मां बनना किसी भी महिला के लिए इस दुनिया का सबसे खूबसूरत पल होता हैं जिसके बाद हर महिला सम्पूर्ण हो जाती हैं कहावत हैं की एक महिला तभी पूरी होती हैं जब वो माँ बनती हैं, वर्तमान में हर महिला जो गर्भवती होती हैं वो गर्भकाल के दौरान विशेषज्ञओ की नज़र में रहती हैं जिसके कारण ज्यादातर महिलाएं प्रसव के लिए सी-सेक्शन का सहारा अधिक ले रही हैं, जो की कई प्रकार से नुक्सानदेह होता हैं.
क्या होती हैं ब्रेडली तकनीक:
इस तकनीक को प्राकृतिक रूप से बच्चा पैदा करने की तकनीक कहा जाता हैं इसकी खोज रॉबर्ट ब्रैडली ने 1940 में की थी, इन्ही के नाम पर इस तकनीक का नाम रखा गया हैं इस तकनीक की प्रेरणा रॉबर्ट ब्रैडली , रोबर्ट ब्रेडली ने इस तकनीक को इजात तब किया जब उन्होंने पशुओ को देखा की वो किस प्रकार से बिना किसी दर्द निवारक गोलियां और किसी की सहायता के बगैर वो बच्चे को जन्म देते हैं.
इस प्रकार माँ को प्रकृतिक प्रसव के लिए तैयार करने की की ट्रेनिंग को ब्रेडली तकनीक कहा जाता हैं.
किस प्रकार दी जाती हैं इस प्रक्रिया की ट्रेनिंग:
यह तकनीक प्राकृतिक रूप से बच्चा पैदा करने की तकनीक होती हैं जैसा की हम पहले आपको बता चुके हैं.
इस प्रक्रिया का उद्देश्य प्रसव के दौरान कम से कम दवाओं का या बिलकुल ना के बराबर दवाओ का उपयोग ना करके किस प्रकार प्राकृतिक प्रसव किया जा सकता हैं .
इस ट्रेनिंग के दौरान यह बताया जाता हैं की किस प्रकार प्रसव के दौरान कम दवा के साथ-साथ तनाव को दूर कर के और इस दौरान होने वाले दर्द को कम करके प्राकृतिक प्रसव किया जा सकता हैं.
इस तकनीक में मां को प्राकृतिक प्रसव कराने की पूरी ट्रेनिंग दी जाती है, ताकि मां को किसी तरह की समस्या ना हो और उसके होने वाले बच्चा स्वस्थ पैदा हो सके.
प्रसव के दौरान हस्बैंड का होना ज़रूरी हैं क्योंकि वही इस मुश्किल में महिला को सहारा दे सकता है और उसके दर्द को समझ सकता है.
क्या हैं ब्रेडली तकनीक के फायदे:
इस तकनीक का सबसे बड़ा फायदा प्राकृतिक प्रसव का होना हैं क्योंकि प्राकृतिक प्रसव के दौरान भले ही दर्द होता हैं लेकिन यह दर्द कुछ ही देर के लिए होता हैं, और तो और इस तकनीक में माँ औए बच्चे दोनों ही स्वस्थ रहते हैं , इस ट्रेनिंग में पार्टनर को भी शामिल किया जाता है, जिससे उसे भी एक मां की भावनाओं का अहसास होता है. यह मां को प्राकृतिक प्रसव के लिए शारीरिक और मानसिक दोनों प्रकार से तयार करता हैं जिसके अनेक फायदे हैं.
इस प्रकार ब्रेडली तकनीक प्रसव का सबसे अच्छा तरीका हैं जिसका उपयोग आप चिकित्सक की सलाह से आप भी इस तकनीक का इस्तेमाल कर सकती हैं.
if you want natural child birth join this training and know about bradley method,natural, pregnancy, training, and its benefits
web-title: what is bradley method for natural child birth
keywords: bradley method,natural, pregnancy, training, benefits
Leave a Comment