बच्चे हों या यंग आदमी या फिर कोई बुगुर्ग दुर्गटना कभी भी किसी भी समय किसी के साथ भी हो सकती हैं हालांकि यह एक बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बात होती हैं लेकिन अगर आप किसी को दुर्घटनाग्रस्त देखे या रस्ते में किसी एक एक्सीडेंट हो या किसी को किसी प्रकार का दौरा आये या किसी को किसी प्रकार की चोट लग जाए उस टाइम यह जानना ज़रूरी नहीं हैं की कब, क्यों या कैसे हुआ सबसे पहले उस व्यक्ति का प्राथमिक उपचार करना आवश्यक होता हैं.

प्राथमिक उपचार के बारे में हमने बचपन से लेकर अब तक पढ़ रखा होता हैं लेकिन कितने लोग हैं जो इसका इस्तेमाल सही ढंग से कर पाते हैं इसलये आज हम आपको बताएंगे के किस प्रकार से इस प्रकार की परिस्तिथि में आप बचा सकते हैं किसी की ज़िन्दगी उसे प्राथमिक उपचार दे कर.

प्राथमिक उपचार का पहला उद्देश्य यही हैं की पहले हमे मरीज़ की जान बचानी हैं उसके बात उसे अस्पताल ले कर जाना हैं. किसी दुर्घटना के समय अगर 15 मिनट के अंदर व्यक्ति को फर्स्ट ऐड दे दिया जाए तो उसकी जान बचने का अनुमान 80 प्रतिशत हो जाता हैं.

यदि आपके घर में किसी व्यक्ति का एक्सीडेंट हो जाए तो उस समय घबराये नहीं अन्यथा वह व्यक्ति और अधिक डर जाएगा, ऐसी स्थिति मे धैर्य से काम लें उसका मनोबल कायम रखें , उसे यह सांत्वना दे की वो ठीक हो जायेगा और फिर उसे प्राथमिक उपचार दें अपने फर्स्ट ऐड किट का इस्तेमाल कर के और फिर उसे अस्पताल ले जाए.

istock_000022982044xxxlarge

यह है प्राथमिक उपचार एक दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति के लिए:

अगर बह रहा हो खून:

Advertisement
Loading...

 जिस व्यक्ति का एक्सीडेंट हुआ हैं अगर शरीर के कटने फटने से कोई घाव हो गया हो और खून बह रहा हो तो उसे सबसे पहले रोकने की कोशिश करे, ध्यान रखे किन आपके हाथ अच्छे से साफ हों फिर घाव के मुंह को अच्छी तरह से दबा कर बन्द कर दें इससे खून निकलना बंद हो जाएगा.

चोट वाले स्थान को ऊँचा उठाकर रखें ताकि खून ज़्यादा ना बह सके किसी भी दवा को उस समय घाव पर न भरे उस समय किसी पत्ती का रस लगाने से मरीज़ को आराम मिलेगा या फिर गरम पानी एंटीसेप्टिक लोशन मिलाकर साफ रुई से घाव को साफ कर दें एंटीसेप्टिक क्रीम लगाकर हल्की पट्टी बांध दें ताकि उसका खून रुक जाए फिर डॉक्टर के पास ले जाए.

अगर हड्डी टूटी हो तो:
यदि हाथ की हड्डी की समस्या है तो एक तिकोनी पट्टी लेकर गले मे बांध दे थैली नुमा हिस्सा आगे लटक जाएगा उसमे हाथ को संभाल कर बैठा दे जिससे मरीज़ को आराम मिले उसके बाद डॉक्टर से परामर्श करे.

अगर पैर की हड्डी टूटी है तो सीधा पटरी नुमा लकड़ी का टुकड़ा लेकर किसी पट्टी की सहायता से बांध दे इस समय मरीज़ को बिलकुल भी चलने फिरने ना दें.

अगर लगी हो सर पर चोट:
तिकोनी पट्टी पानी मे भिगो कर स्कार्फ की तरह कस कर बांध दें ताकि खून ना बहे उसके बाद मरीज़ को अस्पताल ले जाए.

जलने पर यह करे:
यदि कोई जल गया हो तो तुरंत उसमे टूथपेस्ट लगा दें अगर टूथपेस्ट उस परिस्तिथि में ना हो तो ठंडा पानी डाल दे जब तक जलन कम ना हो जाए फिर डॉक्टर से परामर्श करे.

अगर देखे किसी को लपटो में घिरा हुआ:
यदि कोई व्यक्ति लपटों मे घिर गया हो तो तुरंत कंबल डालें और प्रभावित व्यक्ति को जमीन पर रोल करवा दे ऐसा करने पर आग बुझ जाएगी साफ चादर मे प्रभावित व्यक्ति को लपेट कर तुरंत हॉस्पिटल ले जाए.

These are the crucial things should do by anyone if someone see any kind of accident happens, these are the first aid to give that injured person

web-title: what are the first aid when you see any accident.

keywords: first aid, accident, cure, tips

Advertisement
Loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here