जैस कि आप सभी जानते है आज कल का दौर फैशन का है और इस दौर में हर लड़की सुंदर व आकर्षक दिखना चाहती है चाहे वो छोटी हो या बड़ी और आप यह भी जानते होंगे कि महिलाओं को बेदाग व सुंदर त्वचा की चाहत हमेशा होती है, इसके लिए वो क्या कुछ करती हैं पर अनचाहे बाल आपकी इस ख्वाहिश के आड़े आ जाते हैं.
अब वह दौर आ गया हैं जब लड़कियाँ शादी के बाद अपने सौंदर्य के प्रति लापरवाह हो जाती थीं अब बदलते दौर के साथ युवा लड़कियों और महिलाओं की सोच में भी बदलाव आया है अब वे अपने स्वास्थ्य व सौंदर्य को लेकर पहले से ज्यादा गंभीर हो गई हैं और इसमें कोइ भी लापरवाही नही करती है खजास कर के सुंदरता के मामले में, अनचाहे बाल महिलाओं की एक आम समस्या है महिलाएं इन बालों को हटाने का उत्तम प्रयास करती हैं, लेकिन ये दोबारा आ जाते हैं.
अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए आपको ऐसे उपाय अपनाने चाहिए, जिससे आपकी त्वचा को भी कोई नुकसान न पहुंचे और आपकी खूबसूरती भी बरकरार रहे. सुंदर बनने में कोई बुराई नही और वैसे भी सुंदर दिखने का हर किसी को हक है.
कैसे हटाएँ अनचाहें बाल:
अधिक महिला अनचाहे बाल को हटाने के लिए
घरेलू पैक
वैक्स, वैक्सिंग
थ्रेडिंग और ट्वीजिंग
ब्लीचिंग
हेयर रिमूवर क्रीम,
शेविंग
इलैक्ट्रोलिसिस
आदि का इस्तिमाल करती है. लेकिन खास कर के इसी परेशानी से बचने के लिए अक्सर महिलाएँ वैक्स करती हैं.
वैक्स अनचाहे बालों को हटाने का एक बहुत ही लाभकारी और सबसे ज्यादा इस्तेमाल में आने वाला तरीका है शरीर के हर हिस्से, जहां पर भी अनचाहे बाल हों, वैक्सिंग के द्वारा उन्हें हटाया जा सकता है वैक्सिंग से अनचाहे बाल पूरी तरह साफ हो जाते हैं.
आज का ज़माना लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का है, और इस ज़माने में वैक्स की जगह ‘लेजर तकनीक’ आ गई है, इसे इस्तेमाल करने से आप लंबे समय तक सौंदर्यवान बने रह सकते हैं बिना कोई झन-झट के, इसे इस्तिमाल करने के बाद आप वैक्स को भूल जाएगी.
क्या होती है लेजर तकनीक:
‘लेजर तकनीक’ अनचाहे बालों को लेजर द्वारा स्थायी तौर पर हटाया जा सकता है यह बालों के रोम को नष्ट कर देता साथ चिकनी और बाल से मुक्त भी कर देता है इसमें लगभग सात से आठ सिटिंग्स लगती हैं लेजर की किरणों को बालों की जड़ पर केंद्रित किया जाता है, जिससे बाल नष्ट हो जाते हैं.
‘लेजर तकनीक’ का टार्गेट बालों की जड़ों में मौजूद ‘मेल्निन’ होता है मौजूद मेल्निन लेजर किरणों को सोख लेता है, जिससे बाल उगाने वाले हेयर सेल्स खत्म हो जाते है लेज़र से बाल हटाना कई लोगों की पसंदीदा बाल समाप्त करने के लिए रास्ता बन गया है, पुरुष और महिला दोनों ही इसका इस्तिमाल करते है.
लेजर बालों को हटाने के लाभ:
हम कई फायदे की वजह से है कि एक सौंदर्य उपचार सामना कर रहे हैं
पूरी तरह से और हमेशा के लिए बालों को हटा.
त्वचा नरम और चिकनी पत्तियां.
यह सभी उम्र के पुरुषों और महिलाओं के लिए आदर्श है.
यह सहज और स्वच्छ है.
यह शरीर पर कहीं भी लागू किया जा सकता है, चेहरे सहित.
its shameful when there are unwanted hair on your face if you want to remove it permanently use lazer technique and read and how it remove your unwanted facial hair
web-title: what is laser technique, and how it removes your unwanted facial hair
keywords: unwanted facial hair, remove, lazer, technique