ज़ीका वायरस 

ज़ीका एक बहुत तेज़ी से फैलने वाला वायरस है , जो एक संक्रमित मादा मच्छर के काटने से मनुष्यो में फैलती है. दुनिया में मच्छरों की लगभाग 3,500 प्रजातियाँ है, लेकिन एडीस-एजिप्टी मच्छर की प्रजातियाँ ज़ीका वायरस फैलाने के लिए जानी जाती है.

ज़ीका वायरस मुख्य रूप से गर्भवती महिलाओ के लिए लिए खतरनाक है , इसके काटने से माइक्रोसेफैली (Microcephaly), न्यूरोलॉजिकल (Neurological) समस्याएं हो जाती हैं, जिससे शिशुओं के दिमाग का विकास पूरे तरह से नही हो पाता है और उसका सर छोटा रह जाता है.

कारण

दुनिया में मच्छरों की लगभाग 3,500 प्रजातियाँ है, लेकिन एडीस-एजिप्टी मच्छर की प्रजातियाँ ज़ीका वायरस फैलाने के लिए जानी जाती है.

 ज़ीका वायरस बहुत तेज़ी से दुनिया भर में फैल रहा है यह वायरस अब तक 24 देशो में फैल चुका है, सिर्फ वेनेजुएला में ही 4,700 इस खतरनाक वायरस का प्रकोप झेल रहे हैं. और 4,000 से अधिक नवजात इसके शिकार हुए है.

screenshot_6

ज़ीका वायरस के लक्षण

  • बुख़ार
  • सिर दर्द
  • उल्टी आना
  • आंखों के पीछे दर्द होना
  • मसल्स पेन
  • जॉइंट पेन
  • स्किन रैशेज

ज़ीका वायरस से बचाव के तरीके

ज़ीका वायरस से बचने का सबसे विशेष तरीका यह है की मछर से बचा जाए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक जीका वायरस के इन्फेक्शन को रोकने के लिए सबसे संभावित उपाय है मच्छरों की रोकथाम सबसे जरूरी है.

Advertisement
Loading...

अपने घर के आसपास मच्छरों को न पनपने दें। झाडियों और गंदगी को साफ रखें और गडढ़ों, कूलर, बाल्टी, गमले, छत, नाली में पानी न जमा होने दें ,मच्छरों से बचने के लिए अपने पूरे शरीर को ढक कर रखे ,हलके रंग के कपडे पहने और बच्चो पर विशेष सावधानी बरते.

Web-Title: Zika Virus and its precaution

Key-Words: Zika Virus, Cure, Mosquitoes, People, dangerous

Advertisement
Loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here