना बहुत ही आसान होता हैं, लेकिन इसके कई प्रकार के नुक्सान भी होते हैं.
डायपर्स उपयोग करने से बच्चो के अंग नहीं विकसित होते हैं या पूरी तरह से विकसित नहीं हो पाते हैं.
बच्चो के फेफड़ो में इन्फेक्शन का एक बहुत बड़ा कारण लगातार डायपर्स को उपयोग करना होता हैं.
बच्चो को लगातार डायपर्स पहनाने से उनका विकास रुक जाता हैं
जो आगे चल कर उन बच्चो के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता हैं
अगर डायपर्स को सही समाय पर चेंज ना किया जाए या उनके मॉल मूत्र को साफ़ ना किया जाए तो उनके जर्म्स पैदा हो जाते हैं. जो उनके शरीर में वापस चले जाते हैं जससे उनको दस्त वा उलटी की शिकायत हो जाती हैं.
जर्म्स द्वारा आपकी किडनी को इन्फेक्ट करने से आपके बच्चे के लोए जीवन भर का खतरा हो जाता हैं.
लड़को में खासकर डायपर्स का उपयोग करना खतरनाक होता हैं क्यों की उनके अंदरूनी अंग में हवा नहीं लगती हैं जिसके कारण उनके अंदरूनी अंग विकसित नहीं हो पाते जो आगे चल कर कभी-कभी नामर्दी का शिकार हो जाते हैं.
डायपर्स महँगे होते हैं, जिनसे बहुत ज़्यादा रुपया भी बर्बाद हो जाते हैं.
गीले डायपर को अधिक देर तक पहनाए रखने से फंगल इन्फेक्शन भी हो सकता है. इस संक्रमण के अधिक दिनों तक रहता हैं . रेगुलर टेल्कम पाउडर से ऐसे संक्रमण पर कोई फायदा नहीं होता. डायपर पाउडर, जो अलग होता है, उस में कौर्न स्टार्च होता है. उस की सोखने की क्षमता अधिक होती है. अगर डायपर पहनाने से पहले इस पाउडर को बुरक दिया जाए तो त्वचा सूखी और नरम रहती है. एंटीफंगल पाउडर भी आप लगा सकती हैं. इस से फंगल इन्फेक्शन कम हो सकता है.
डायपर्स पहनाते समय इन सावधानियों को रखे ध्यान में:
- वही डायपर्स चुनें, जो पतले और नरम हों, जिन्हें पहनने में बच्चे को आराम मिले.
- अगर बच्चे को लूज मोशन हों तो डायपर्स न पहनाएं, क्योंकि लूज मोशन में उस के मल में अधिक मात्रा में ऐसिड होता है. ऐसे में फंगल इन्फेक्शन हो जाता है.
- समय पर चेक करते रहना चाहिए के कही डायपर्स फुल तो नहीं हो गया हैं.
- डायपर्स का उपयोग करने से पहले टेलकॉम पाउडर का इस्तेमाल ज़रूर करे.
- रशेस क्रीम का भी इस्तेमाल करना चाहिए.
- ताकि बच्चे को रशेस से बचा सके.
Your child is growing with diapers, they are use to of diapers. There are many side effects of using diapers for your child. So be careful when you are using it and have these precaution for your child health.
Web-Title: using diapers so much for your children is not good.
Keywords: diapers, babies, disadvantages, precaution.