एलर्जी किसी भी व्यक्ति को किसी भी समय हो सकती हैं, एलर्जी के कारण व्यक्ति को कई प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ता हैं, एलर्जी से पीड़ित व्यक्ति को कोई भी काम करने में बहुत ज़्यादा दिक्कते होती हैं, जिसके कारण वो किसी भी प्रकार का काम करने में अपने आपको बहुत ज़्यादा असमर्थ महसूस करता हैं, जो की कही से भी किसी के लिए अच्छा नहीं होता हैं.
एलर्जी के कारण व्यक्ति को अपने आपको हर उस चीज़ से बचाना होता हैं जिससे उससे एलर्जी हुई होती हैं, एलर्जी से पीड़ित व्यक्ति को अपना बहुत ज़्यादा ध्यान रखना होता है
हमारा शरीर जब किसी पदार्थ को ले कर आसवेंदनशीलता दर्शाता हैं तो उसे एलर्जी बोला जाता हैं, एलर्जी कभी भी किसी भी चीज़ से हो सकती हैं, जैसे धूल, धूप, पानी, गर्द, ठंडा, गरम, कसी चीज़ की महक से आदि इस प्रकार एलर्जी किसी भी पदार्थ से हो सकती हैं.
एलर्जी होने के कारण:
एलर्जी किसी भी कारण से हो सकती हैं इसका कोई विशेष कारण नही होता हैं, जब आपको किसी पदार्थ से एलर्जी होती हैं तो उसके संपर्क में आने के कारण दिमाग उस पदार्थ को विरोधी के रूप में पेह्चाह्नता हैं जिसके कारण एक केमिकल का स्त्राव होता हैं जिसके कारण अल्ल्रज्ञ के विभिन्न प्रकार के लक्षण सामने आते हैं.
मौसम के अचानक बदलाव के कारण लोगो को एलर्जी हो जाती हैं.
फूलो में पाया जाने वाला परागकण से लोगो को एलर्जी हो जाती हैं.
गाड़ी के धुएँ, पेट्रोल वा डीज़ल की महक से कई लोगो को एलर्जी होती हैं.
किसी प्रकार के खाद्य पदार्थो से जैसे मछली, टमाटर, अंडा, हल्दी, लाल मिर्च आदि से भी एलर्जी हो जाती हैं.
कुछ लोगो में एलर्जी का कारण अस्थमा भी हो सकता हैं.
किसी प्रकार के धातु से एलर्जी होना जैसे सोना, अलुमिनियम, चांदी कोई आर्टिफिशल ज्वीलेरी आदि से भी एलर्जी को जाती है, महिलाओ में ज़्यादातर आर्टिफिशल ज्वीलेरी से एलर्जी हो जाती हैं.
किसी प्रकार की दवाओं से जैसे पेनिसिलिन, सैफ ड्रग्स, दर्दनाशक दवाये आदि.
एलर्जी के लक्षण:
हर व्यक्ति के अंदर अलग-अलग प्रकार के एलर्जी के लक्षण होते हैं. कुछ इस प्रकार से दिए गए हैं,
नाक में एलर्जी: नाक में ज़यादा कफ जमा हो जाना बार-बार छीके आना, खासी आना आदि.
त्वचा में एलर्जी: लाल चक्कते पड़ जाना, खुजली होना, दाने निकल आना आदि.
आँखों में एलर्जी: आँखों से बार-बार पानी आना, आँखों का लाल हो जाना, आँखों में खुजली होना.
आहार से एलर्जी: उलटी होना, पेट दर्द होना, दस्त होना आदि.
पूरे शरीर में एलर्जी: शरीर में खुजली होना, सूजन आजाना, चक्कते पड़ जाना, दाने निकल आना, सांस लेने में तकलीफ होना, बहुत ज़्यादा खासी वा ज़ुकाम होना आदि.
एलर्जी का उपचार:
एलर्जी का उपचार मुमकिन हैं , एलर्जिक को किस चीज़ से एलर्जी हैं पहले ये पता लागें के लिए उसका ब्लड टेस्ट करना चाहिए, फिर उसकी एलर्जी पता चलने के बाद उसका निवारण करना चाहिए.
एलर्जी से बचने का यही उपाय हैं की जिस चीज़ से आपको एलर्जी हैं उस चीज़ से दूरी बना कर रखे. एलर्जी से बचने के उपाय निम्न प्रकार दिए गए हैं.
अगर धूप से एलर्जी हैं तो धूप में न निकले.
अगर धूल धकड़ या किसी चीज़ की स्मेल से एलर्जी हैं तो उससे दूर रहने की कोशिश करे, जब भी बाहर निकले तो मुह में रुमाल या स्कार्फ़ बांध लें ताकि उससे बचा जा सके.
किसी फूल से एलर्जी हैं तो उसे सूंघने की कभी गलती ना करे बल्कि उससे दुरी बनाये रखे.
ठन्डे गरम से परहेज़ करे, अगर आप ए.सी में रहने के आदि हो तो , फ़ौरन गरम में ना आईओए वरना ठन्डे गरम का खतरा हो सकता हैं.
जब घर पर सफाई कर रहे हो तो मुह पर ढाता बांध कर सफाई करे.
किसी प्रकार की दवाओं से एलर्जी हैं तो डॉक्टर को पहले ही बता दें.
साफ़ सफाई का ध्यान रखे, घर साफ़ रखे वा अपने आस पास का वातावरण साफ़ रखे.
प्रदुषण से दूर रहे.
being allergic is not good for anyone many times it effects badly on our life that one can not do anything properly that why we are here to give you some tips that should me remember to cure it
web-title: what is allergy, what things ones should remember to cure allergy
keywords: allergy, types, causes, symptoms, cure