किसी भी दुर्घटनाग्रस्त घायल या बिमार व्यक्ति को अस्पताल तक पहुँचाने से पहले उसकी जान बचाने के लिए किया गया उपचार, प्राथमिक उपचार कहलाता हैं. उस आपातकाल में पड़े हुए व्यक्ति की जान बचाने के लिए हम आस-पास के किसी भी प्रकार के वस्तु का उपयोग कर सकते हैं जिससे जल्द से जल्द उसको आराम मिल सके अस्पताल जाने के पहले.

अस्पताल जाने के पहले किया गया घर पर उपचार प्राथमिक उपचार कहलाता हैं, प्राथमिक उपचार निम्न परिस्तिथि में देना फायदेमंद होता हैं.
दम घुटना पानी में डूबने के कारण.

दम घुटना फ़ासी लगाने के कारण.

दम घुटना कोई बाहरी चीज़ हलक में जाने के कारण.

ह्रदय गति रुकना जब दिल का दौर पड़ा हो.

खून बहना बहुत ज़्यादा किसी चोट लगने के कारण.

Advertisement
Loading...

शारीर में जहर का फैलना या असर होना किसी विषैले जीव के काटने के कारण.

किसी कारणवश जल जाना.

हीट स्ट्रोक अत्यधिक गर्मी के कारण शारीर में पानी की कमी

बेहोश होने पर, किसी प्रकार की मोच आने पर, हड्डी टूटने पर आदि.

First aid kit
First aid kit

प्राथमिक उपचार के उद्देश्य:
सबसे पहला उद्देश्य प्राथमिक उपचार यह हैं की हमे मरीज़ की जान बचानी हैं.
बिगड़ी हालात को सम्हालने के लिए.
तबियत में सुधार देने के लिए.

क्या-क्या होना चाहिए फर्स्ट ऐड किट में:
किसी प्रकार की बिमारी या आपातकालीन स्थिति से किसी मरीज़ को उबारने के लिये घर पर, एक फर्स्ट ऐड किट का होना आवश्यक है. ऐसे मे आप के पास फर्स्ट ऐड किट है तो आप उस दुर्घटना/बीमारी से तुरंत निजात पा सकते हैं.

वैसे तो फर्स्ट ऐड किट में बहुत सारा सामान रखा जा सकता हैं जो की रखने वाली की जानकारी पर डिपेंड करता हैं, लेकिन कुछ चीज़े हर हाल में एक फर्स्ट ऐड किट में होनी चाहिए जो इस प्रकार से हैं.

हर साईज़ के 4-5 बैंडेड होने चाहिए जो कुछ कटने पर काम आ सके.

रूई का एक पूरा पैकेट हों अति आवश्यक होता हैं.

एक छोटी कैची और एक मीडियम साइज की कैची होना ज़रूरी होता हैं.

प्लास्टिक या रबर के दस्ताने होना चाहिए.

एंटीसेप्टिक लोशन जैसे सवालों और डेटोल होना चाहिए.

सेफ्टी पिंस होना चाहिए.

थर्मामीटर बुखार होने पर अति आवश्यक होता हैं.

सर्जिकल टेप ड्रेससिंग के लिए और अन्य प्रकार की चोट के लिए.

एन्टीबॅक्टेरिया ऑइंटमेंट होना चाहिए.

ऑय-पैड होना चाहिए.

स्टेराइल आईवाश होना चाहिए.

डिहाइड्रेशन के लिए ग्लूकोस पाउडर, इलेक्ट्राल आदि होना भी आवश्यक हैं

सिरदर्द, बुखार, पेट दर्द, उल्टी, सर्दी–खाँसी, दर्द निवारक – कालपोल , एवमीन पेरासिटामोल , एस्पिरिन , क्रोसिन , जैसी सामान्य दवाईयाँ . इस किट में यह चीज़े होनी चाहिए.

What is the motive of first aid and what things are must for first aid kit, here we are giving you all the information about first aid and first aid kit

WEB-TITLE: what are the essential that must be in a first aid kit

KEYWORDS: first aid, essentials, kit, aim

Advertisement
Loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here