हमारी दौड़भाग वाली ज़िन्दगी और मिलावटी खान पान के चलते हमे कई प्रकार की बिमारियों का सामना करना पड़ता हैं, आजकल लोग आये दिन किसी ना किसी नयी बिमारी के कारण परेशान रहते हैं, इसी प्रकार हमारे खराब खानपान और दिनचर्या के कारण सबसे ज़्यादा असर हमारी किडनी पर पड़ रहा हैं.

जिसके कारण किडनी के मरीज़ों की तादाद लगातार बढ़ रही हैं, किडनी फेलियर के मामले भी दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं जिसके कारण कई लोगो को डायलिसिस का सहारा लेकर ज़िन्दगी गुज़ारनी पड़ रही हैं तो कुछ लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा हैं.

क्यों होती हैं किडनी फेल:

किडनी का फेल होना , इस स्थिति में किडनी ब्लड से मेटाबोलिक अपशिष्ट को खत्म करने या फिल्टर में असमर्थ हो जाती हैं , किडनी फेलियर तब होता है जब आपकी किडनी फंगक्शनिंग बंद कर देती है. अगर आपकी किडनी फेल हो जाती है, तब आपके ब्लड में अपशिष्ट का लेवल खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है..
जिसके लिए मरीज़ों को डायलिसिस या फिर किडनी ट्रांसप्लांट का सहारा लेना पड़ता हैं.

किडनी फेल आपके स्वास्थ्य के खराब होने के कारण होती हैं . जिसके कारण अगर सही समय पर सही इलाज नहीं मिलता हैं तो मरीज़ की जान भी जा सकती हैं.

किडनी फेल होने के कारण:

आईये जानते हैं किडनी किन कारणों से फेल होती हैं, किडनी फेल होने के निम्न कारण इस प्रकार से दिए गए हैं.

chronic_kidney_disease5

Advertisement
Loading...

हाई ब्लड प्रेशर:

हाई ब्लड प्रेशर की बिमारी जिन मरीज़ों को होती हैं, उनकी किडनी के फेल होने के चांसेज़ ज़्यादा होते हैं. इस तरह हाई ब्लड प्रेशर के कारण मरीज़ों को दिल के दौरे की भी आशंका ज़्यादा होती हैं.

हाई ब्लड कोलेस्ट्रॉल :

कोलेस्ट्रॉल शरीर में विटामिन डी, हार्मोन्स और पित्त का निर्माण करता है, जो शरीर के अंदर पाए जाने वाले वसा को पचाने में मदद करता है, शरीर में कोलेस्ट्रॉल भोजन में मांसाहारी आहार के माध्यम से भी पहुंचता है यानी अंडे, मांस, मछली और डेयरी उत्पाद इसके प्रमुख स्रोत हैं, अनाज, फल और सब्जियों में कोलेस्ट्रॉल नहीं पाया जाता, लेकिन रक्त में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से किडनी फेलियर की चांसेज़ बढ़ जाते हैं.

ग्लोमेरुलोनेफरिटिस:

किडनी का हमारे शरीर में मुख्या कार्य ब्लड को फ़िल्टर करना होता हैं और गंदगी को शरीर से बाहर निकालना होता हैं, जब किडनी की फ़िल्टरिंग यूनिट में सूजन आ जाती हैं, तो किडनी फेल होने आसार बढ़ जाते हैं जिसके कारण आपकी किडनी फेल हो सकती हैं.

पॉलीसिस्टिक किडनी रोग:

यह भी एक प्रकार का किडनी रोग हैं जिसमे किडनी में अल्सर हो जाता हैं, जिसके कारण ब्लड फ़िल्टरिंग में प्रॉब्लम आने लगती हैं और किडनी फेल होने की संभावना बढ़ जाती हैं. गंभीर स्तिथि में किडनी फेल भी हो जाती हैं.

मेडिसिन का इस्तेमाल:

लंबे समय तक किसी भी मेडिसिन का लगातार इस्तेमाल करने के कारण किडनी फेल होने का खतरा बढ़ जाता हैं , लिथियम और नन स्टेरियोडल एंटी इंफ्लेमेटरी ड्रग्स इस प्रकार के ड्रग्स किडनी को फेल करने के कराक बन जाते हैं.

स्मोकिंग भी हैं एक वजह:

धूम्रपान करना सेहत के लिए कितना हानिकारक हैं यह तो सभी को पता हैं इसके साथ ही यह दिल के लिए भी सही नहीं उसी प्रकार किडनी फेल होने का कारण भी धूम्रपान को बताया गया हैं.

मोटापा:

मोटापा भी आजकल एक बिमारी की तरह उभर कर सामने आ रहे हैं जिसके चलते किडनी फेलहोने का खतरा भी दुबले लोगो से कई गुना बढ़ जाता हैं.

एज फैक्टर:

वैसे तो किडनी किसी भी उम्र में फेल हो सकती हैं, लेकिन यह भी सच हैं की ६० साल के ऊपर के उम्र वाले लोगो में इसके होने की आशंका ज़ायदा होती हैं.

प्रोस्टेट ग्रंथि:

पौरुष ग्रंथि के बढ़ने के कारण, मूत्र के रास्ते में लंबे समय तक रुकावट हो जाती हैं जिसके कारण किडनी स्टोन और कई तरह के कैंसर होने का खतरा भी बढ़ जाता हैं और यही कारण किडनी फेलियर को भी बढ़ा देते हैं.

here are we are discussing about all the factors that make reason of kidney failure, read these causes and be aware avoid this causes and be healthy

web-title: what are the factors that fails the kidney

keywords: kidney failure, disease, causes, treatment

Advertisement
Loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here