यौन संक्रमण बिमारियां (एसटीडी) दूसरे लोगों के साथ यौन सम्बन्ध स्थापित करने के कारण होते हैं, अगर आप यौन सहयोगी का चुनाव बिना किसी सावधानी के कर रहे हैं तो यह आपको भी अपना शिकार बना सकती हैं.

यह बिमारी आजकल ज़ुकाम और फ्लू के बाद एसटीडी भी पूरे विश्व में फैली हुयी बीमारी है, और इससे सम्बंधित नए प्रकार की बीमारियों के मामले हर साल सामने आ रहे हैं , कोई भी किसी अन्य के साथ योनि, गुदा या मुख सेक्स कर रहा है तो उसे यौन संक्रमित बीमारी होने की आशंका है.

यहाँ हम आपको बताएंगे एक ऐसी एसटीडी बिमारी के बारे जिससे आप अभी तक रहे होंगे अनजान यूँ तो कई प्रकार की एसटीडी बीमारियां होती हैं लेकिन आज हम एक नयी प्रकार की एसटीडी बिमारी के बारे में बात कार्टनगे हैं जिसका नाम हैं, माइकोप्लाज्मा जेनेटीलियम (mg) यह भी एक प्रकार की एसटीडी बिमारी हैं, इसका बारे में विस्तारपूर्वक इस प्रकार दिया गया हैं.

il

क्या हैं माइकोप्लाज्मा जेनेटीलियम एसटीडी बिमारी :

इसके लिए शोधकर्ताओ ने एक परीक्षण किया, यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के शोधकर्ताओं ने 18 से 44 वर्ष की उम्र के बीच की उन 4507 पुरुषों और महिलाओं के मूत्र के नमूने की जांच की, इन्होंने ऐसे लोगो को चुना जो सिर्फ किसी एक पार्टनर के साथ सेक्सुअल रिलेशन रखते थे.

इन लोगों में से 48 महिलाओं और 24 पुरुषों में माइकोप्लाज्मा जेनेटीलियम संक्रमण देखा गया, वही उन्होंने उन लोगो के भी मूत्र के नमूने लिए जिन्होंने कभी सेक्स नहीं किया था तो उनमे ऐसा किसी भी प्रकार का संक्रमण नहीं पाया गया.

Advertisement
Loading...

तो फिर यह किस प्रकार फैलता हैं , ये जीवाणु संक्रमण जो मूत्र और जननांग आदि जगहों पर रहता है, यौन संपर्क के माध्यम से फैलता है. जिसके कारण लोग इस एसटीडी बिमारी के शिकार हो जाते हैं.

जाने इसके लक्षण:

शोध में पाया कि माइकोप्लाज्मा जेनेटीलियम से पीड़ित 94.4 प्रतिशत पुरुषों और 56.2 प्रतिशत महिलाओं को कोई भी लक्षण दिखाई नहीं दिये, लेकिन फिर भी इसकेकुछ लक्षण इस प्रकार से हैं.

महिलाओ में पेशाब करते वक़्त जलन होना.
सेक्स करने के बाद ब्लीडिंग होना.
वहीं पुरुषों में सबसे सामान्य लक्षण हैं,
पेशाब करते समय दर्द,
लिंग से चिपचिपा पदार्थ निकलना
पेट में दर्द, बुखार, गर्भाशय ग्रीवा, या सेक्स के दौरान रक्तस्राव या दर्द होता है.

इस बिमारी के गंभीर लक्षणों के कारण लोगो में गर्भासहय ग्रीवा में सूजन तथा श्रोणि में सूजन की बिमारी जैसी गंभीर बीमारियों से जोड़ कर देखा जाता है, जो की आपके सवास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक होता हैं.

क्या हैं इसका इलाज:

क्योंकि यह एक नए प्रकार की एसटीडी बिमारी हैं जिसका इलाज अभी सही से इजात नहीं हुआ हैं, जिस प्रकार और एसटीडी बिमारियों का इलाज संभव या सरल हैं इस प्रकार इसका इलाज अभी सही तरह से पता नहीं चला हैं लेकिन फिर भी अगर आपको इस बिमारी के लक्षण दिखाई दे तो आप एंटीबायोटिक अज़िथ्रोमाइसिन ‘एमजी’ के इलाज में प्रभावी है.

डॉक्टर्स बताए के लिए इस एसटीडी बिमारी से बचने के लिए सेक्स करते समय कंडोम का यूज़ करना आपके लिए लाभदायक होगा, यह एक बैक्टीरिया है, और कंडोम बैक्टीरिया के खिलाफ बहुत प्रभावी होते हैं, इस प्रकार आप इस बिमारी से बच सकते हैं.

know this new type of sexual transmitted disease called mycoplasma genitalium, its typical symptoms, and how you can prevent it

web-title: what is mycoplasma genitalium STD disease, symptoms, prevention

keywords: mycoplasma genitalium disease, symptoms, causes, prevention

Advertisement
Loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here