Loading...
Loading...
X

यह वो कारण जो कर रहा आपकी पत्नी को आपसे दूर, क्यों वो आपको कह रही हैं ना हर बार

शादी के शुरू के दिन तो काफी आनंदमय वा खुशनुमा गुज़रते हैं लेकिन जैसे-जैसे वक़्त गुज़रता जाता हैं तो महिलाओ के स्वभाव में कई प्रकार के बदलाव देखे जाते हैं, जिसके कारण वो अपने हस्बैंड से दूरी बनाने लगती हैं हस्बैंड वाइफ के बीच किसी प्रकार की अनबन या कोई मानसिक तनाव महिलाओ में कामेच्छा को कम कर देता हैं.

बहुत ज़्यादा लड़ाइयां या मानसिक रूप से तनाव ग्रस्त होना कामेच्छा के कम होने का एक बड़ा कारण होता हैं इसके चलते शादीशुदा ज़िन्दगी में कई प्रकार की परेशानियां आ जाती हैं.

जिसके कारण पहले तो लड़ाईयां होती हैं उसके बाद इसके कारण तलाक तक की नौबत आ जाती हैं, जो की बिलकुल भी अच्छी बात नहीं होती हैं एक पवित्र बंधन का इन कारणों से टूटना काफी दर्दनाक होता हैं जो कोई भी नहीं चाहता चाहे वो हस्बैंड हो या वाइफ लेकिन अगर आपकी वाइफ में कामेच्छा को लेकर कमी आ रही हैं तो जाने इसके पीछे क्या हैं वो वजाहे जो आपकी वाइफ कजो कर रहा हैं आपसे दूर.

महिलाओ में कामेच्छा कम होने की यह हैं कारण:

बहस या लड़ाई:
अगर आप दोनों के बीच बहुत ज़्यादा बहस वा लड़ाई हो रही हैं, या आपको छोटी-छोटी बातों पर बहुत ज़्यादा गुस्सा आ रहा हैं और आप उनपर गुस्सा निकालते हैं तो ऐसा ना करे अपने स्वभाव को थोड़ा बदलें औए लड़ाईयों को इग्नोर करे, और अच्छी बाते करे.

unhappy young couple in bedroom

जाने के क्या हैं उनकी परेशानी:
अगर वो आपको खुद को छूने से मना कर रही हैं तो इसे उनका दिमागी बीमार होना ना समझे डॉक्टर को दिखा सकते हैं यह अच्छा भी हैं लेकिन पहले आप उनसे जान्ने की कोशिश ज़रूर करे की उनके मन में क्या हैं या वो किस बात को लेकर परेशान हैं.

पति पत्नी के बीच में भावनात्मक दूरी आना:
यदि आपमें और आपकी पत्नी में भावनात्मक दूरी है तो भी उसमें ठंडापन हो जाता है, इसलिए, उसके नज़दीक जाकर एक अच्छा रिश्ता बनाए रखें और उसे भावनात्मक रूप से सपोर्ट देने की कोशिश करे, और उन्हें यह बताये की आप उनके साथ हैं और आपको हैं उनकी फ़िक्र.

उनका पालन पोषण भी एक वजह:
कुछ महिलाओं में, उनका पालन पोषण भी इसमें एहम भूमिका अदा करता है, यदि वे इस सोच के साथ बड़ी हुई हैं कि सेक्‍स करना गंदी बात है तो उनमें ठंडापन आता है, और उनके घर में इस टॉपिक को लेकर बात करना बहुत बुरा जाता हैं या वो इसे अच्छा नहीं समझती हैं तो उनमे ठंडापन आ जाता हैं.

Related Post

आपका खराब व्यवहार:
आपका खराब व्यवहार भी इसका बहुत बड़ा कारण हैं ,यदि आप ज्यादा ड्रिंक करते हैं या ड्रग्स लेते हैं या अपनी पत्नी से गलत व्यवहार करते हैं उन्हें मारते पीटते हैं तो भी वो आपसे प्यार नहीं करेगी, बल्कि वो आपसे दूर भागेंगी यदि आप एक हिंसक प्रवृति के इंसान हैं तो आपकी पत्नी में ठंडेपन के अवसर बढ़ जाएगा.

स्वास्थय कारण तो नहीं:
ड्राइनेस, प्राइवेट पार्ट में दर्द, पुराना रोग, अनिद्रा, मेडिकेशन, अन्य व्यसन, तंत्रिका तंत्र को कोई नुकसान और थकान के कारण भी ठंडापन आता है, ऐसे कारणों का पता लगाने के लिए उसे डॉक्टर के पास ले जाना एक बेहतर विकल्प हो सकता हैं.

अनचाहे गर्भ का डर:
बहुत सी महिलाओ को अनचाहे गर्भ का डर भी लगा रहता हैं, उन्हें खतरा होता हैं की वो कही माँ न बन जाए हो सकता हैं वो अभी इसके लिए तैयार ना हो, जिसके कारण वो आपसे दूर भागने का प्रयास करती हैं.

तनाव भी हैं एक बड़ा कारण:
किसी प्रकार का मानसिक तनाव जो वो आपसे नहीं बता पा रही हो, किसी चीज़ को ले कर उन्हें डर या चिंता हो यह भी ठंडेपन का कारण हो सकता हैं.

here we are discussing why wives are saying no to their husband here are some reason of saying it.

web-title: why woman saying no to make love with husband

keywords: sexual relations, not happy, reasons, tips

Related Post
Leave a Comment
Loading...